द्वितीय राष्ट्रीय भर्तृहरि- विक्रम- भोज पुरस्कार हेतु छिंदवाड़ा तैयार
महिला ब्रिगेड संभालेंगी हर क्षेत्र में अपनी कमान
हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल के अधिकतम बच्चों को कार्यक्रम में लाने हेतु समाज दृढ़ संकल्पित
छिंदवाड़ा। आगामी 2 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय भर्तृहरि- विक्रम-भोज पुरस्कार को सफल बनाने हेतु बड़ी ही गर्मजोशी, उत्साह एवं उमंग के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित समाज सदस्यों द्वारा निम्नलिखित निर्णय लिये गये-
1. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पुरस्कार समिति द्वारा पुरस्कार से संबंधित समस्त व्यय वहन किये जाएंगे,
2. जिला पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा और नगर इकाई छिंदवाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन संबंधी अन्य व्यय वहन किए जायेंगे,
3. राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय प्रतिभाओं की बड़ी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम अनिवार्यतः सुबह 10:00 बजे प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जायेगा,
4.समाज की राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं से प्रेरित- प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाई स्कूल हाई सेकेंडरी के अधिकतम बच्चों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी,
5. समाज के व्यवसायी भाई-बहन अपने प्रतिष्ठान के विज्ञापन हेतु निर्धारित शुल्क रु 500/- देकर 2.5 × 5 आकार के फ्लेक्स बैनर लगा सकेंगे,
6. आयोजन के 1 दिन पूर्व अर्थात् 1फरवरी को बाहर से पधारने वाले अतिथियों और आगंतुकों के लिए चाय-नाश्ता , भोजन व आवास की व्यवस्था रहेगी,
7. आयोजन दिनांक 2 फरवरी 2020 को पधारे समस्त अतिथियों और आगंतुकों के लिए कार्यक्रम समाप्ति पर भोजन की व्यवस्था रहेगी
8. जिले की किसी भी क्षेत्र की कोई भी प्रतिभा सम्मानित होने वंचित न रहे इसे ध्यान में रखते हुए जिला संगठन छिंदवाड़ा द्वारा सीधे 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है यह बैठक राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार समिति भारत, जिला पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा, और नगर इकाई छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार समिति भारत
क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए- ONLINE REGISTRATION :Register Here