Blog

abc

pune
🌺🌺🌺 क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणे🌺🌺🌺

पिछले 3 अत्यंत सफल एवं सराहनीय संस्करणों से प्रोत्साहित होकर पुनः आयोजित करते हैं

युवक युवती परिचय सम्मलेन
” मिलन “

दिनांक – 03 मार्च 2019, रविवार
आयोजन स्थल – पुणे

💑मिलन समारोह💑
आयोजित किया जा रहा है ताकि अविवाहित युवक, युवती एवं उनके अभिभावकों को एक दूसरे से मिलने, एवम् परिचय के लिए एक मंच प्राप्त हो सके और वे आपस में विवाह संबंधित विचार विमर्श कर सकें |

💑मिलन समारोह💑
हेतु पंजीकरण शुल्क – ८०० रुपये

पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019

पंजीकरण फॉर्म – https://goo.gl/forms/FwEppUKAwJaCoNOu2

💑मिलन समारोह💑 की अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें –

★हितेश राहंगडाले – 8308846549
★अतुल राहंगडाले – 9881152240

मिलन पंजीकरण राशि के ऑनलाइन हस्तांतरण के लिए बैंक खाता विवरण –

Account name – KSHATRIYA POWAR SAMAJ SANGH PUNE
Bank name – The Shamrao Vithal co-operative Bank Ltd Branch Name:Chinchwad Gaon
IFS Code: SVCB0000107
Account No: 110703130000646
Control No:000001
Account Type: SB/GEN(SB)/646

– or –
● BHIM / UPI : punepowar@icici
– or –
● Google Pay : +91-9657748800

★सहृदय धन्यवाद्★
🙏 क्षत्रिय पवार समाज संगठन, पुणे 🙏

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

pune pawar samaj sammelan-compressed

➖➖➖➖➖➖➖
संगम 2019 – पवार वार्षिक स्नेह सम्मेलन, पुणे |
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

|समस्त पवार समाज-जन|

🙏🙏🙏

👉 अवसर “संगम” वार्षिक स्नेह सम्मेलन

👉 कब? 26 जनवरी 2019 शनिवार

👉 समय? दोपहर – 11:00 बजे से

👉 कहाँ?
Bird Valley Garden Restaurant, Near HDFC colony,
Telco Road,G Block, Shahu Nagar, Chinchwad

👉 आयोजक? पुणे पवार संगठन

👉 मेहमान? आप सभी

👉 खास? समाज के बुजुर्ग

👉 आयोजन क्यों? हम आप सभी मिलें, हंसे, कुछ पल गुजारें साथ साथ

👉 इन्तजार? आपके पधारने का

👉 क्यों आये? आपसे ही गरिमा होगी कार्यक्रम की, हम पवारों का पुणे में सबसे बड़ा “संगम”,
ताकि आने वाली पीढ़ीयां भूलें ना हमारी सम्म्रद्ध संस्कृति और रिवाज

👉 क्या होगा? नृत्य, संगीत, खेल-कूद, मनोरंजन, और भी कई मनभावन कार्यक्रम, और……… और ढेरों उपहार

👉 और आयोजित है –

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Click here to Register

1. प्रतिभा सम्मान – शिक्षा, खेल, सामाजिक, या किसी अन्य क्षेत्र में अनुसंशनीय योगदान/परिणाम हेतु।

2. बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता

3. रंगोली प्रतियोगिता

उपरोक्त प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए संपर्क करें: 9881152240

👉 और क्या? स्वागत पेय, चाय नाश्ता, और आप सभी के साथ भोजन का आनंद,👌

👉 आर्थिक सहयोग? Minimum expectation – Rs. 300 per person (students and job seekers, kids below 5 year, are not expected to pay)

www.bhojvyapaar.com-min

एक कदम एक प्रयास समृद्ध बनाये समाज : पवार समाज के समस्त व्यापारी बंधुओ के लिए एक हमारे पूज्य राजा भोज के नाम के साथ समाज के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम – बिज़नेस डायरेक्टरी (www.bhojvyapaar.com) का निर्माण किया गया है जिससे समाज के समस्त व्यापारी गण अपने बिज़नेस की समस्त जानकारी ऑनलाइन कर सकते है और सभी सामाजिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है !

समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!

www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !

www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !

सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..

1 . अपनी सर्विस चुने

2 . अपने क्षेत्र चुने

3 . सर्च करे

और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!

समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !

हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !

हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :

Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!

Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)

bhoj-vyapaar-min
Register and become BHOJ Vyapaari 😊

Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536

🙏Jai raja BHOJ🙏

पुनर्विवाह

पुनर्विवाह : पवार समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है…और अपने दायित्वों का निर्वाह हेतु जीवन में नयी शुरुवात करना चाहते है.. ऐसे समाजिक व्यक्तियों के जीवन सुधार हेतु एक सकारत्मक सामाजिक पहल  “पुनर्विवाह ” – पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!! जिससे “पुर्नविवाह” में सहायता हो और किसी व्यक्ति के जीवन को नयी शुरुवात एवं समाज को  एक नया खुशहाल परिवार मिल सके…!!
पुनर्विवाह पर विशेष ध्यान – समाज को एक व्यक्ति के जीवन को सुधारने में पूर्णतः समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व् प्रक्रिया – अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है  हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |

#PawarMatrimonialhelps you to find right partner for #SecondMarriage 1

पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |

आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |

ASPIRE-pune

———————–
Aspire २०१८
———————–

क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे
द्वारा आयोजित रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन कार्यक्रम

क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणे, इस वर्ष पुणे शहर में, रोजगार की अपेक्षा रखने वाले पोवार समाज के नवयुवकों और युवतियों के लिए एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यक्रम “Aspire” का तृतीय संस्करण आयोजन करने जा रहा है| इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के नवयुवकों और युवतियों को रोजगार, साक्षात्कार, व्यवसायिक विकल्प और तरक्की सम्बंधित मामलों का समुचित मार्गदर्शन दिया जायेगा| पोवार समाज के नवयुवक और युवतियां, जो पुणे शहर में रोजगार की इच्छा रखते हैं, और मार्गदर्शन की जरूरत महसूस करते हैं, इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं|

इस कार्यक्रम के आयोजन का विवरण निम्नानुसार है –

दिनांक – १६ सितंबर २०१८, रविवार
समय – सुबह ०९:०० से शाम ०६:०० तक
स्थान – इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑडिटोरियम, शिवाजीनगर, पुणे
( https://goo.gl/maps/JmPKaZ57XU72 )

पंजीकरण शुल्क: १०० रुपये

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निम्नलिखित आनलाइन फार्म का प्रयोग कीजिए:
https://goo.gl/forms/rqU18kol0mBm1yBd2

फ़ोन, व्हाट्स एप्प या एस-एम-एस द्वारा भेज कर भी पंजियन करा सकते हैं|

श्री स्मित चौधरी
(मो. +९१-७४४७८६५८७९)

इसके अतिरिक्त आप [email protected] ईमेल पर अपने उपरोक्त विवरण भेज कर भी पंजियन करा सकते हैं|

पंजीकरण का अंतिम दिन – १०-सितंबर-२०१८

साभार
प्रबंधक समिती
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे

milan

क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे द्वारा गत १८-फ़रवरी-२०१८, रविवार को पुणे के इंडिश होटल (खराड़ी) में एक दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मलेन “मिलन” के तृतीय संस्करण का अत्यधिक सफलतापूर्वक आयोजन किया गया| इस वर्ष के “मिलन” समारोह में अत्यधिक तादाद में समाज के युवक युवतियों ने अपने माता पिता और अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक तौर पर भाग लिया, और अपने मनपसंद जीवनसाथी चुनने के प्रयास में अत्यधिक मदद पायी और आयोजित कार्यक्रम की काफी सराहना की|

क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे की “मिलन” कार्यकारिणी समिति के अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम के तृतीय संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो सका है| इस वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से पुणे में उपस्थित और अन्य शहरों से आए हुए पोवार समाज के विवाह इच्छुक युवक और युवतियों को अपने अभिभावकों के साथ आपसी परिचय एवं विचार विमर्श हेतु महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है|

इस वर्ष के “मिलन” कार्यक्रम के बारे में लगभग १२० से अधिक लोगों ने जानकारियां इकट्ठी की और कार्यक्रम में शामिल होने की इक्छा जताई| जिसमें से कुल ८० युवक और युवतियों ने अपने माता पिता और अभिभावकों के साथ उपस्थिति दर्ज की| यह पिछले वर्ष की तुलना में अत्यधिक बढ़ोतरी है|

इस एक दिवसीय “मिलन” कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों के गर्मजोशी भरे स्वागत से किया गया| शुरूवाती पंजीकरण के साथ ही आगंतुकों एवम सभी उपस्थितगणों ने आयोजित अल्पाहार का आनंद लिया|

“मिलन” कार्यक्रम की दिन भर की गतिविधियों को २ मुख्य सत्रों में विभाजित किया गया| प्रथम सत्र के शुरुआत में उपस्थित भागार्थियों को पंजीकृत और उपस्थित लोगों को एक कलर फोटो डायरेक्टरी की कॉपी प्रदान की गयी, जिसमेे भागार्थियों की सारी जानकारी पहले ही इकठ्ठा कर ली गयी थी| इसके बाद सभी उपस्थित युवक और युवतियों ने बारी बारी से मंच पर आ कर अपना विस्तृत परिचय दिया| इस परिचय के दौरान उनके व्यक्तिगत विवरणों की कुछ झलकियाँ साथ ही साथ प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर दिखाई गयी| व्यक्तिगत परिचय सत्र के समापन पर सभी लोगों ने आयोजित सुस्वादु भोजन का आनंद लिया|

भोजनावकाश के पश्चात, द्वितीय सत्र में युवक, युवतियों और अभिभावकों ने इक्छुक व्यक्तियों से मिलकर संभावित विवाहसम्बन्ध हेतु जरूरी विचार विमर्श किया|

सभी उपस्थित लोगों ने पुणे में आयोजित मिलन की अत्यधिक सराहना की एवम आयोजकों से इस कार्यक्रम को भविष्य में निरंतर आयोजित करते रहने का विशेष आग्रह किया। कार्यक्रम की भारी उपस्थिति (१७५ से अधिक) से भी उपस्थित लोग काफी विस्मित थे| “मिलन” कार्यकारिणी समिति के उत्तम प्रबंध फलस्वरूप उपस्थित सभी लोग एक दूसरे से सुचारू रूप से मेलजोल कर सकें|

“मिलन” कार्यकारिणी समिति इस अवसर पर सभी उपस्थित युवक, युवतियों और अभिभावकों का धन्यवाद् अदा करती है, जिनकी भागीदारी ने मिलन को अत्यधिक सफल बनाया| उन सभी समिति सदस्यों का धन्यवाद, जिन्होंने ने सोशल और प्रिंट मीडिया पर इस कार्यक्रम को प्रचारित करने में सक्रिय भूमिका निभायी| विशेष धन्यवाद्, पोवारबंधू, पवारमैट्रिमोनियल और पवारमैट्रीमोनी वेबसाइट के मालिकों को, जिनके संपूर्ण एवम सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम को प्रचारित करने और भागीदारी बढाने में अद्वितीय सहयोग मिला| साथ ही उन परिवारों का भी धन्यवाद अदा करती है, जिन्होंने अपने परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में मिलन का बैनर लगाने की अनुमति दे कर इसे सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पुणे में आयोजित “मिलन” कार्यक्रम पोवार समाज की समकालीन परिस्थिति में विवाह सबंधित गठजोड़ के लिए एक उत्प्रेरक का काम करने की कोशिश कर रहा है और इसमें समाजजनों के सहयोग की अपेक्षा रखते हुए भविष्य में इस कार्यक्रम में निरंतर बढ़ती हुई भागीदारी की आशा रखता हैं|

साभार,
“मिलन” कार्यकारिणी समिति,
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे

milan-min

मिलन २०१८- युवक-युवती परिचय समारोह, पुणे।

🌺🌺 क्षत्रिय पवार समाज संघ पुणे🌺🌺🌺

पिछले २ अत्यंत सफल एवं सराहनीय संस्करणों से प्रोत्साहित होकर पुनः प्रस्तुत करते हैं

युवक युवती परिचय समारोह
मिलन

दिनांक – १८ फरवरी २०१८, रविवार
आयोजन स्थल – पुणे

💑मिलन समारोह💑
आयोजित किया जा रहा है ताकि अविवाहित युवक, युवती एवं उनके अभिभावकों को एक दूसरे से मिलने, एवम् परिचय के लिए एक मंच प्राप्त हो सके और वे आपस में विवाह संबंधित विचार विमर्श कर सकें |

💑मिलन समारोह💑
हेतु पंजीकरण शुल्क – ८०० रुपये

पंजीकरण की अंतिम तिथि ३१ जनवरी २०१८

पंजीकरण फॉर्म – https://goo.gl/forms/rNXeLVhRySmXaPrb2

💑मिलन समारोह💑 की अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें –

अतुल राहंगडाले – 09881152240
धनंजय कटरे – 07447865879
नवीन बिसेन – 09960886116

मिलन पंजीकरण राशि के ऑनलाइन हस्तांतरण के लिए बैंक खाता विवरण –

Account name – KSHATRIYA POWAR SAMAJ SANGH PUNE
Bank name – The Shamrao Vithal co-operative Bank Ltd Branch Name:Chinchwad Gaon
IFS Code: SVCB0000107
Account No: 110703130000646
Control No:000001
Account Type: SB/GEN(SB)/646

★सहृदय धन्यवाद्★
🙏 क्षत्रिय पवार समाज संगठन, पुणे 🙏

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king