Blog

www.bhojvyapaar.com-min

एक कदम एक प्रयास समृद्ध बनाये समाज : पवार समाज के समस्त व्यापारी बंधुओ के लिए एक हमारे पूज्य राजा भोज के नाम के साथ समाज के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम – बिज़नेस डायरेक्टरी (www.bhojvyapaar.com) का निर्माण किया गया है जिससे समाज के समस्त व्यापारी गण अपने बिज़नेस की समस्त जानकारी ऑनलाइन कर सकते है और सभी सामाजिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है !

समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!

www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !

www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !

सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..

1 . अपनी सर्विस चुने

2 . अपने क्षेत्र चुने

3 . सर्च करे

और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!

समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !

हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !

हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :

Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!

Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)

bhoj-vyapaar-min
Register and become BHOJ Vyapaari 😊

Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536

🙏Jai raja BHOJ🙏

पुनर्विवाह

पुनर्विवाह : पवार समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है…और अपने दायित्वों का निर्वाह हेतु जीवन में नयी शुरुवात करना चाहते है.. ऐसे समाजिक व्यक्तियों के जीवन सुधार हेतु एक सकारत्मक सामाजिक पहल  “पुनर्विवाह ” – पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!! जिससे “पुर्नविवाह” में सहायता हो और किसी व्यक्ति के जीवन को नयी शुरुवात एवं समाज को  एक नया खुशहाल परिवार मिल सके…!!
पुनर्विवाह पर विशेष ध्यान – समाज को एक व्यक्ति के जीवन को सुधारने में पूर्णतः समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व् प्रक्रिया – अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है  हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |

#PawarMatrimonialhelps you to find right partner for #SecondMarriage 1

पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |

आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |

balaghat gyapan

🎪 क्षत्रिय पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर🎪
जिला बालाघाट
पंजि क्र. बी आर-01दि.4/12/1978
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
बालाघाट
~~~~~~~~
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंवार राम मंदिर ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
**************
उमेश देशमुख (अध्यक्ष-पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर) के नेतृत्व में ट्रस्टी सदस्यों व सैकड़ों सामाजिक पंवार बन्धुओं की उपस्थिति में मान. शिवराज सिंह चौहान (मु.मं. मध्य.प्रदेश शासन) के बालाघाट प्रवास के दौरान पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उमेश देशमुख ने बताया की वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र बैहर में नेतृत्व की विफलताओं के कारण अनेकों समस्याएं मुँह बाएं खड़ी हैं जिनका अतिशीघ्र निराकरण किया जाना आवश्यक है। साथ ही ओ बी सी पंवार समाज को उचित नेतृत्व दिया जाना चाहिए। हमने निम्न मांगों
1) पंवार समाज को प्रदेश स्तर पर निगम मंडलों आदि में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
2) ऐतिहासिक पंवार राम मंदिर सिंहद्वार बैहर के जीर्णोद्धार हेतु राशि प्रदान की जाए।
3) अन्य पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के आधार पर पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका में शीर्ष पदों पर प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।
4) बैहर को जिला बनाया किया जाए।
5) उकवा क्षेत्र में महाविद्यालय बनाने की घोषणा की जाए।
के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने विचार कर पूरी करने की बात कही।
🕺🏼 लगते रहे नारे
ज्ञापन सौपने के दौरान उपस्थित बन्धुओं द्वारा राजा भोज की जय, गौरी भाऊ जिंदाबाद, उमेश देशमुख जिंदाबाद, उमेश देशमुख संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे जोर शोर से लगते रहे।
🕴🏻 समाजजन सैकड़ों की संख्या में रहे उपस्थित
सर्किट हाउस के सामने मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपने के अवसर पर , मुख्य रूप से शंकरलाल राहंगडाले (उपध्यक्ष- राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), डॉ. बी एल पटले (सहसचिव-राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), अशोक बिसेन (सहसचिव- राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), ट्रस्टी सदस्य नंदलाल पटले, सुरेन्द्र गौतम, खिलेंद्र यदुनंदनसिंह टेंभरे, शंकरलाल बघेले, रमेश एड़े, कुलदीप कटरे, पुष्पराज पारधी आदि व यशवन्त शरणागत (अध्यक्ष- सर्किल कमेटी पोंड़ी), टोपराम राहंगडाले (अध्यक्ष- सर्कल जत्ता), दिनेश चौधरी, मनोज बिसेन, ज्ञानचंद राहंगड़ाले, तुलसीराम बघेले (सचिव- सर्कल लिंगा), कांति चौहान, दिलीप राहंगडाले (अध्यक्ष- राजा भोज युवा संगठन बालाघाट), मनोज भैरम (उपाध्यक्ष- राजा भोज युवा संगठन बालाघाट) , छैयालाल पटले (सचिव- पोंड़ी), शीतल प्रसाद बोपचे (मीडिया प्रभारी, ट्रस्टी बैहर) आदि उपस्थित रहे।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

IMG_20180311_105629_334

IMG_20180309_102334_371 IMG-20180308-WA0000

mahila shakti in pawar samaj betul

महिला सशक्तिकरण : राजभोज जयंती उत्सव- (बैतूल , छिंदवाड़ा एवं बालाघाट -मातृ शक्तिओ का वर्चस्व) “में महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कंचन पठारे सहित सभी माता/बहनों ने हल्दी- कुमकुम का कार्यक्रम किया। शोभायात्रा प्रारम्भ से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक अपनी उपस्थिति दी। मंगल भवन के मुख्य द्वारा पर सभी बड़े बुज़ुर्ग एवं युवा भाइयों का तिलक सम्मान किया। मंच पर महिलाओं का सम्मान कर नवाचार का परिचय भी दिया तथा राजाभोज जयंती उत्सव में नारी शक्ति का परचम लहराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया। आगामी कार्यक्रमों में भी नारी शक्ति अग्रणी रहें।आप सभी माता/बहनों को  पवार समाज ज़िला संगठन की ओर बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार।

निस्संदेह सहजता से हर एक दिन भिन्न- भिन्न भूमिकाएं जीते हुए , महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है । हमारे आस पास महिलायें ,सहृदय बेटियां , संवेदनशील माताएं , सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व् सौम्यता से निभा रहीं है।

महिला सशक्तिकरण : अपनी निजी स्वतंत्रता और स्वयं के फैसले लेने के लिये महिलाओं को अधिकार देना ही महिला सशक्तिकरण है। परिवार और समाज की हदों को पीछे छोड़ने के द्वारा फैसले, अधिकार, विचार, दिमाग आदि सभी पहलुओं से महिलाओं को अधिकार देना उन्हें स्वतंत्र बनाने के लिये है। समाज में सभी क्षेत्रों में पुरुष और महिला दोनों को लिये बराबरी में लाना होगा । देश, समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिये महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है। महिलाओं को स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरुरत है जिससे कि वो हर क्षेत्र में अपना खुद का फैसला ले सकें चाहे वो स्वयं, देश, परिवार या समाज किसी के लिये भी हो। देश को पूरी तरह से विकसित बनाने तथा विकास के लक्ष्य को पाने के लिये एक जरुरी हथियार के रुप में है महिला सशक्तिकरण।

इस देश में आधी आबादी महिलाओं की है इसलिये देश को पूरी तरह से शक्तिशाली बनाने के लिये महिला सशक्तिकरण बहुत जरुरी है। उनके उचित वृद्धि और विकास के लिये हर क्षेत्र में स्वतंत्र होने के उनके अधिकार को समझाना महिलाओं को अधिकार देना है। महिलाएँ राष्ट्र के भविष्य के रुप में एक बच्चे को जन्म देती है इसलिये बच्चों के विकास और वृद्धि के द्वारा राष्ट्र के उज्जवल भविष्य को बनाने में वो सबसे बेहतर तरीके से योगदान दे सकती है।

महिला सशक्तिकरण : राजभोज जयंती उत्सव “ में श्रीमती कंचन पठारे सहित सभी माता/बहनों
व मातृ शक्तिओ का वर्चस्व व् अहम् भागीदारी बहुत बहुत आभार!!!

महेंद्र डिगरसे – Bangalore
www.pawarmatrimonial.com

rajabhoj jayanti balaghat

राजाभोज पवार युवा संगठन बालाघाट के तत्वावधान में बालाघाट में मनाई गयी राजाभोज जयंती..

राजा भोज जयंती मनाई गई  बालाघाट मे  राजाभोज पवार युवा संगठन द्वारा यह कार्यक्रम निरन्तर 4 वर्षो से मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में शहर एवं गांव से बहुत से परिवार शामिल हुए, कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति समाज के गौरव डॉ प्रदीप बिसेन जी कुलपति जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर , कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी, सांसद बोधसिंह भगत जी, पूर्व मंत्री लोचनलाल ठाकरे जी, डॉ बी एम शरणागत जी अनुसुइया बिसेन जी, पुस्पा बिसेन जी, ख़िरसागर पारधी जी , भारती पारधी जी , समाज के युवा नेतृत्व गौरव पारधी जी, सागर बिसेन जी, राहुलसिंह बिसेन जी, प्रह्लाद पटले जी, गणेश पटले जी समाज के वरिष्ठ यशवंत शरणागत जी, उमेश देशमुख जी, आप सभी ने राजाभोज जयंती को शोभायात्रा में शोभा बढाई, तथा मंच को शुशोभित किया,

समाज से बढ़ी भटेरा से मोटरसायकल रैली, कोसमी से  शोभा रैली , नर्मदानगर पवार मांदी समिति द्वारा पवार मंगल भवन से राजाभोज की झांकी राजाभोज पवार युवा संगठन से शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए राजाभोज प्रतिमा स्थल पहुची, तथा वहां समाज के वरिष्ठों द्वारा राजाभोज की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, समाज के सभी लोगो द्वारा माँ गढकालिका एवं राजा भोज का पूजन किया गया। इसके पश्चात सामाजिक उद्बोधन हुआ जिन्होंने सामाजिक मार्गदर्शन प्रदान किया। तत्पश्चात सामाजिक भोज हुआ और कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम आयोजक राजाभोज पवार युवा संगठन के पदाधिकारियों व्यवस्थापको द्वारा कार्यक्रम में सभी का ध्यान रखा और कार्यक्रम व्यवस्थित संचालित किया कार्यक्रम को सुव्यवस्थित संचालन में सहयोग पवार मांदी समिति वार्ड नम्बर 32, स्वाभिमान क्षत्रिय पवार संस्कृति समिति कोसमी, क्षत्रिय पवार समिति दीनदयाल पुरम, पवार युवा संगठन भटेरा, बूढ़ी, जिला क्षत्रिय संगठन द्वारा किया गया, साथ ही उक्वा पोंडी सर्कल से बैहर ,बिरसा, वारासिवनी लालबर्रा, किरनापुर, कटंगी से समाज के समिति के पदाधिकारी एवं समाज प्रेमी राजाभोज जयंती की शोभायात्रा में पहुचे एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,
कार्यक्रम का उद्देश्य आओ समाज के साथी एक साथ परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेवे और वर्ष में एक बार बालाघाट शहर में समाज का वर्चस्व दिखाए।
अध्यक्ष दिलीप राहंगडाले
राजा भोज पवार युवा संगठन

raja bhoj jayanti

raja-bhoj

22 जन 2018 राजा भोज जयंती पर विशेष –

वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


राजा भोज के चित्र को ध्यान से देखें। माँ वाग्देवी की आराधना में वे लीन हैं। उनके बगल में तलवार लटकी हुई है। कद काठी मजबूत है। शरीर बलिष्ठ है। उनका पूरा व्यक्तित्व ही शिक्षाप्रद है। माँ वाग्देवी की पूजा करना इस बात का प्रतीक है कि हमारी बहन बेटी बहू माँ वाग्देवी स्वरूपा हैं। उनके मान सम्मान की रक्षा करना ही उनकी सच्ची आराधना है। हमारे समाज में पिता बेटी के और भाई बहन के चरण स्पर्श करता है। हमारे घर में लक्ष्मी स्वरूपा लाई जाने वाली बहू के भी ससुर चरण स्पर्श करते हैं। माँ बहन बेटी बहू सरस्वती लक्ष्मी पार्वती स्वरूपा होती हैं। भोज का व्यक्तित्व हमें यही सीख देता है कि जीवन में नारी का सम्मान करने से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है।


राजा भोज के हाथ में जो तलवार है वह कर्म का प्रतीक है।तलवार तत्परता और स्फूर्ति का प्रतीक मानी जाती है। कर्म करके ही जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है। 17 बार सोमनाथ को लूटने वाला गजनवी जब बेशर्मी की सारे हदें पार कर जाता है तब राजा भोज को अपनी तलवार निकालना पड़ता है। बहन बेटियों की आबरू की रक्षा के लिए राजा भोज को तलवार उठानी पड़ती है। मुँह ताकना और हाथ पे हाथ धरे बैठना क्षत्रियों को शोभा नहीं देता। भोज यही सीख देते है कि जरुरत पड़ने पर प्राणों की बाजी लगाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।


राजा भोज कर्म प्रधान विश्व करि राखा के प्रबल समर्थक और सटीक उदाहरण थे। उन्होंने 55 वर्ष की आयु में 84 किताबें और 120 काव्य लिखकर तलवार के साथ कलम को भी साध रखा था। राजा होने के कारण उनपर लक्ष्मी की कृपा तो थी ही सरस्वती और दुर्गा की भी उनपर असीम कृपा थी। वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


उनका स्वस्थ और सुन्दर शरीर यही सन्देश देता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन पाया जाता है। मन को मंदिर की संज्ञा दी गई है। स्वस्थ मन होने पर ही स्वस्थ निर्णय लिए जा सकते हैं। जीवन में उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मान दिया और अपने दरबार में उनको सदैव ही उच्च स्थान प्रदान किया। उनके दरबार में सदैव उच्च कोटि के विद्वानों की परिचर्चाएं आयोजित हुआ करती थीं। दक्षिण से 400 विद्वानों को अपने दरबार में स्थान देकर उन्होंने यही बताने की कोशिश की कि प्रतिभाओं के सम्मान और उनके सानिध्य में ही जीवन का सच्चा विकास संभव है।

राजा भोज द्वारा 1000 वर्ष पूर्व विज्ञान, तकनीकी,यांत्रिकी, ज्योतिष आदि का इतना विकास कर लिया गया था कि आज का जीवन भी उनके जीवनकाल के समय से काफी पीछे का प्रतीत होता है। उनका विकसित जीवन हमें जीवन में नवीन ज्ञान तकनीकी को यथोचित स्थान देने की सीख देता है।समय के साथ चलने के लिए हमें लीक से हटकर अपने जीवन में आवश्यक सुधार लाने और अपनाने की सीख देता है।

हमें चाहिए कि रूढ़िवादिता, अन्धविश्वास,कुरीति,मृत्युभोज,दहेज़,बलि प्रथा,चुट्टी आदि आदिम काल से चली आ रही कुरीतियों और परम्पराओं को त्यागकर नवीन को धारण कर अपने स्वस्थ सुखी और सुविकसित जीवन की नींव रखें। राजा भोज जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम आडम्बर से बचकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास करेंगें। केवल राजा भोज के चित्र पर माला और पुष्प चढ़ाकर,जय राजा भोज के नारे लगाकर,फेसबुक पर जय राजा भोज लिखकर या एक दिन आयोजन में भीड़ का हिस्सा बनकर भोज जयंती मनाना महज औपचारिकता होगी।

-वल्लभ डोंगरे,सुखवाड़ा, सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।

raja

balaghat-raja-bhoj Pawar Matrimonial

बालाघाट राजाभोज जयंती कार्यक्रम : राजा भोज पवार युवा संगठन के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार बसंत पंचमी के अवसर पर चक्रवर्ती राजाभोज जयंती का आयोजन किया जा रहा है

सभी पवार समाज बंधू उत्सव में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाये एवं कर्यक्रम का गौरव बढ़ाये!

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
🏹 पंवार युवा संगठन बालाघाट 🏹
के तत्वाधान में दिनांक
22 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले भव्य
⛳⛳ ⛳ राजा भोज जयंती ⛳⛳⛳
कार्यक्रम को संगठित व सुव्यवस्थित रूप से संचालन के लिए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पूरे जिले में आमन्त्रण व सहयोग की अपेक्षा हेतु विगत कई दिनों से भ्रमण करते हुए आज दिनांक 28 दिसम्बर को उकवा, बैहर, मोहगांव, मलाजखंड, बिरसा, सोनवानी (बंजारी) के स्वजातीय बन्धुओं व स्थानीय संघठनों के आदरणीय पदाधिकारियों जिसमें
👉 उकवा क्षेत्र से
यशवंत शरणागत, दिनेश बोपचे, विजय पटले, नंदलाल पटले, प्रमोद चौधरी, गुलाब चौधरी, सुरेन्द्र गौतम, वीरेंद्र रिनायत, धर्मेन्द्र ठाकरे, डा.चिंतामन बिसेन, रतन लाल रिनायत, प्रेमलाल राणा, सूरजलाल कटरे, छैयालाल पटले, कांती चौहान, परमानंद पारधी, अनिल गौतम, ताराचंद कटरे, दामोदर ठाकरे,
👉 बैहर क्षेत्र से
ढलक राम पटले, जितेंद्र अमुले, मृदुल बिसेन, राजा चौधरी, रामेश्वर कटरे, जानकी प्रसाद बिसेन, डा. बी. एल. पटले, मुकेश कुमार भगत,
👉 मोहगाँव, पौनी, मलाजखंड, बिरसा क्षेत्र से
पुष्पराज पारधी, उमेश देशमुख, प्रहलाद पटले, उमाशंकर बघेल, त्रिलोक तुरकर, खिलेंद्र टेंभरे, हेमेन्द्र क्षिरसागर, मनोज पारधी, योगेश ठाकरे आदि
से संपर्क कर बैठक लेकर उपरोक्त सम्बन्ध में विस्तार से परिचर्चा की और निमन्त्रण पत्र देकर आमंत्रित किया, तथा भारी संख्या में पहुचने का निवेदन किया।
आज संगठन के पदाधिकारी
श्री दिलीप राहंगडाले जी,
श्री मनोज भैरम जी,
श्री राज हरिनखेड़े जी
श्री शीतल प्रसाद बोपचे
भ्रमण संपर्क के लिये साथ थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय राजा भोज

WhatsApp Image 2017-12-27 at 8.47.28 PM

WhatsApp Image 2017-12-27 at 8.47.28 PM(1)

pawar matrimonial

आज दिनांक 25 दिसम्बर 2017 परसवाड़ा, लामता, चंगोटोला सामाजिक संगठन एवं आदरणीय को आमंत्रण दिया गया जिसमें  श्री फूलचंद जी पारधी अध्यक्ष खरपड़िया, श्री ललित पटेल जी लिंगा, कुबेर मेडिकल पटले जी, आदर्श हार्डवेयर राहंगडाले जी, लिंगा, डॉ शिखरचंद बघेल अध्यक्ष उपखंड परसवाड़ा, श्री ताराचंद बिसेन ग्राम अध्यक्ष कुरेन्डा, होमेश्वर ठाकरे जी, जीवनलाल बिसेन जी ग्राम भडुकोटा, राहुल पटले सचिव परसवाड़ा, मुनेश कटरे, लोकेश राहंगडाले सहसचिव राममंदिर ट्रस्ट , सुरेंद्र पटले अरंडिया, सोहन जी ठाकरे खैरगाव, यज्ञकान्त राहंगडाले चंगोटोला, फूलचंद जी कटरे उदयलाल जी कटरे, ललित टेम्भरे हिरबटोला, से संपर्क कर बैठक किया और कार्ड दे कर आमंत्रित किया,

तथा भारी संख्या में पहुचने का निवेदन किया।  आज संगठन के पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र बोपचे, दिलीप राहंगडाले, नरेश पारधी, अरुण तुरकर, अंकुश बिसेन भ्रमण संपर्क के लिये साथ थे।

जय राजा भोज

bala-compressed WhatsApp Image 2017-12-25 at 9.31.49 PM WhatsApp Image 2017-12-25 at 9.31.26 PM WhatsApp Image 2017-12-25 at 9.31.13 PM WhatsApp Image 2017-12-25 at 9.31.02 PM

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king