Blog

कमलनाथ जी करेंगे राजा भोज प्रतिमा का अनावरण – 10 फरवरी

2raja-bhoj

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बसंत पंचमी जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अवसर पर 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह आयोजन जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं नगरनिगम के सहयोग से होगा। मंगलवार को शिकारपुर में जिला जिला क्षत्रिय पवार संगठन के प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान श्री नाथ ने राजा भोज जयंती और अनावरण समारोह को प्रशासनिक के सहयोग से आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने समारोह के लिए कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को निर्देशित भी किया।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

राजा भोज प्रतिमा स्थापना समिति के संरक्षक यशवंत पवार ने बताया कि जिला मुख्यालय में परासिया रोड पर समाज जनों के सहयोग से परमप्रतापी राजा भोज की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी पर प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया गया। श्री नाथ ने प्रतिमा अनावरण व राजा भोज जयंती को भव्य स्वरूप में बनाने की सहमति दी। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से प्रतिमा स्थल के आसपास आवश्यक विकास व अन्य मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को संगठन का सहयोग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पवार समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। संगठन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया। इस अवसर पर जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अध्यक्ष एनआर डोंगरे, उपाध्यक्ष गिरजेश पवार, सचिव महेश डोंगरे, रामचंद्र पवार, रामकृष्ण माटे, रवि पवार, राजा भोज प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष हेमराज पवार, पवार समाज नगर इकाई अध्यक्ष हेमंत पवार, सचिव बलवंत कड़वे, महिला अध्यक्ष पर्णा पवार, रेखा पवार, किरण खापरे सहित समाज संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

1raja-bhoj

Share it on

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king