Blog

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज संघ

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज संघ (बुधनी,होशंगाबाद,इटारसी) का इस वर्ष 2020 का स्नेह मिलन समारोह..समाज पदाधिकारीयो का नहीं आम आदमी का मंच..सभी लोगो ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज संघ (बुधनी,होशंगाबाद,इटारसी) का इस वर्ष 2020 का स्नेह मिलन समारोह बुदनी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में सामाजिक बन्धु पधारे,
बच्चो के कल्चरल प्रोग्राम हुए, उन्हें सम्मानित किया, महिला वो का हल्दी कुमकुम प्रोग्राम हुआ, कर्मठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, एक मुक बधिर महिला का वैवाहिक हेतु जानकारी सांझा की गई, सामाजिक प्रतिभावों का सम्मान किया गया। इस बार हमने मंच से सारे परिवारो का पूर्ण परिचय लोगो के बीच करवाया।
संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया,नगर इकाई बुदनी की घोषणा हुई,।
तीनों नगर इकाईयो बुदनी होशंगाबाद, इटारसी से समस्त स्वजातीय बंधुवो का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लोगो को आपस में डायरेक्ट कनेक्ट करने की थीम  इस साल रखी थी, जिसे संवाद पर्व के रूप में मनाया गया।

कुछ बिंदुवो पर आम राय बनी है:-

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज संघ (बुधनी,होशंगाबाद,इटारसी)

१. बुधनी,इटारसी,होशंगाबाद में कार्यरत तीनों नगर इकाईयो को केंद्रीयकृत किया गया जोकि संयुक्त रूप से “नर्मदांचल पवार क्षत्रिय समाज संघ” के अन्तर्गत कार्य करेंगी। जिसका रजिस्ट्रेशन इस वर्ष आवश्यक रूप से कर लिया जायेगा एवं सर्व सम्मति से इसकी कमेटी गठित की जायेगी। जोकि 07 सदस्यों की होगी, जिसमें 02-02 सदस्य तीनों नगर इकाइयों (बुधनी,इटारसी,होशंगाबाद) से होंगे एवं एक जिलाध्यक्ष/संघ अध्यक्ष, जोकी रोटेशन सिस्टम मे परफॉर्मेंस के आधार पर बारी-बारी से नियुक्त किया जा सकेगा।
जिला इकाई के लिए संरक्षक भी प्रस्तावित रहेंगे, जोकि जिला इकाई को मार्गदर्शन, एवं सलाहकार की भूमिका अदा करेंगे।
तीनों नगर इकाइयों के लिए अलग से संरक्षक नहीं होंगे, जो 07 कोर कमिटी जिला इकाई प्रतिनिधि है, वे 07 प्रतिनिधि ही तीनों नगर इकाइयों   के संरक्षक होंगे।
तीनों नगर इकाईयो के अध्यक्ष का चुनाव नगरीय सदस्यों की सहमति के आधार एवं उक्त सदस्य के परफॉर्मेंस के आधार पर जिला कमिटी की अनुशंसा पर किया जाएगा जिसका कार्यकाल 03 वर्ष का होगा।
नगर इकाई के अध्यक्ष अपना काम करने के लिए एवं अपनी कार्यकारिणी नियुक्त एवं विस्तार करने के लिए फ्री होंगे उनपर कोई बाद्यता (बाउंडेशन) नहीं होंगी, वे अपना कार्य अपने नगरीय क्षेत्र में पूर्ण स्वतंत्रता पूर्वक कर सकेंगे। वे अपने काम को ज़ोन प्रतिनिधि एवं टीम के आधार पर सुगमता पूर्वक कर सकेंगे।
किसी भी सदस्य को एक से अधिक स्थानों पर पदांकित नहीं किया जायेगा, एक व्यक्ति केवल एक ही पद पर आसीन होगा।
नगर इकाइयों के सहयोग हेतु जिला इकाई सदैव तत्पर रहेगी।
२. संपूर्ण नर्मदा अंचल संगठन को विभिन्न 10 झोन (क्षेत्र)में बांटकर कार्य को सरल करना एवं इन विभिन्न 10 झोनो को तीनों नगर इकाइयां संचालित करेगी एवं इनके प्रतिनिधियों के चयन नगर इकाइयां ही करेंगी इन प्रतिनिधियों का कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा जोकि उनके परफारमेंस के आधार पर आगे बढ़ाया भी जा सकेगा।
ज़ोन क्र.01 से 03 होशंगाबाद का होगा।
ज़ोन क्र. 04 से 0 इटारसी का होगा।
ज़ोन क्र. 05 से 10 बुदनी का होगा।

३. प्रति वर्ष वार्षिक सम्मेलन में इन झोन प्रतिनिधियों को उनके कार्य की गुणवत्ता के आधार पर सम्मानित भी किया जाएगा।

४. प्रतिवर्ष वार्षिक सम्मेलनों में सामाजिक प्रतिभावो को सम्मानित किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी साझा की जाएगी तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाएगा।

५. प्रतिवर्ष वार्षिक सम्मेलनों में सपरिवार मंच से परिवार का परिचय कराया जाएगा एवं आम सभा में सभी को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
आपात स्थिति में किसी भी सामाजिक परिवार को संगठन के द्वारा सहायता दी जाएगी। जैसे किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति  के ऑपरेशन में वो भी परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए।।

६.किसी सामाजिक परिवार में आपातकालीन स्थिती में अगर उस परिवार की परिस्थिति उस लायक नही है कि उसकी डेड बॉडी को आपने गांव ले जाने में अथवा उसका अन्तिमसंस्कार में करने में सक्षम नही है  तो इस कंडीसन में जो राशि संगठन के द्वारा निर्धारित की जाएगी उस प्रकार उन परिवारों की सहायता दी जाएगी।

७.हम लोग हर साल सर्वसहमति से वार्षिक कार्यक्रम करते है ।जिसमे हर चीज की व्यवस्था होती हैं, हम लोग हमारे समाज के कम से कम पांच ऐसे परिवार को आमंत्रित करेंगे जो अपने बच्चों के विवाह करने में असमर्थ है। हमे करना ही क्या है केवल उन जोड़ो के लिए वर माला और कुर्सी की व्यवस्था ही तो करना है  अगर हमारे इस छोटे से कार्य से अगर दस परिवार का भला हो तो ये हमारे संगठन के लिये सौभाग्य की बात होगी।

८. भाइयों किसी संगठन की मजबूती उसकी कोषालय मे निहित पारदर्शिता पर निर्भर करती है अतः संगठन का एक बैंक अकाउंट खोला जाएगा जिसमें सारी राशि को पारदर्शिता पूर्वक प्रतिवर्ष आय-व्यय का विवरण कार्यक्रम के बाद ऑनलाइन माध्यम से व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा सबको सूचित कर दिया जाएगा।

७. आप लोगों के द्वारा दी गई सहयोग राशि ऑनलाइन माध्यम एवं ऑफलाइन माध्यम अर्थात (रसीद बुक) दोनों तरीके से स्वीकार की जाएगी एवं उसका प्रकाशन भी आप सब के दर्शनार्थ किया जाएगा। एवं हार्ड कॉपी रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।

८. वर्षभर विविध सामाजिक सकारात्मक कार्य किए जाएंगे जिससे कि हमारे पवार समाज का गौरव संपूर्ण नर्मदा अंचल में फैले।

९. प्रतिवर्ष एक गरिमा पूर्ण वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित करना जिसमें सभी पवार समाज बंधु आपस में मेलजोल बढ़ा सकें ऐसा प्रयास करना।

budni

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय  समाज के बगीचा में रोपित जोन क्रमांक 1 से 9 की बेलें का विस्तार एवं उनमें लगे पुष्पगुच्छों से पिरोयी गई तीन मालाएं( होशंगाबाद,बुधनी एवं  इटारसी  की नगर इकाई) जिन की कर्मरुपी महक के माली भाई  संरक्षकगण श्रीमान एन0आर0 पवारजी,श्रीमान आर0एल0देशमुखजी, युवा जिलाध्क्ष भाई श्रीमान अजय डाहरेजी एवं बगीचा की सुरक्षाकवच जिसने मान मर्यादा में बान्धे रखा है माँ वाग्देवी वाहिनी समिति की अध्यक्षा श्रीमति सविताजी कालभोर के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक  स्नेह सम्मेलन में उठती महक से 3:2:2019 का पूरा दिन  महकता रहा एवं देश के कोने कोने से पधारे  अतिथियों के मन को महकाते रहा ।इस सफल आयोजन हेतु उपरोक्त टीम के साथ साथ  वे हरेक भाई एवं बहिनें जिनके द्वारा किये गये प्रयासोंसे कार्यक्रम शालिनतापूर्वक सुशोभित हुआ है ।उन्हे बहुत बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।सामुहिक कार्यकमों के करने की बातें तो सब कहते है  लेकिन उसे सार्थक रुप देकर दिखाया आप लोगों ने जिससे तीनों इकाइयों के दो दिनों की बचत तथा आमंत्रित अतिथि भी लगभग वे ही रहते है तो दो दो दिन के समय  की उनकी  भी बचत । बगीचा के  परिपक्व  बागवानों से आशा करता हूँ कि नगर इकाईरूपी इन पुष्पगुच्छों का इस तरह ध्यान रखना है कि इनकी उम्मीदें  कभी मूरझाने न पाये ।                    

आपका साथी :- बलराम डाहरे, संरक्षक पवार वैभव संगठन,मंडीदीप      

अध्यक्ष : श्रीराम जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज 55सीढ़ी  मंडीदीप एवं जिलाध्यक्ष राजाभोज स्मारक समिति  जिला  रायसेन 

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

1bhoj12

अत्यंत हर्ष का विषय है| 03।02।2019 को आजाद प्लेश बुधनी में हमारे समाज का परिचय सम्मलेन संपन्न होने जा रहा है।

1bhoj12 2bhoj12

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

होशंगाबाद में जोन क्रमांक 1 एवं 3 में सघन सामाजिक जन संपर्क किया गया सहयोग मे जोन प्रभारी क्रमांक 1 से श्री चंद्रशेखर बिरघड़े एवं श्री रविशंकर डिगरसे एवं होशंगाबाद अध्यक्ष श्री अजय डहारे द्वारा सामाजिक बंधुओं के घर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया |
(नर्मदांचल पवार समाज के समस्त संगठन)
जिला इकाई :-
नर्मदा युवा पवार क्षत्रिय समाज संगठन जिला होशंगाबाद ।
नगर इकाई:-
१.राजा भोज पवार क्षत्रिय सेना ,बुधनी (सीहोर)
२.पवार समाज संगठन नगर इकाई होशंगाबाद
३.पवार क्षत्रिय समाज संगठन नगर इकाई इटारसी
४.मां वाग्देवी महिला मंडल (होशंगाबाद-बुधनी -इटारसी)

एवं समस्त जोन (1से 9)प्रभारी तथा सहयोगी टीम सामाजिक बंधु |

www.bhojvyapaar.com-min

एक कदम एक प्रयास समृद्ध बनाये समाज : पवार समाज के समस्त व्यापारी बंधुओ के लिए एक हमारे पूज्य राजा भोज के नाम के साथ समाज के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम – बिज़नेस डायरेक्टरी (www.bhojvyapaar.com) का निर्माण किया गया है जिससे समाज के समस्त व्यापारी गण अपने बिज़नेस की समस्त जानकारी ऑनलाइन कर सकते है और सभी सामाजिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है !

समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!

www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !

www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !

सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..

1 . अपनी सर्विस चुने

2 . अपने क्षेत्र चुने

3 . सर्च करे

और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!

समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !

हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !

हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :

Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!

Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)

bhoj-vyapaar-min
Register and become BHOJ Vyapaari 😊

Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536

🙏Jai raja BHOJ🙏

पुनर्विवाह

पुनर्विवाह : पवार समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है…और अपने दायित्वों का निर्वाह हेतु जीवन में नयी शुरुवात करना चाहते है.. ऐसे समाजिक व्यक्तियों के जीवन सुधार हेतु एक सकारत्मक सामाजिक पहल  “पुनर्विवाह ” – पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!! जिससे “पुर्नविवाह” में सहायता हो और किसी व्यक्ति के जीवन को नयी शुरुवात एवं समाज को  एक नया खुशहाल परिवार मिल सके…!!
पुनर्विवाह पर विशेष ध्यान – समाज को एक व्यक्ति के जीवन को सुधारने में पूर्णतः समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व् प्रक्रिया – अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है  हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |

#PawarMatrimonialhelps you to find right partner for #SecondMarriage 1

पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |

आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |

pawar samaj mahasabha mahasangh

लोकतान्त्रिक प्रक्रिया बहाल करने और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए –
“राष्ट्रीय राजा भोज महासंघ का गठन”
——————————————
होशंगाबाद। हर जिले ,हर क्षेत्र ,हर संभाग और हर प्रान्त के राजा भोज वंशीय पवार ,भोयर और परमारों को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से समाज के प्रतिनिधियों को चुनने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजा भोज महासंघ का गठन किया जा रहा है। उक्त आशय की विज्ञप्ति श्री नारायण पवार द्वारा जारी की गई। उल्लेखनीय है श्री नारायण पवार जिला कर्मचारी कांग्रेस होशंगाबाद के 20 वर्षों तक निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए और सेवानिवृत्ति के बाद से वे सेवानिवृत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हैं।

अभी हाल ही में उन्हें असंगठित कामगार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री नारायण पवार लगभग 40 वर्षों से ज्यादा से व्यवसायिक प्रशिक्षण स्टेनो और कप्यूटर ट्रेनिंग में दे रहे हैं जिससे लाभान्वित होकर हजारों की संख्या में युवक- युवतियां देश और प्रदेश के कार्यालयों में सेवारत हैं। श्री नारायण पवार आज भी नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रृद्धालुओं को अपने घर निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था कराते हैं और दसवां तथा तेरहवीं कार्यक्रम होशंगाबाद घाट पर नाममात्र व्यय पर संपन्न कराने में सहयोग करते हैं।

श्री नारायण पवार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजा भोज महासंघ में प्रत्येक क्षेत्र के राजा भोज वंशीय पवार ,भोयर और परमारों के समाज संगठनों का सम्मानजनक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा। इस संगठन का रजिस्ट्रशन नई दिल्ली से कराया जा रहा है ताकि यह क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक पद्धति से समाज सेवा का कार्य कर सके।

उल्लेखनीय है अभी राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा केवल गोंदिया बालाघाट और भंडारा का प्रतिनिधित्व करता है एवं इन्ही क्षेत्रों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाता हैं जिससे समय समय पर उसपर आक्षेप भी लगते रहे हैं पर वे अपने छिपे एजेंडे पर चलने के लिए बाध्य हैं और चाहकर भी क्षेत्रवाद से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। यह संगठन समाज सदयों को वर्षों से भ्रमित करता आ रहा है और अन्य जिले और क्षेत्र के संगठनों की उपेक्षा करता आया है। उसके निमंत्रण पत्र में भी किसी क्षेत्र विशेष के लोगों को ही वरीयता दी जाती है।
श्री नारायण पवार ने सभी क्षेत्र के भोयर पवार और परमार समाज संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे गोंदिया में हो रहे 14 ,15 जुलाई के आयोजन का बहिष्कार करें और राष्ट्रीय राजा भोज महासंघ के सदस्य बनकर और इससे जुड़कर क्षेत्रवाद के स्थान पर राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने में सहयोग करें। श्री नारायण पवार का मोबा न आपकी सुविधा के लिए दिया जा रहा है -9165868465

hoshangabad

नर्मदा युवा पवार क्षत्रिय समाज संगठन होशंगाबाद के तत्वाधान मे आयोजित “समाजसेवी मिलन समारोह” मे मंच से ही सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने एवं मातृशक्ती को मजबुत करने हेतु ” माँ वाग्देवी महिला मंडल जिला होशंगाबाद” का गठन कर श्रीमति सविता पवार(कालभोर)जी को सर्वसम्मती से महिला मंडल की अध्यक्षा घोषित कर संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गयी , उस कडी मे आज से सामाजिक सम्पर्क किये गये !!
स्वजन परीवारो का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है ,
संगठन आप सबका ह्रदय से आभारी है !

Screen Shot 2018-02-16 at 3.13.10 PM

नर्मदा युवा पवार क्षत्रिय समाज संगठन होशंगाबाद के तत्वाधान मे आयोजित “समाजसेवी मिलन समारोह” मे आज भारी संख्या मे प्रदेश के विभिन्न भागो से आये स्वजन परीवारो एवं समाजसेवी बंधुवो ने अपनी भागीदारी देकर संगठन का हौसला बडाया !!

raja-bhoj

22 जन 2018 राजा भोज जयंती पर विशेष –

वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


राजा भोज के चित्र को ध्यान से देखें। माँ वाग्देवी की आराधना में वे लीन हैं। उनके बगल में तलवार लटकी हुई है। कद काठी मजबूत है। शरीर बलिष्ठ है। उनका पूरा व्यक्तित्व ही शिक्षाप्रद है। माँ वाग्देवी की पूजा करना इस बात का प्रतीक है कि हमारी बहन बेटी बहू माँ वाग्देवी स्वरूपा हैं। उनके मान सम्मान की रक्षा करना ही उनकी सच्ची आराधना है। हमारे समाज में पिता बेटी के और भाई बहन के चरण स्पर्श करता है। हमारे घर में लक्ष्मी स्वरूपा लाई जाने वाली बहू के भी ससुर चरण स्पर्श करते हैं। माँ बहन बेटी बहू सरस्वती लक्ष्मी पार्वती स्वरूपा होती हैं। भोज का व्यक्तित्व हमें यही सीख देता है कि जीवन में नारी का सम्मान करने से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है।


राजा भोज के हाथ में जो तलवार है वह कर्म का प्रतीक है।तलवार तत्परता और स्फूर्ति का प्रतीक मानी जाती है। कर्म करके ही जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है। 17 बार सोमनाथ को लूटने वाला गजनवी जब बेशर्मी की सारे हदें पार कर जाता है तब राजा भोज को अपनी तलवार निकालना पड़ता है। बहन बेटियों की आबरू की रक्षा के लिए राजा भोज को तलवार उठानी पड़ती है। मुँह ताकना और हाथ पे हाथ धरे बैठना क्षत्रियों को शोभा नहीं देता। भोज यही सीख देते है कि जरुरत पड़ने पर प्राणों की बाजी लगाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।


राजा भोज कर्म प्रधान विश्व करि राखा के प्रबल समर्थक और सटीक उदाहरण थे। उन्होंने 55 वर्ष की आयु में 84 किताबें और 120 काव्य लिखकर तलवार के साथ कलम को भी साध रखा था। राजा होने के कारण उनपर लक्ष्मी की कृपा तो थी ही सरस्वती और दुर्गा की भी उनपर असीम कृपा थी। वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


उनका स्वस्थ और सुन्दर शरीर यही सन्देश देता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन पाया जाता है। मन को मंदिर की संज्ञा दी गई है। स्वस्थ मन होने पर ही स्वस्थ निर्णय लिए जा सकते हैं। जीवन में उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मान दिया और अपने दरबार में उनको सदैव ही उच्च स्थान प्रदान किया। उनके दरबार में सदैव उच्च कोटि के विद्वानों की परिचर्चाएं आयोजित हुआ करती थीं। दक्षिण से 400 विद्वानों को अपने दरबार में स्थान देकर उन्होंने यही बताने की कोशिश की कि प्रतिभाओं के सम्मान और उनके सानिध्य में ही जीवन का सच्चा विकास संभव है।

राजा भोज द्वारा 1000 वर्ष पूर्व विज्ञान, तकनीकी,यांत्रिकी, ज्योतिष आदि का इतना विकास कर लिया गया था कि आज का जीवन भी उनके जीवनकाल के समय से काफी पीछे का प्रतीत होता है। उनका विकसित जीवन हमें जीवन में नवीन ज्ञान तकनीकी को यथोचित स्थान देने की सीख देता है।समय के साथ चलने के लिए हमें लीक से हटकर अपने जीवन में आवश्यक सुधार लाने और अपनाने की सीख देता है।

हमें चाहिए कि रूढ़िवादिता, अन्धविश्वास,कुरीति,मृत्युभोज,दहेज़,बलि प्रथा,चुट्टी आदि आदिम काल से चली आ रही कुरीतियों और परम्पराओं को त्यागकर नवीन को धारण कर अपने स्वस्थ सुखी और सुविकसित जीवन की नींव रखें। राजा भोज जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम आडम्बर से बचकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास करेंगें। केवल राजा भोज के चित्र पर माला और पुष्प चढ़ाकर,जय राजा भोज के नारे लगाकर,फेसबुक पर जय राजा भोज लिखकर या एक दिन आयोजन में भीड़ का हिस्सा बनकर भोज जयंती मनाना महज औपचारिकता होगी।

-वल्लभ डोंगरे,सुखवाड़ा, सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।

raja

hoshangabad-2

होशंगाबाद-इटारसी मे पवार समाज का वार्षिक स्नेह कार्यक्रम आगामी दिनाक 04/02/2018को “कामगार कल्याण केन्द्र होशंगाबाद” मे मनाया जायेगा , इसके लिये संगठन सदस्य आज से सक्रीय हो गये, इसी कडी मे आज सामाजिक सदस्यो से पारस्परिक सम्पर्क किया गया,आप सबका आशिर्वाद एैसे ही निरंतर मिलता रहेगा, इसी आशा के साथ आप सभी स्वजन परीवारो का सहयोग के लिये, ह्रदय की गहरायियो  से धन्यवाद !!

a b

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king