रु 15,000 पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित- अंतिम तिथि 30 मई 2019 ,आवेदन प्रारूप संलग्न
———————–
स्व श्री मोहनलाल जी पवार (खरफुसे) की स्मृति में दी जाएगी 15,000 रु की पुरस्कार राशि
———————
प्रतियोगी परीक्षा के लिए पुस्तकें खरीदने 3 प्रतिभाशाली बच्चों को दी जाएगी 5000 -5000 की पुरस्कार राशि
———————-
3 पुरस्कृत बच्चों को पुरस्कार राशि 7 जुलाई 2019 को पवार मंगल भवन, पांढुर्णा में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में दी जाएगी
———————-
भोपाल। “राष्ट्रीय भर्तृहरि विक्रम भोज पुरस्कार” के अंतर्गत आदरणीय स्व श्री मोहनलाल जी पवार (खरफुसे) गोनी बिछुआ की स्मृति में प्रारम्भ की गई 15,000 रु की पुरस्कार राशि हेतु समाज के प्रतिभावान बच्चों से आवेदन आमंत्रित हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह पुरस्कार राशि समाज के तीन प्रतिभाशाली बच्चों को दी जाएगी जिस राशि से वे प्रतियोगी परीक्षा के लिए किताबें खरीद सकेंगे।
ज्ञात हो कि स्व श्री मोहनलाल पवारजी भोपाल स्थित अपने घर में समाज के बच्चों की पढाई के लिए आश्रय दिया करते थे जहाँ रहकर वे पढाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया करते थे। उनके घर और सानिध्य में रहकर समाज के कई बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विभिन्न विभागों में सम्मानजनक पदों पर सेवारत हैं।
उल्लेखनीय है कि स्व श्री मोहनलाल पवार मृत्युभोज जैसी कुरीति के पक्ष में नहीं थे। उनकी मृत्यु के पश्चात् उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मृत्युभोज नहीं दिया गया और उनके पुत्र – पुत्र वधु और पुत्री – दामाद द्वारा समाज के 3 प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को प्रतिवर्ष पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।
आवेदन आमंत्रित – अंतिम तिथि -30 मई 2019
-जाएग—————
आवेदन का प्रारुप
——————–
1. नाम —–
2. पिता का नाम ——
3. शिक्षा ————
4. हजैस्कूल, हायर सेकेंडरी ,स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रतिशत पूर्णांक व् प्राप्तांक सहित (साक्ष्य हेतु सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि संलग्न की जाए )
5. स्थायस्नातकोत्त. पत्र व्यवहार का पता हाय आधार कार्ड /पहचान पत्र का न —————————-(प्रति लिपी संलग्न की जाये )
8. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु भरे हुए फॉर्म का क्रमांक और परीक्षा का नाम ( साक्ष्य हेतु पहचान पत्र , प्रवेश पत्र स्नातकोत्तलग्न की जाए )
9. माता -पिता की वार्षिक आय –
10. पासपोर्ट साइज़ का फोटो —
11 .प्रतिज्ञा पत्र (एफिडेविट )- प्राप्त पुरस्कार राशि से प्रतियोगी परीक्षा हेतु पुस्तकें खरीदने ,बेरोजगार होने का उल्लेख व् हस्ताक्षर। (खरीदी गई किताबों का बिल उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा)
भरा हुआ आवेदन पत्र 30 मई 2019 तक ई मेल [email protected] व्हाट्सएप्प न 9425392656 या डाक का पता – “राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार” प्लाट न 24 ,एफ सेक्टर ,पटेल नगर ,रुद्रांश अस्पताल के पीछे ,रायसेन रोड ,भोपाल -पिन 462022 मध्यप्रदेश पर अनिवार्यतः प्राप्त हो जाना चाहिए।
“राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार” समिति, भोपाल।