नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज के बगीचा में रोपित जोन क्रमांक 1 से 9 की बेलें का विस्तार एवं उनमें लगे पुष्पगुच्छों से पिरोयी गई तीन मालाएं( होशंगाबाद,बुधनी एवं इटारसी की नगर इकाई) जिन की कर्मरुपी महक के माली भाई संरक्षकगण श्रीमान एन0आर0 पवारजी,श्रीमान आर0एल0देशमुखजी, युवा जिलाध्क्ष भाई श्रीमान अजय डाहरेजी एवं बगीचा की सुरक्षाकवच जिसने मान मर्यादा में बान्धे रखा है माँ वाग्देवी वाहिनी समिति की अध्यक्षा श्रीमति सविताजी कालभोर के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक स्नेह सम्मेलन में उठती महक से 3:2:2019 का पूरा दिन महकता रहा एवं देश के कोने कोने से पधारे अतिथियों के मन को महकाते रहा ।इस सफल आयोजन हेतु उपरोक्त टीम के साथ साथ वे हरेक भाई एवं बहिनें जिनके द्वारा किये गये प्रयासोंसे कार्यक्रम शालिनतापूर्वक सुशोभित हुआ है ।उन्हे बहुत बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।सामुहिक कार्यकमों के करने की बातें तो सब कहते है लेकिन उसे सार्थक रुप देकर दिखाया आप लोगों ने जिससे तीनों इकाइयों के दो दिनों की बचत तथा आमंत्रित अतिथि भी लगभग वे ही रहते है तो दो दो दिन के समय की उनकी भी बचत । बगीचा के परिपक्व बागवानों से आशा करता हूँ कि नगर इकाईरूपी इन पुष्पगुच्छों का इस तरह ध्यान रखना है कि इनकी उम्मीदें कभी मूरझाने न पाये ।
आपका साथी :- बलराम डाहरे, संरक्षक पवार वैभव संगठन,मंडीदीप
अध्यक्ष : श्रीराम जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज 55सीढ़ी मंडीदीप एवं जिलाध्यक्ष राजाभोज स्मारक समिति जिला रायसेन
क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here