Blog

human and natrue

जीव और संहारक

 

पृथ्वी फुसफुसाई लेकिन आपने सुना नहीं…!

पृथ्वी बोला लेकिन आपने सुना नहीं ..!!

पृथ्वी चिल्ला उठी लेकिन आपने उसे अनसुना कर दिया..!!!

और इसलिए मैं पैदा हुआ.. कोरोना..!!!!

 

मैं तुम्हें सजा देने के लिए पैदा नहीं हुआ..!मैं तुम्हें जगाने के लिए पैदा हुआ…!!

 

पृथ्वी ने मदद के लिए पुकारा लेकिन आपने सुना नहीं…!भारी बाढ़.. लेकिन आपने सुना नहीं…!!जलती हुई आग.. लेकिन आपने सुना नहीं…!!!भारी तूफान.. लेकिन आपने सुना नहीं…!!!!

 

तुम अब भी जब पृथ्वी को सुन नहीं रहे..!पानी में प्रदूषक तत्वों के कारण समुद्री जानवर मर रहे..!!ग्लेशियर एक खतरनाक दर पर पिघल रहे…!!!

भयंकर सूखे से भी डर नहीं रहे..!!!

अपनी प्रकृति को नकरात्मक करते रहे..!दिन प्रतिदिन युद्ध करते रहे…!! बेहिसाब लोभ लालच करते रहे…!तुम बस अपनी जिंदगी को लेकर चलते रहे…!!चाहे कितनी भी नफरत क्यों न करते रहे…!!!चाहे कितनी भी हत्याएं रोज करते रहे…!!!!

 

***..लेकिन अब मैं यहां हूं… कोरोना..*** और मैंने दुनिया को अपनी पटरियों पर रोक दिया…!मैंने तुमको अपनी चपेट में ले लिया…!!मैंने तुमको प्रकृति की शरण में दे दिया…!!!मैंने तुमको भौतिकवादी चीजों से अलग दिया है…!!!!

 

अब तुम भी पृथ्वी की तरह हो गए…!!आप केवल अपने अस्तित्व के बारे में चिंतित हो गए…!!

 

अब यह प्रकोप कैसा लग रहा है तुम बताओ और इससे बचने का कोई मार्ग तो सुझाओ..???

मैं तुम्हें बुखार देता हूं…जैसे कि पृथ्वी पर आग जलाते हो…!मैं तुम्हें श्वसन संबंधी समस्याएं देता हूं.. जैसे कि तुम मुझे प्रदूषण भरी हवा देते हो..!!मैं तुम्हें कमजोरी देता हूं जैसे कि तुम वृक्ष काटकर पृथ्वी बंजर बनाते हो…!!!

 

मैंने तेरी सुख-सुविधाओं को छीन लिया…!आपकी सैर सपाटा छीन लिया…!!डर और उसके दर्द को भूलने के लिए आप जिन चीजों का उपयोग करेंगे उनको रोक दिया…!!!और मैंने दुनिया को रोक दिया…!!!!

 

पृथ्वी की वायु गुणवत्ता बेहतर है…! आकाश स्पष्ट नीले हैं….!!तालो नदियों में पानी साफ है…!!!पक्षियों की निर्मल वायु भी साफ़ है…!!!!

 

आपके जीवन में क्या महत्वपूर्ण है…?इस पर चिंतन करने के लिए आपको समय निकालना होगा…?? मैं यहाँ तुम्हें सजा देने के लिए नहीं आया हूँ…!मैं तो सिर्फ यहाँ तुम्हें जगाने के लिए हूँ…!!

 

जब यह सब खत्म हो जायेगा…!और मेरा प्रकोप चला जायेगा…!!

तुम्हे इन पलो को याद रखना होगा…!!!

और प्रकृति के नियमो का पालन करना होगा…!!!!

पृथ्वी को सुनो…!अपनी आत्मा की सुनो…!!पृथ्वी को प्रदूषित करना बंद करो…!!!आपस में लड़ना बंद करो…!!!!

 

भौतिकवादी चीजों की देखभाल करना बंद करें…!अपने और अपनों से प्यार करना शुरू करें…!!पृथ्वी और उसके सभी प्राणियों की देखभाल करना शुरू करें…!!!एक निर्माता में विश्वास करना शुरू करें….!!!!

 

क्योंकि अगली बार मैं और भी मजबूत होकर लौट सकता हूं…!और तुम्हे सबक सीखने इस मानव जाती  का विनाश कर सकता हु…!!

 

 

महेंद्र डिगरसे – “सुखवाड़ा” – “पवार मैट्रिमोनियल”

संपर्क : 8880842536

www.bhojvyapaar.com-min

एक कदम एक प्रयास समृद्ध बनाये समाज : पवार समाज के समस्त व्यापारी बंधुओ के लिए एक हमारे पूज्य राजा भोज के नाम के साथ समाज के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम – बिज़नेस डायरेक्टरी (www.bhojvyapaar.com) का निर्माण किया गया है जिससे समाज के समस्त व्यापारी गण अपने बिज़नेस की समस्त जानकारी ऑनलाइन कर सकते है और सभी सामाजिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है !

समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!

www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !

www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !

सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..

1 . अपनी सर्विस चुने

2 . अपने क्षेत्र चुने

3 . सर्च करे

और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!

समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !

हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !

हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :

Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!

Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)

bhoj-vyapaar-min
Register and become BHOJ Vyapaari 😊

Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536

🙏Jai raja BHOJ🙏

pawar dulha kavita-compressed

बनन चल्या तुम लाडा-
————————–
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।
बीस बरस की उमर तुम्हारी चाबत फिरय पान सुपारी
नागर की मुट्ठी नी पकड़ी करयो नी बिक्रा भाड़ा
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

सूट बूट अउर कोट पहरेव बांधी तुम्न एक टाई
डोरा म काजर डाल्यो ,बन्दर सी शकल बनाई
बाटा का जूता पहरया मौजा म बांध्यो नाड़ा।
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

घर म नी अन्न को दाना ,फिर भी जीप कराई
उधारी म गहना ले गया वीडियो सूटिंग कराई
बड़ा बड़ा हैरत म पड़ गया रह ख थाड़ा थाड़ा।
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

गाँव गाँव ढूंढ़ी लाड़ी ,टीका म लाई एक साड़ी
पंगत भी निपटा दी तुम्न दे ख बेसन कढ़ी
शादी का दूसरा दिन सी लटकाहे तुम चीथड़ा
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

बाल बढ़या है हिप्पी साई ,दाढ़ी बकरा सी बढ़ाई
पोरया पोरी सा तमाशा देखय तुम्ख शरम नी आई
मुंढा प पानी नी जरसो ,डोरा म है चिपड़ा
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

ससरा जू कोट सिलाहे जिनगी भर ओख चलाहे
सिला सके नी एक कोट तुम कर ख एत्ति कमाई
करदोडा म चड्डी अटकाहे ,डाल सके नी नाडा
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।

नांगर का हक्ले तुमसी सम्भलत नी आय चाडा
दूसरा को तमाशा देखय ,तुमते रह्ख थाडा
लाड़ी आ जाहे घर म तुम्ख कुई नी सुदाडा
बनन चल्या तुम लाडा भैया बनन चल्या तुम लाडा।
वल्लभ डोंगरे,”सुखवाड़ा”,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान ,भोपाल।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

remarriage pawar samaj

पवार समाज के पुनर्विवाह सम्बन्धी युवक युवतियो  की समस्त जानकारी विभिन्न क्षत्रो से एक स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है .. जिससे पुनर्विवाह सम्बन्ध बनाने में सहायता मिले और नए रिश्ते बन सके नए परिवार का निर्माण हो सके !

पुनर्विवाह में समस्या : समाज में अब तक कोई भी एक एकीकृत प्रणाली विकसित नहीं है जहा पुनर्विवाह सम्बन्धी युवक युवतियो की जानकारी मिल सके..इसके अलावा क्षेत्रवाद की समस्या भी जिससे जानकारी का आदान प्रदान नहीं हो पाता और रिश्ते नहीं बन पाते..समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है..कभी कभी परिवार या व्यक्ति पुनर्विवाह करने चाहते है किन्तु कुछ सामाजिक परिस्थितियों की वजह से खुलकर अपनी बात कह नहीं पाते ऐसे में हमारे परिवार की बहन बेटीया या युवक युवतिया जिनका जीवन सुधर सकता है वो जानकारी के आभाव में अपना जीवन न चाहते हुए भी इसी तरह बिताने पर विवश हो जाते है !!

समाधान : पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!!

नोट : जो व्यक्ति अपनी किसी निजी कारणों से सामूहिक मंच पर जानकारी साझा नहीं करना चाहते..वो अपने बच्चो या अपनी जानकारी सीधे हमसे संपर्क करके विचार विमर्श कर सकते ..आपका पूरा सहयोग किया जायेगा !!

पुनर्विवाह सबंधित सामाजिक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जानकारी दिए गए लिंक पर जाकर प्रदान करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व समबन्धित जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

नोट : सभी सामाजिक बंधुओ से विनम्र निवेदन है की.. हो सकता है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण ना हो किन्तु अपने समाज में, या अपने रिस्तेदारो या फिर किसी परिचित के घर परिवार भाई बहन या बच्चो के लिए जो अपनों के जीवन को फिर नयी शुरुवात देना चाहते हो उनके लिए जानकारी अत्यंत उपयोगी हो सकती है.. कृपया समाजहित में सहयोग करे.. अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये शेयर करे!!

पुनर्विवाह

पुनर्विवाह : पवार समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है…और अपने दायित्वों का निर्वाह हेतु जीवन में नयी शुरुवात करना चाहते है.. ऐसे समाजिक व्यक्तियों के जीवन सुधार हेतु एक सकारत्मक सामाजिक पहल  “पुनर्विवाह ” – पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!! जिससे “पुर्नविवाह” में सहायता हो और किसी व्यक्ति के जीवन को नयी शुरुवात एवं समाज को  एक नया खुशहाल परिवार मिल सके…!!
पुनर्विवाह पर विशेष ध्यान – समाज को एक व्यक्ति के जीवन को सुधारने में पूर्णतः समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व् प्रक्रिया – अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है  हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |

#PawarMatrimonialhelps you to find right partner for #SecondMarriage 1

पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |

आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |

pawar pratyasi

हरियाणा खाप की तरह एकजुटता बताना जरुरी –
पवार प्रत्याशी के विरुद्ध कोई भी पवार खड़ा नहीं हो-
———————————————————
मुलताई-प्रभातपट्टन विधानसभा क्षेत्र पवार बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहाँ से श्री मनीराम बारंगेजी 3 बार और श्री अशोक कड़वे जी 1 बार विधायक चुने गए। इस तरह यहाँ पवारों का 20 सालों तक एकछत्र राज्य रहा। पवारों का एकछत्र राज्य तोड़ने की कुत्सित कूटनीति के चलते मुलताई -प्रभात पट्टन क्षेत्र का परिसीमन किया गया और इसके पवार बहुल गाँवों को आमला विधान सभा में शामिल कर मुलताई विधानसभा क्षेत्र में प्रभातपट्टन के कुछ कुनबी माली गावों को शामिल किया गया जिससे राजनीतिक स्वार्थ साधा जा सके। पवारों को यह समझने की जरुरत है कि पवारों को तोड़ने के लिए यह राजनीतिक षड़यंत्र रचा गया। पर पवार भी कभी एकजुट होकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के स्थान पर पवार प्रत्याशी ही अपने समाज के संभावित विजेता प्रत्याशी के विरुद्ध खड़े होकर वोट काटने से बाज नहीं आये। इससे यही सन्देश जाता रहा रहा कि पवारों में एकता की कमी है ,परस्पर प्रेम और आदर की कमी है। इसके चलते राजनीतिक दल भी पवारों से दूरी बनाये रखने में ही अपना हित समझने लगे।
अब समाजहित में पवार द्वारा ही पवार को तोड़ने की गन्दी और दूषित राजनीति से बाहर आने की जरुरत है। पवार प्रत्याशी के विरुद्ध कोई भी पवार खड़ा नहीं होगा यह संकल्प लेना होगा। और इसपर भी कोई नहीं मानता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किये जाने का प्रावधान किये जाने की जरुरत है। उसे सामाजिक कार्यक्रम में बुलाना और उसके घर आना -जाना छोड़ दिया जाना चाहिए। समाज व्यक्ति से बड़ा होता है। व्यक्ति कभी समाज से बड़ा नहीं होता। जो व्यक्ति समाज से बड़ा बनने की ज़िद करे तो उसका ऐसा सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए कि उसकी सात पीढ़ियां भी उसे भूला न पाएं। कुनबी लॉबी अपनी सक्रियता के चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दलों से अपने लिए टिकट जुगाड़ने का भरसक प्रयास करेगी क्योंकि पवारों की नासमझी और नालायकी के कारण उनके दाँतों को राजनीति का खून लग गया है। और किसी को एक बार खून लग जाए तो वह हिंसक हो उठता है। अब 53,000 कुनबी मतदाता के आंकड़े का गणित चलाकर दोनों बड़े दल कुनबी प्रत्याशी को प्राथमिकता देना पसंद करेंगे। ऐसी स्थिति में 45,000 पवार मतदाता होते हए भी कोई दल पवार प्रत्याशी को प्राथमिकता दे,इतना आसान और संभव प्रतीत नहीं होता।
यदि दोनों बड़े दल कुनबी प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी बनाते हैं तो ऐसी स्थिति में 53 ,000 कुनबी मतदाता का बंटना तय है। किसी भी दल के प्रत्याशी के लिए पवार के समर्थन के बिना जीत पाना संभव नहीं है।
यदि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से कोई भी दल पवार प्रत्याशी को टिकट देता है तो समाज हित में हमें चाहिए कि अपना स्वार्थ त्यागकर हम पवार प्रत्याशी को पूरा समर्थन करें। किसी पराये को जिताने से तो अच्छा है हम अपने को ही जिताये।अपना अपना होता है और पराया पराया। मौसी कभी माँ नहीं बन सकती।
यदि कोई भी बड़ा दल पवार प्रत्याशी नहीं बनाता है तो ऐसे में 45,000 मतदाताओं के मत का समाजहित में दोहन किया जाना चाहिए। तब हरियाणा खाप की तर्ज पर सर्वमान्य उम्मीदवार को अपना निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा जाना चाहिए। किसी भी विधानसभा सीट के लिए इतनी बड़ी संख्या में मत मायने रखते हैं। हरयाणा पंचायत जिस तरह राजनीति में दखल रखकर राज़नीतिक दलों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का दबाव बनाती है और समाज का उम्मीदवार न खड़ा करने पर स्वयं का उम्मीदवार मैदान में उतारकर सभी दलों को धूल चटाती है ,उसी तर्ज पर चुनाव रणनीति बनाने का समय आ गया है। कांग्रेस हो या भाजपा यदि समाज के सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाती है तो उन्हें सामाजिक शक्ति का अहसास कराने का समय आ गया है। अपना वोट हम परायों को देकर कब तक उनकी नज़रों में हम पराये बने रहेंगे। पराये कभी अपने नहीं होते, और अपने कभी पराये नहीं होते।
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज का लीडर जरुरी है। समाज का लीडर समाज की समस्याओं से ज्यादा करीब से जुड़ा होता है,अतः वह समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल कर सफलता सुनिश्चित कर सकता है। लीडर जीवन में जरुरी है। हर युग में लीडर की जरुरत होती है। बिना लीडर के समाज दिशाविहीन हो जाता है। आज समाज लीडर के अभाव में दिशाविहीन है। पवार बाहुल्य जिलों में भी विधानसभा और लोकसभा चुनाओं में समाज की जिस तरह उपेक्षा की जाती है उससे तो यही साबित होता है कि राजनीति के कुछ स्वार्थी तत्व अपना हित साधने के लिए जानबूझकर समाज की उपेक्षा करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि उनकी उन चालों को नेस्तनाबूद कर और अन्य समाज के उम्म्मीदवारों को जीताने में उम्र जाया करने की जगह हम अपने ही किसी योग्य भाई- बहन को इस क्षेत्र में तैयार कर और सहयोग कर अपना भाग्य अपने हाथों लिखें।
सुखवाड़ा ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान ,भोपाल।

Image may contain: 1 person, crowd and outdoor

shivani samman pawar samaj chhindwara

प्रसंगवश -कु शिवानी का शौर्य-

पवार जंगल में उगे पेड़ की तरह पलते हैं-


shivani pawar topper

कृष्ण के घर सुदामा का जाना नहीं,अपितु शबरी के घर राम का जाना लोक जीवन में मायने रखता हैं। ऐसा ही कुछ तब घटित हुआ जब जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा के पदाधिकारी गण, कुछ गण मान्य समाज सदस्यों के साथ शिवानी के घर उसे बधाई देने और सम्बल प्रदान करने पहुँचें। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव बीचकवाड़ा में रहने वाली कु शिवानी पवार ने 12वीं के कला संकाय की मेरिट सूची में मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी कु शिवानी पवार को सम्मानित किया जा चूका है। इस अवसर पर कु शिवानी पवार पिता श्री दिनेश पवार* के घर पहुंचकर माननीय जिला अध्यक्ष श्नी एन,आर.डोंगरे,जिला सचिव महेश डोंगरे,राजा भोज प्रतिमा अनाव़रन के जिला अध्यक्ष श्री हेमराज पवार ,युवा जिला अधयक्ष देवीलाल जी पाठे,रामचन्द्र पवार,सुताराम शेरके सतीश चन्द्र पवार,उमेश माटे,रामदास पवार सारोठ,दीपक गाडरे पालाखेड ,मधु पवार,गजानद पवार मंगल पवार,मदन पवार,रामकृष्ना पवार रामप्रसाद पवार ,गुरूप्रसाद बोबडे ,हरिप्रसादजी बोबड़े,पन्नालालजी डोंगरे,दिनेश जी पाठे ,बनवारी जी पवार आदि द्वारा भव्य स्वागत किया गया और उसकी हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया गया।

shivani award

उल्लेखनीय है कि पवार बगीचे में नहीं जंगल में उगे पेड़ की तरह पलते बढ़ते हैं। जंगल में पेड़ स्वयं संघर्ष करके पलता -बढ़ता है। बगीचे में पौधे रोपे जाते हैं। उन्हें खाद पानी दिया जाता है। माली उनकी देखरेख करता है। परन्तु पवारों के भाग्य में न बगीचा होता है और न माली। जैसे किसी जंगल में पेड़ अपने आप उगते और पलते बढ़ते हैं वैसे अधिकांश पवार संघर्ष में ही जीते और पलते बढ़ते हैं। वे बगीचे और माली के लिए तरसने के स्थान पर जंगल में संघर्ष के लिए तैयार रहते हैं। जंगल में पौधे स्वयं अपना सृजन करते हैं स्वयं अपना निर्माण करते हैं। कु शिवानी भी इसी तरह जंगल में उगे पेड़ का प्रतिनिधित्व करती है और बिना माली के पल्ल्वित और पुष्पित होने का प्रतिनिधित्व करती है। उसकी संघर्षशीलता और उसके जोश जूनून और जज्बे को नमन।

चित्र – सौजन्य :श्री हेमराज पवार पाला चौरई

#pawarmatrimonial

-सुखवाड़ा ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान ,भोपाल

sarni bhagwat katha

क्षत्रिय पवार समाज संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं एवं सामाजिक बंधुओं आप सभी से निवेदन है कि –

चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के अवसर पर एवं हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ के शुभ अवसर पर क्षत्रिय पवार समाज संगठन पवार मंगल भवन पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होगी एवं गायत्री मंदिर होते हुए काली मंदिर होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी

इसी तारतम्य में आप सभी स्वजाती बंधुओं से निवेदन है कि आज दिनांक 17 /3/2018 को पवार मंगल भवन बगडोना में अति आवश्यक बैठक शाम 6:00 बजे से रखी गई है आप सभी से निवेदन है कि अपने अपने वार्ड में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि पुनीत कार्य में सबकी सहभागिता हो सके सभी तन मन धन से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान प्रदान करें सभी माताओं से भी निवेदन है कि अपने-अपने वार्ड में कलश यात्रा की जानकारी प्रदान करें एवं प्रातः8,00 18 /3/ 2018 को 8:00 बजे पवार मंगल भवन में उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में –

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कर सकें पुनः आप सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं बैठक में आवश्यक रूप से अपने वार्ड प्रतिनिधियों एवं सामाजिक बंधुओं को लेकर उपस्थित होने का कष्ट करें एवं दान की राशि विस्तृत जानकारी लेकर भी बैठक में उपस्थित हुए!

आपका अपना बाबूराव ढोले अध्यक्ष क्षत्रिय पवार समाज संगठन शोभापुर बगडोना पाथाखेड़ा सारणी घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधु एवं भगिनी एवं युवा साथी गण..!!!

digarse ji jabalpur

पवार समाज के अनमोल  रत्न. – डॉ.श्री पन्नालाल डिगरसे 

डॉ.श्री पन्नालाल डिगरसे  सन् १९३६ में ,ग्राम रोंढा, बैतूल मे जन्म. महतगॉव (बैतूल)के पटेल श्री मनीराम डिगरसे के जेष्ट पुत्र है.
आपने जबलपुर कृषि वि.वि.से M.Sc,तथा P.HD. (बैतूल जिले के प्रथम). अमेरिकन सोयाबीन कं.के डायरेकटर होकर देश मे सर्वप्रथम म प्र.के सिवनी,बालाघाट पवार बाहुल्य जिलो मे सोयाबीन का उत्पादन,प्रसार बडाया.    तत्पश्चात कृषि वि.वि.मे वरिष्ठ वैग्यानिक के पद पर रहे.
आप १९९९ मे सेवानिवृत हुये. आपके पुत्र संदीप डिगरसे अमेरिका मे मल्टीनेशनल कं.मे है. पुत्री डॉ संदीपा कालभोर भोपाल मे महाविघालय मे प्रो.है.

**70 लाख का दान**

डॉ. पी.डिगरसे जी, बैतूल
द्वारा 5.5 एकड़ जमीन ( शास.70लाख )
Mkt value more than  1cr की

समाज को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

समाज के दानवीर को शत शत नमन व समाज के अन्य सदस्यों से भी ऐसी ही अपेक्षित आशा है

सतपुड़ांचल पवार समाज स.क.स., जबलपुर को दान स्वरुप दी गई है।
🙏संगठन आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है🙏
सचिव,
नन्दलाल बारंगे, जबलपुर

**संपूर्ण पवार परिवार एवं पवार समाज आपके द्वारा किये गए इस अति विशिष्ट योगदान के लिए आपका सदैव आभारी रहेगा और आप पुरे पवार समाज के लिए एक आदर्श स्वरुप है आपके द्वारा समाजहित में किये गए इस इतिहासिक कार्य को समाज की प्रगति एक एकता बनाये रखने के लिए स्वर्णिम स्तम्भ माना जायेगा …. संपूर्ण  पवार समाज आपका आभारी है !!!** – Mahendra Digarse & chandan pawar (Founders – www.pawarmatrimonial.com)

pawarmatrimonial-prize

क्षत्रिय पवार समाज संघठन भोपाल द्वारा #PawarMatrimonial को  ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट का निर्माण किये जाने और सफलता पूर्वक इसका क्रियान्वयन करने हेतु पुरुस्कृत किया गया | संलग्न फोटो में प्राइज लेते हुए चन्दन पवार | वेबसाइट दो लोगो द्वारा बनाई गई है भूतपूर्व सचिव ( भोपाल ) श्री महादेव राव हिंगवे के पुत्र चन्दन हिंगवे एवं स्वर्गीय श्री रघुवीर डिगरसे के पुत्र महेंद्र डिगरसे |

www.pawarmatrimonial.com : समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी संग्रह करने के लिए अवं विभिन्न जिलों के पवार समाज संगठनों , सदस्यों की समस्त जानकारी तथा सभी संगठनो द्वारा की जाने वाली समस्त समाजीक गतिविधियों की जानकारी समाज के लिए आसानी से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के उद्देश्य से ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट का निर्माण किया गया और सफलता पूर्वक इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है हमारा उद्देश्य समाज को एकजुट करना और संगठित समाज के साथ प्रगति करने का प्रयास है  …हम #pawarmatrimonial आप सभी के सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए बहोत बहोत आभार व्यक्त करते है

cropped-pawarmatrimonial-prize.jpg

पुरस्कार समाज को डिजिटल समाज बनाने हेतु एवं समाज को ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु मिला है |

क्षत्रिय पवार समाज के सभी सदयस्यो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी !!!
समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी संग्रह करने के लिए www.pawarmatrimonial.com ऑनलाइन पोर्टल (website) का निर्माण किया गया है!
इस प्रक्रिया में जो जानकारी अब तक बुक या पेपर पर संग्रह की जाती थी, उसमे विभिन्न प्रकार की समस्या जैसे की सभी ग्रामीण छेत्रो से जानकारी ठीक तरह से मिल नहीं पति थी या किसी सदस्य की जानकारी में कोई त्रुटि हो गयी हो तो उसे ठीक करने में बहुत समय लगता था, या अगर कोई जैसे फोटो संलग्न नहीं है तो उसे दूसरी बार प्रिंट में ही ठीक किया जा सकता (इत्यादि)!
और इस जानकारी को शेयर करने, इसमें सुधर करने या आदान प्रदान में भी काफी कठिनाई होती है |
इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए हमने सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है ताकि ग्रामीण हो या शहरी छेत्र सभी विवाह योग्य सदस्य अपने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सके, और जब भी कोई भी बदलाव करना हो तो स्वयं ही तुरंत ठीक कर सकते है !
पवार समाज के विवाह योग्य सभी सदस्य अपने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन निचे दिए गए लिंक पर जाकर आसानी से करा सकते है, यह पूरी तरह से मुफ्त है http://www.pawarmatrimonial.com/register/
रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए निचे दिए नंबर पर संपर्क करे !!
चन्दन पवार : 8880686073 & महेंद्र डिगरसे : 8880842536
आग्रह : हमारे द्वारा समाज की प्रगति में सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे आप सभी पवार समाज के सदस्यों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है !! कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसका अधिकतम लाभ मिल सके!!
Registration link : http://www.pawarmatrimonial.com/register/
Website link : http://www.pawarmatrimonial.com
Developed and Maintained By : Mahendra Digarse & Chandan Pawar
धन्यवाद् !

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king