Blog

“समाज के नोबेल पुरस्कार” आयोजन हेतु सहयोग का आग्रह…

noble

“समाज के नोबेल पुरस्कार” आयोजन हेतु सहयोग का आग्रह
————————————–
अनुदान ,योगदान व सहयोग राशि देने की कर सकते हैं अभी से घोषणा
————————————-
संयुक्त खाता खुलने पर आप उसमें राशि कर सकेंगे सीधे हस्तांतरित –
————————————–
भोपाल। समाज की प्रतिभाओं को पहचानने ,उन्हें सम्मानित करने ,उन्हें समाज से जुड़ने जोड़ने के लिए उर्वर भूमि तैयार करने ,उनकी प्रतिभाओं का लाभ समाज को मिले यह सुनिश्चित करने तथा उनकी पृथक से पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से “समाज का नोबेल पुरस्कार” स्थापित किया जा रहा है। प्रारम्भ में इसे प्रारम्भ करने हेतु किसी व्यक्ति, संगठन, व्यवसायी संस्थान या किसी सरकार से अपेक्षा करने की बजाय “सुखवाड़ा” और शासकीय सेवक समूह द्वारा आगे आकर इसकी बागडोर संभालने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लिया है ताकि यह स्थापित किया जाकर प्रारम्भ किया जा सके।

चूँकि यह आयोजन राष्ट्रिय स्तर का होगा , साथ ही गरिमामय व भव्य भी होगा क्योंकि इससे हमारा स्वाभिमान और साख जुडी हुई है, अतः आगंतुकों ,अतिथियों के आवास और भोजन की व्यवस्था के साथ साथ आयोजन स्थल व उससे जुडी हुई तमाम व्यवस्थाओं पर व्यय होना स्वाभाविक है। यह व्यय किसी एक व्यक्ति ,संस्था ,संगठन या विभाग द्वारा वहां कर पाना संभव प्रतीत नहीं होता है ,अतः समाज स्तर से हर समाज सदस्य इस कार्य हेतु स्वेच्छा से अपना योगदान देना तय कर ले तो हमारा समाज भी आपके सहयोग से एक ऐतिहासिक काम करके आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को कुछ देने के गौरव से भर उठेगा।

आप अपने स्तर से इस आयोजन के सफल सञ्चालन हेतु जो भी अनुदान ,योगदान ,सहयोग देना चाहें उसकी घोषणा पूर्व में करके हमें सम्बल प्रदान कर सकते हैं और इस आयोजन हेतु संयुक्त खाता खुलने पर आप उसमें अपना योगदान सीधे हस्तांतरित कर सकते हैं।

आप अपना नाम ,पता व् मोबाइल न के साथ प्रदत्त सहयोग राशि की सूचना
पवार
शासकीय सेवक व्हाट्सअप,समूह एडमिन, बलवंत कड़वेकर के व्हाट्सप्प नं- 9424395953 , मोबाइल नम्बर ,8839383240 पर या सुखवाड़ा के व्हाट्सप्प मोबा न 9425392656 पर मैसेज /सूचना दे सकते हैं।

आशा है ,आप समाज के इस आयोजन में उदारता से अपना अधिकतम योगदान देकर इसे सफल बनाने में हरसंभव सहयोग करेंगे। सादर।

स्वैच्छिक सहयोग स्वघोषणा

1. श्री जयराम पवार( भादे)
लोको पायलट रेलवे जुन्नारदेव( छिन्दवाड़ा)

👉 घोषित राशि- 5000 रु
शैक्षणिक पुरुस्कार हेतु

2. श्री Dr Rajan K Bisen चिचगड़ ,तह. देवरी .जि. गोंदिया घोषित राशि- 5ooo रु

3- श्री नरेश गौतमजी
JE CPWD भोपाल घोषित राशि- 5111 रु

4- श्री अनिल, श्री सुनील,श्री विजय जी बोबडे. Pithampur परिवार कीं औंर से राशि- 5ooo रु

आपका “सुखवाड़ा ” और शासकीय सेवक समूह.

💐

Share it on

Leave a Comment

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king