Blog

raja-bhoj

बड़े हर्ष और गौरव की बात है कि राजा भोज की प्रतिमा बैतूल शहर में भी आगामी 6 मार्च दिन बुधवार समय 12:00 स्थापित होने जा रही है मूर्ति का अनावरण माननीय सुखदेव जी पांसे मंत्री मध्य प्रदेश शासन के कर कमलो द्वारा होने जा रहा है एवं सामाजिक विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित होंगे समाज के गौरव होने के नाते आप सभी लोग भी अपनी गरिमा में उपस्थिति अवश्य देवें और समाज की एकता दिखाएं | 
निवेदक समस्त पवांर समाज संगठन बैतूल

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

raja

abc

pune
🌺🌺🌺 क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणे🌺🌺🌺

पिछले 3 अत्यंत सफल एवं सराहनीय संस्करणों से प्रोत्साहित होकर पुनः आयोजित करते हैं

युवक युवती परिचय सम्मलेन
” मिलन “

दिनांक – 03 मार्च 2019, रविवार
आयोजन स्थल – पुणे

💑मिलन समारोह💑
आयोजित किया जा रहा है ताकि अविवाहित युवक, युवती एवं उनके अभिभावकों को एक दूसरे से मिलने, एवम् परिचय के लिए एक मंच प्राप्त हो सके और वे आपस में विवाह संबंधित विचार विमर्श कर सकें |

💑मिलन समारोह💑
हेतु पंजीकरण शुल्क – ८०० रुपये

पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019

पंजीकरण फॉर्म – https://goo.gl/forms/FwEppUKAwJaCoNOu2

💑मिलन समारोह💑 की अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें –

★हितेश राहंगडाले – 8308846549
★अतुल राहंगडाले – 9881152240

मिलन पंजीकरण राशि के ऑनलाइन हस्तांतरण के लिए बैंक खाता विवरण –

Account name – KSHATRIYA POWAR SAMAJ SANGH PUNE
Bank name – The Shamrao Vithal co-operative Bank Ltd Branch Name:Chinchwad Gaon
IFS Code: SVCB0000107
Account No: 110703130000646
Control No:000001
Account Type: SB/GEN(SB)/646

– or –
● BHIM / UPI : punepowar@icici
– or –
● Google Pay : +91-9657748800

★सहृदय धन्यवाद्★
🙏 क्षत्रिय पवार समाज संगठन, पुणे 🙏

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

Screenshot 2019-02-11 at 12.13.54 PM

जय हो
महान चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की आदमकद प्रति यहमा का छिंदवाड़ा में अनावरण हुआ।
छिंदवाड़ा समिति के सम्मानीय श्री जगदीश घागरे जी, श्री बलवंत कड़वे जी, श्री कृष्णा चोपड़े जी, श्रीमती ज्योति चोपड़े, एवं सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
भोपाल से पधारे हमारे समाज के माननीय श्री वल्लभ जी डोंगरे द्वारा समाज के आराध्य सम्राट राजा भोज और हमारी समाज की परंपराओं का जो बखान और गुणगान किया उससे हमें हमारी परंपरा और समाज पर गर्व है।
हमारी समाज में बहू बेटी और माताओं के सम्मान , दहेज प्रथा का समाज में नहीं होना आदि विषयों।
बाहर से आए सभी सम्मानीय अतिथि और छिंदवाड़ा के भाइयों से मिलकर समाज की एकता और अखंडता का जो कुंभ रूपी एक रैली के रूप में हम एकत्रित हुए समाज विकास और एकता के लिए सभी के प्रयास सराहनीय है।
ऐसे आयोजन का साक्षी रहा और मुझे सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ अपने आप में धन्य समझता हूं।
सफल आयोजन के लिए छिंदवाड़ा संगठन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
जय मां वाग्देवी🙏🙏
नन्दलाल बारंगे , सचिव सतपुड़ांचल पवार समाज, जबलपुर।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

Screenshot 2019-02-11 at 12.18.13 PM

Screenshot 2019-02-10 at 10.54.21 PM

z-min

श्रीराम-जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज 55 सीढ़ी मंडीदीप जिला रायसेन में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सुन्दरकाॅड एवं श्रीराम दरबार के साथ साथ विष्णु जी के विभिन्न अवतारो एवं माॅ वाग्देवीजी एवं उनके वरद पुत्र पवार परमार के वंशज शिरोमणि महाधिराज श्रीमंत राजा भोज जी की पूजा अर्चना कर सम्पन्न हूआ। कार्यक्रम में डाॅ0हेमलता गणपतिजी डहारे, अध्यक्ष माॅ वाग्देवी वाहिणी समिति क्षत्रिय पवार समाज भोपाल, श्रीमती सुनीता बलराम डाहरे, अध्यक्ष माॅ वाग्देवी वाहिणी मंडीदीप , श्रीकृष्णा कडवेकर,अध्यक्ष पवार वैभव संगठन,मंडीदीप श्री कमल चौधरी, सचिव पवार वैभव संगठन,मंडीदीप, श्री बलराम डाहरे अध्यक्ष, श्री राम-जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज मंडीदीप एवं जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय राजाभोज स्मारक समिति,जिला रायसेन श्री रमेश पवार (सुदामा जी बारंगे ) सचिव मंदिर समिति, श्री घनश्याम कालभोर, कोषाध्यक्ष, मंदिर समिति मंडीदीप, श्री गोहटेजी, कैप्टन सूरेशजी परमारजी, श्री राजेश जी बारंगे आदि उपस्थित रहे।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

zz-min

pawar samaj

श्री राम – जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज 55 सीढ़ी मंडीदीप में माॅ वाग्देवीजी (सरस्वतीजी) के वरदपुत्र महामहिमा श्रीमंत राजाभोजजी की जयंती (बसंत पंचमी )पर्व  दिनाॅक 10-2-2019 दिन रविवार को समय प्रात: 9:00 बजे  श्री सुन्दरकांड पाठन के साथ प्रारंभ कर पूजा अर्चना के साथ मनाई जावेगी । जिसमें समस्त भोजवंशी भाई-बहिने निमंत्रित है ।       निवेदक:-श्री राम-जानकी मंदिर, समिति (माँ वाग्देवी वाहिनी समिति एवं  राष्टीय राजा भोज स्मारक  समिति )मंडीदीप

11

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

22

pawari boli
Vallabh Dongre 

पहलो राष्ट्रीय पवारी बोली-भाषा सम्मलेन भयो ,3 फ़रवरी 19 ख़ तिरोड़ा म
—————————–
बोलता- बोलता बोली आवय,अउर खींचता -खींचता पानी
——————————
जेना घर म आई (माय)नी, ओना घर म कई नी
—————————–
रिश्ता की पवित्रता बनी रहे तेका साठी पवार पाय पड़य
———————
पश्चिमी हिंदी बुंदेली की उपबोली आय पवारी,संसार को सब्सी पहलो लोकगीत पवारी म लिख्यो गयो
—————————-
तिरोड़ा,महाराष्ट्र।राजा विक्रमादित्य और राजा भोज वंशीय पवार जाति जसी दुसरी जाति नहाय। घर म केत्ती भी बेटी हो जाए पवार कभी भ्रूण हत्या नी करत। पवार बहू माँगन जाय।पवार म दूसरी जाति साई बेटी को बाप ख़ बेटा का घर दूल्हा ख़ ख़रीदन या बोली लगावण नी जानू पड़त । एक अउर विशेषता हय पवार हन की कि बूढ़ा माय- बाप ख वी वृद्धा आश्रम म नी भेजत। बाप और भाई बहिन- बेटी का पाय पड़य। बहू का पाय पड़य। मामा भांजी का पाय पड़य। समाज म या व्यवस्था रिश्ता की पवित्रता बनी रहे तेका साठी करि रहे। अउर या परम्परा पवार म आज भी बरोबर चालू हय। नारी जाति का प्रति जो सम्मान पवार हन का मन म हय उसो दूसरी जाति म देखन ख़ नी मिलत। पर आब पवार हन भी अपना रीति रिवाज़ ,अपनी परंपरा भूलत जा रह्या हय। उनख पवारी बोली बोलना म शरम आवय या हीन भावना दूर करन की जरुरत हय। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मंजू अवस्थी डी लिट न जातीय गौरव प बात कही। 17 साल तक बालाघाट म पवारी बोली प काम करन वाली बहिन मंजू अपनो पूरो शोध कार्य पवार हन ख़ देन ख़ राजी हय। डॉ मंजू अवस्थी न यू भी कह्यो कि पवारी पश्चिमी हिंदी बुंदेली की उपबोली आय। संसार को सब्सी पहलो लोकगीत पवारी म लिख्यो गयो।

मुख्य अतिथि श्री वल्लभ डोंगरे ने अपनों उदबोधन म कह्यो कि गुजराती भाषी गाँधीजी न हिंदी ख़ राष्ट्रभाषा बनावन की सब्सि पहले पहल करी उसी च पहल पवारी बोली भाषा ख़ बचावन साथी मराठी भाषी भाई-बहिन हन न करी। उन्न आघ कह्यो कि बोलता-बोलता बोली आवय,अउर खींचता-खींचता पानी। जेना घर म आई (माय)नी,ओना घर म कई नी।अउर जेना घर म माय बोली नी ओना घर की कुई गत नी। पवार हन अपनो पुरानो गौरव जीवित ऱख ख़ आब भी महाजन होण को प्रमाण दे सकय। पवार महाजन कहलवाय। पुराण म उल्लेख मिलय कि जेना रस्ता महाजन जाय वा रस्ता धरम पथ बन जाय। या बात पवार हन को महत्त्व और मान बतावय और बढ़ावय। हमारी बोली भाषा म असा कई शब्द हय जी दूसरी बोली भाषा म नी मिलत। कणिक याने आटा। कणिक शब्द कण-कण जुड़ख़ बन्यो हय। वा बात आटा म नहाय। हीरोति याने मिर्ची को पाउडर। यू शब्द केवल पवारी बोली म मिलय। संभार ,भेदरा, उम्बी, लोम, लुहिड़ी जसा शब्द पवारी म मिलय। लोम धान की बाली ख कव्हय जा लोमकय। उम्बी गंहू की बाली ख कव्हय जा ऊभी रवहय। हमारी बोली का पुराना शब्द धीरु- धीरु विलुप्त हो रह्या हय। भुड़का ,एट ,ससनी ,खूंट ,परोता ,डोहन,नाँद ,बम्युटला ,समदूर ,छकड़ा रेंगी ,बड़ी गाड़ी ,उलार -जड़ ,जुपना,सरोता, पिराना,मुचका ,पानूड़, उसारी,छोलकरी ,टट्टा ,पड़दि , मछौंडी , पुस्टी , ठेमला , उभारनी , बक्कल ,आदि -आदि। श्री वल्लभ डोंगरे न बतायो कि अन्य संस्कृति का समान हमारी संस्कृति भी नद्दी किनारे विकसित भई। पूरा देश म पवारी संस्कृति का चिह्न येना नौ जघा मिलय –
वैनगंगा तटीय ,वर्धा तटीय ,ताप्ती तटीय ,तवा तटीय ,बेतवा तटीय ,क्षिप्रा तटीय ,नर्मदा तटीय ,सिंधु तटीय और गंगा तटीय।

शिव पार्वती मंदिर से ग्रंथ दिंडी निकाल ख़ पुस्तक प्रेम जतायो गयो। प्रारम्भ म राष्ट्रिय पवार क्षत्रिय महासभा प्रणीत राष्ट्रीय पवारी साहित्य कला संस्कृति की स्थापना और उद्देश्य प डॉ ज्ञानेश्वर टेम्भरे न प्रकाश डाल्यो। विधायक भाऊ विजय रहांगडाले न “सौ बका एक लिखा” कहयख कार्यक्रम को सार रख दियो। एना अवसर प प्रकाशित स्मारिका को लोकार्पण भी कर्यो गयो। समाज का 25 -30 छोटा बड़ा कवि -कवयित्री न पवारी म कविता पाठ कर ख़ समाज म प्रतिभा हन की कमी नहाय बता दियो। डॉ एन डी राऊत अउर श्री सी पी पटले न कवि और पाहुना हन ख़ सम्मान पत्र दे ख उनको मान बढ़ायो। श्री दिलीप कालभोर नागपुर न अपनी उपस्थिति सी कार्यक्रम ख गरिमा प्रदान करी।डॉ शेखराम येलेकर अउर श्री देवेंद्र चौधरी न साँझा रुप सी काव्य गोष्ठी को सञ्चालन कर्यो।

महाराष्ट्र को गोंदिया जिला को एक गाँव तिरोड़ा म 3 फरवरी 2019 ख़ आयोजित पहलो राष्ट्रीय पवारी बोली भाषा सम्मेलन म पवारी ढंढार भी भई। श्री सुभाष तुलसीता नागपुर न पर्णकलाकृति अउर श्री वाय के न काष्ठ कला प्रदर्शनी लगाई हती। ऐना अवसर पर पीएचडी की त्रिदेवी डॉ शोभा बिसेन ,डॉ अलका ,डॉ शारदा कौशिक को भी सत्कार कर्यो। बहिन विद्या बिसेन न अपनी बोली म अपनी वाद्य टीम का संग प्रस्तुति दी।

प्रणेता डॉ ज्ञानेश्वर टेम्भरेजी न हर साल आयोजन अलग अलग जघा प करन की घोषणा करी अउर हर तीन महीना म एक बार पवारी काव्य गोष्ठी करन की अपील करि। कार्यक्रम को संचालन श्री देवेंद्र भाऊ चौधरी न कर्यो। समाज को भामाशाह श्री राधेलाल जी पटले न आयोजन म पधार्या सारा पाहुना हन की भोजन चाय पानी की व्यवस्था कर ख़ एक चांगलो काम कर्यो। श्री मुरलीधरजी टेम्भरे ,डॉ ज्ञानेश्वर टेम्भरे ,श्री लखनसिंह कटरे ,श्री देवेंद्र चौधरी की मेहनत और प्रयास को परिणाम स्वरुप समाज को पहलो राष्ट्रीय पवारी बोली भाषा सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न भयो। कार्यक्रम म मुख्य रूप सी श्री नरेश गौतम ठाकरेजी श्री चोपडे जी नागपुर श्री दिलीप कालभोर ,श्री मोतीलाल चौधरी ,श्री जयपाल पटलेजी , श्री युवराज हिंगवे ,श्री रामराव कौशिक सुश्री अलका चौधरी ,सुश्री डॉ उषा बिसेन डॉ शेखराम येलेकर आदि उपस्थित हता।

आपका “सुखवाड़ा”ई -दैनिक औऱ मासिक

rondha new-compressed

ग्राम रोंढा में हुआ बुजुर्गों का सम्मान –  क्षत्रिय पवार समाज बगडोना के उपाध्यक और इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यवसायी श्री अशोक ओमकार निवासी रोंढा के द्वारा 145 बुजुर्ग माता और पिता  जिसमें 78 बुजुर्ग माताओं और 67 पिता तुल्य बुजुर्गो का साल, श्रीफल से सम्मान और  प्रीतिभोज कराया गया।

जिसमें पवार समाज के घोडा़डोगरी ब्लॉक के अध्यक्ष श्री बाबूराव जी ढोले, सचिव इंदल जी चिकाने,कोषाध्यक्ष मोहन जी बुआडे, सदस्य उदयराम जी पवांर, बंशीलाल जी बारंगे, राधेश्याम जी डहारे, अनिल जी देशमुख, सुखदेव जी चौधरी और महिला संगठन से सविता बाई ओमकार, सुनिता बाई चौधरी, प्रमिला बाई बुआडे, विमला बाई बारंगे विशेष रुप से उपस्थित थे,

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

जिसमें पवार समाज रोंढा से रवि कालभोर, चन्द्रेश ओमकार, तरुण कालभोर,अशोक बारंगे, नेमीचंद ओमकार, अनिल ओमकार, नरेन्द्र हजारे, ललित बारंगे, हेमंत देवासे, प्रकाश ओमकार, पवन ओमकार, अमन ओमकार, मंजित ओमकार, विक्रम पवांर, जितेंद्र डिगरसे, संजय ओमकार, निलेश ओमकार, निखिल कालभोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।अंत में प्रदीप डिगरसे द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

budni

नर्मदांचल पवार क्षत्रिय  समाज के बगीचा में रोपित जोन क्रमांक 1 से 9 की बेलें का विस्तार एवं उनमें लगे पुष्पगुच्छों से पिरोयी गई तीन मालाएं( होशंगाबाद,बुधनी एवं  इटारसी  की नगर इकाई) जिन की कर्मरुपी महक के माली भाई  संरक्षकगण श्रीमान एन0आर0 पवारजी,श्रीमान आर0एल0देशमुखजी, युवा जिलाध्क्ष भाई श्रीमान अजय डाहरेजी एवं बगीचा की सुरक्षाकवच जिसने मान मर्यादा में बान्धे रखा है माँ वाग्देवी वाहिनी समिति की अध्यक्षा श्रीमति सविताजी कालभोर के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक  स्नेह सम्मेलन में उठती महक से 3:2:2019 का पूरा दिन  महकता रहा एवं देश के कोने कोने से पधारे  अतिथियों के मन को महकाते रहा ।इस सफल आयोजन हेतु उपरोक्त टीम के साथ साथ  वे हरेक भाई एवं बहिनें जिनके द्वारा किये गये प्रयासोंसे कार्यक्रम शालिनतापूर्वक सुशोभित हुआ है ।उन्हे बहुत बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।सामुहिक कार्यकमों के करने की बातें तो सब कहते है  लेकिन उसे सार्थक रुप देकर दिखाया आप लोगों ने जिससे तीनों इकाइयों के दो दिनों की बचत तथा आमंत्रित अतिथि भी लगभग वे ही रहते है तो दो दो दिन के समय  की उनकी  भी बचत । बगीचा के  परिपक्व  बागवानों से आशा करता हूँ कि नगर इकाईरूपी इन पुष्पगुच्छों का इस तरह ध्यान रखना है कि इनकी उम्मीदें  कभी मूरझाने न पाये ।                    

आपका साथी :- बलराम डाहरे, संरक्षक पवार वैभव संगठन,मंडीदीप      

अध्यक्ष : श्रीराम जानकी मंदिर क्षत्रिय पवार समाज 55सीढ़ी  मंडीदीप एवं जिलाध्यक्ष राजाभोज स्मारक समिति  जिला  रायसेन 

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

1bhoj12

अत्यंत हर्ष का विषय है| 03।02।2019 को आजाद प्लेश बुधनी में हमारे समाज का परिचय सम्मलेन संपन्न होने जा रहा है।

1bhoj12 2bhoj12

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

होशंगाबाद में जोन क्रमांक 1 एवं 3 में सघन सामाजिक जन संपर्क किया गया सहयोग मे जोन प्रभारी क्रमांक 1 से श्री चंद्रशेखर बिरघड़े एवं श्री रविशंकर डिगरसे एवं होशंगाबाद अध्यक्ष श्री अजय डहारे द्वारा सामाजिक बंधुओं के घर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया |
(नर्मदांचल पवार समाज के समस्त संगठन)
जिला इकाई :-
नर्मदा युवा पवार क्षत्रिय समाज संगठन जिला होशंगाबाद ।
नगर इकाई:-
१.राजा भोज पवार क्षत्रिय सेना ,बुधनी (सीहोर)
२.पवार समाज संगठन नगर इकाई होशंगाबाद
३.पवार क्षत्रिय समाज संगठन नगर इकाई इटारसी
४.मां वाग्देवी महिला मंडल (होशंगाबाद-बुधनी -इटारसी)

एवं समस्त जोन (1से 9)प्रभारी तथा सहयोगी टीम सामाजिक बंधु |

pawar samaj jabalpur 6

जबलपुर पवार समाज का स्नेह सम्मेलन और हल्दी कुमकुम का सफल आयोजन सब के साथ और सब के प्रयास से संपन्न हुआ है सभी को मिलजुल कर इसी प्रकार आगे के भी कार्यक्रम सफल हो इसी आशा के साथ सबको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद।

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king