Blog

राजाभोज जयंती बालाघाट : पवार समाज संगठन बालाघाट शहर में पवार समाज का वर्चस्व दिखा…

rajabhoj jayanti balaghat

राजाभोज पवार युवा संगठन बालाघाट के तत्वावधान में बालाघाट में मनाई गयी राजाभोज जयंती..

राजा भोज जयंती मनाई गई  बालाघाट मे  राजाभोज पवार युवा संगठन द्वारा यह कार्यक्रम निरन्तर 4 वर्षो से मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में शहर एवं गांव से बहुत से परिवार शामिल हुए, कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति समाज के गौरव डॉ प्रदीप बिसेन जी कुलपति जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर , कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी, सांसद बोधसिंह भगत जी, पूर्व मंत्री लोचनलाल ठाकरे जी, डॉ बी एम शरणागत जी अनुसुइया बिसेन जी, पुस्पा बिसेन जी, ख़िरसागर पारधी जी , भारती पारधी जी , समाज के युवा नेतृत्व गौरव पारधी जी, सागर बिसेन जी, राहुलसिंह बिसेन जी, प्रह्लाद पटले जी, गणेश पटले जी समाज के वरिष्ठ यशवंत शरणागत जी, उमेश देशमुख जी, आप सभी ने राजाभोज जयंती को शोभायात्रा में शोभा बढाई, तथा मंच को शुशोभित किया,

समाज से बढ़ी भटेरा से मोटरसायकल रैली, कोसमी से  शोभा रैली , नर्मदानगर पवार मांदी समिति द्वारा पवार मंगल भवन से राजाभोज की झांकी राजाभोज पवार युवा संगठन से शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए राजाभोज प्रतिमा स्थल पहुची, तथा वहां समाज के वरिष्ठों द्वारा राजाभोज की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, समाज के सभी लोगो द्वारा माँ गढकालिका एवं राजा भोज का पूजन किया गया। इसके पश्चात सामाजिक उद्बोधन हुआ जिन्होंने सामाजिक मार्गदर्शन प्रदान किया। तत्पश्चात सामाजिक भोज हुआ और कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम आयोजक राजाभोज पवार युवा संगठन के पदाधिकारियों व्यवस्थापको द्वारा कार्यक्रम में सभी का ध्यान रखा और कार्यक्रम व्यवस्थित संचालित किया कार्यक्रम को सुव्यवस्थित संचालन में सहयोग पवार मांदी समिति वार्ड नम्बर 32, स्वाभिमान क्षत्रिय पवार संस्कृति समिति कोसमी, क्षत्रिय पवार समिति दीनदयाल पुरम, पवार युवा संगठन भटेरा, बूढ़ी, जिला क्षत्रिय संगठन द्वारा किया गया, साथ ही उक्वा पोंडी सर्कल से बैहर ,बिरसा, वारासिवनी लालबर्रा, किरनापुर, कटंगी से समाज के समिति के पदाधिकारी एवं समाज प्रेमी राजाभोज जयंती की शोभायात्रा में पहुचे एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,
कार्यक्रम का उद्देश्य आओ समाज के साथी एक साथ परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेवे और वर्ष में एक बार बालाघाट शहर में समाज का वर्चस्व दिखाए।
अध्यक्ष दिलीप राहंगडाले
राजा भोज पवार युवा संगठन

raja bhoj jayanti

Share it on

2 Comments

  1. DILEEP RAHANGDALE / January 24, 2018

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने समाज की जानकारी सभी ओर पहुचाई ।

  2. शीतल प्रसाद बोपचे / January 24, 2018

    आदरणीय दिलीप राहंगड़ाले जी अध्यक्ष (राजा भोज युवा संगठन बालाघाट) आपके अथक प्रयास व अन्य पदाधिकायरीओं की मेहनत व लगन को शत शत नमन है,जो कि आज पूरा भारत देश बालाघाट के पंवारों की अदभुत शक्ति से परिचित हुआ।
    और पंवार समाज को संगठित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
    जय राजा भोज

Leave a Comment

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king