क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे द्वारा गत १८-फ़रवरी-२०१८, रविवार को पुणे के इंडिश होटल (खराड़ी) में एक दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मलेन “मिलन” के तृतीय संस्करण का अत्यधिक सफलतापूर्वक आयोजन किया गया| इस वर्ष के “मिलन” समारोह में अत्यधिक तादाद में समाज के युवक युवतियों ने अपने माता पिता और अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक तौर पर भाग लिया, और अपने मनपसंद जीवनसाथी चुनने के प्रयास में अत्यधिक मदद पायी और आयोजित कार्यक्रम की काफी सराहना की|
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे की “मिलन” कार्यकारिणी समिति के अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम के तृतीय संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो सका है| इस वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से पुणे में उपस्थित और अन्य शहरों से आए हुए पोवार समाज के विवाह इच्छुक युवक और युवतियों को अपने अभिभावकों के साथ आपसी परिचय एवं विचार विमर्श हेतु महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है|
इस वर्ष के “मिलन” कार्यक्रम के बारे में लगभग १२० से अधिक लोगों ने जानकारियां इकट्ठी की और कार्यक्रम में शामिल होने की इक्छा जताई| जिसमें से कुल ८० युवक और युवतियों ने अपने माता पिता और अभिभावकों के साथ उपस्थिति दर्ज की| यह पिछले वर्ष की तुलना में अत्यधिक बढ़ोतरी है|
इस एक दिवसीय “मिलन” कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों के गर्मजोशी भरे स्वागत से किया गया| शुरूवाती पंजीकरण के साथ ही आगंतुकों एवम सभी उपस्थितगणों ने आयोजित अल्पाहार का आनंद लिया|
“मिलन” कार्यक्रम की दिन भर की गतिविधियों को २ मुख्य सत्रों में विभाजित किया गया| प्रथम सत्र के शुरुआत में उपस्थित भागार्थियों को पंजीकृत और उपस्थित लोगों को एक कलर फोटो डायरेक्टरी की कॉपी प्रदान की गयी, जिसमेे भागार्थियों की सारी जानकारी पहले ही इकठ्ठा कर ली गयी थी| इसके बाद सभी उपस्थित युवक और युवतियों ने बारी बारी से मंच पर आ कर अपना विस्तृत परिचय दिया| इस परिचय के दौरान उनके व्यक्तिगत विवरणों की कुछ झलकियाँ साथ ही साथ प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर दिखाई गयी| व्यक्तिगत परिचय सत्र के समापन पर सभी लोगों ने आयोजित सुस्वादु भोजन का आनंद लिया|
भोजनावकाश के पश्चात, द्वितीय सत्र में युवक, युवतियों और अभिभावकों ने इक्छुक व्यक्तियों से मिलकर संभावित विवाहसम्बन्ध हेतु जरूरी विचार विमर्श किया|
सभी उपस्थित लोगों ने पुणे में आयोजित मिलन की अत्यधिक सराहना की एवम आयोजकों से इस कार्यक्रम को भविष्य में निरंतर आयोजित करते रहने का विशेष आग्रह किया। कार्यक्रम की भारी उपस्थिति (१७५ से अधिक) से भी उपस्थित लोग काफी विस्मित थे| “मिलन” कार्यकारिणी समिति के उत्तम प्रबंध फलस्वरूप उपस्थित सभी लोग एक दूसरे से सुचारू रूप से मेलजोल कर सकें|
“मिलन” कार्यकारिणी समिति इस अवसर पर सभी उपस्थित युवक, युवतियों और अभिभावकों का धन्यवाद् अदा करती है, जिनकी भागीदारी ने मिलन को अत्यधिक सफल बनाया| उन सभी समिति सदस्यों का धन्यवाद, जिन्होंने ने सोशल और प्रिंट मीडिया पर इस कार्यक्रम को प्रचारित करने में सक्रिय भूमिका निभायी| विशेष धन्यवाद्, पोवारबंधू, पवारमैट्रिमोनियल और पवारमैट्रीमोनी वेबसाइट के मालिकों को, जिनके संपूर्ण एवम सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम को प्रचारित करने और भागीदारी बढाने में अद्वितीय सहयोग मिला| साथ ही उन परिवारों का भी धन्यवाद अदा करती है, जिन्होंने अपने परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में मिलन का बैनर लगाने की अनुमति दे कर इसे सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पुणे में आयोजित “मिलन” कार्यक्रम पोवार समाज की समकालीन परिस्थिति में विवाह सबंधित गठजोड़ के लिए एक उत्प्रेरक का काम करने की कोशिश कर रहा है और इसमें समाजजनों के सहयोग की अपेक्षा रखते हुए भविष्य में इस कार्यक्रम में निरंतर बढ़ती हुई भागीदारी की आशा रखता हैं|
साभार,
“मिलन” कार्यकारिणी समिति,
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे