Blog

बैतूल : अक्टूबर माह में होगा राजाभोज प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्तर पर होगा राजा भोज समारोह..

betul pawar sangathan

बैतूल|- अक्टूबर माह में होगा #राजा_भोज प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्तर पर होगा राजा भोज समारोह बैतूल जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन “पवार मंगल भवन “ में बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कन्हैयालाल बुवाड़े के द्वारा की गई संगठन के जिला अध्यक्ष राजू पवार द्वारा बताया गया कि राजा भोज की प्रतिमा 8 फीट ऊंची वह 500 किलोग्राम वजन की है यह प्रतिमा बैतूल में आ चुकी है

मूर्ति नगर पालिका और विधायक बैतूल द्वारा घोषित स्टेडियम के पास राजा भोज चौक के किनारे मूर्ति की स्थापना की जाएगी इसका समारोह महा अक्टूबर 2018 में किया जाएगा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल ने कहा कि समारोह में बैतूल जिले के पवार स्वागत करता और आयोजक होंगे !

कार्यक्रम में देशभर के सभी प्रदेश से पवार परमार समाज संगठनों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा एवं समाज के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे समाज के सभी प्रतिनिधियों का सम्मान व प्रतिमा हेतु दानदाताओं का सम्मान इस कार्यक्रम में किया जाएगा बैठक में शंकरलाल पवार पत्रकार बैतूल द्वारा प्रस्ताव रखा गया सर्व सहमति से सभी प्रस्ताव पारित किए गए!

बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी बालाराम डोंगरे एवं मुलताई ब्लॉक के अध्यक्ष श्री बंधु जी बारंगे जिला पवार समाज संगठन के जिला उपाध्यक्ष जगदीश पी एल पवार देवी राम पवार माथनी श्री राम कड़वे जाम एवं विजय बारंगे मुलताई बाबूराव जी डोले ब्लॉक अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी एवं उनकी कार्यकारिणी ब्रजकिशोर पवार समाजसेवी रामकिशोर पंवार पत्रकार अरविंद गोहिते, सेवाराम परिहार बाबूलाल कालभोर विनय पवार, राजा हजारे, महेश पवार,नीरज पवार दीपक देशमुख और रवि कालभोर रोंढा ग्राम अध्यक्ष दीनू पवार हमलापुर किशन लाल बुवाड़े एवं समाज के गणमान्य नागरिक ने सर्व सहमति से सभी प्रस्ताव को पारित किया!

आगामी चुनाव पर भी विचार करते हुए कहां इस बार चुनाव में किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए उसके लिए पूरा समाज एक साथ होकर के कार्य करेगा आगामी बैठक में चुनाव को लेकर पवार समाज एकजुटता दिखाकर के कोई निर्णय लेगा ऐसा सभी ने तय किया।

betul pawar samaj  meeting raja bho

Share it on

Leave a Comment

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king