Blog

भृर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार

संगठन के  पदाधिकारियों को
नहीं होनी चाहिए, हर जगह मान सम्मान की अपेक्षा ।
————————————–
विशेष सामाजिक  आयोजनों में
समाज की प्रतिभाओं को मिले महत्व——– उन्ही का हो अनुसरण
*******
सामाजिक सोच का   नया दायरा   विकसित  करें हर संगठन।
अब जरूरत शिक्षा,व्यवसाय व  उन्नत कृषि ,  में अग्रणी होने की।
**********

रविवार को छिंदवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय भर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार समारोह ,में प्रतिभाओ को सम्मानित करने के
राष्ट्रीय सामाजिक मंच से कई संदेश समाज को मिले।

मुख्य अतिथि डॉ पी के बिसेन
द्वारा अपने उद्बोधन में
पवारों को शिक्षा, व्यवसाय कृषि व राजनीति में अग्रणी होने की बात कही बशर्ते संगठन इस दिशा में सोचे।

संगठनों के पदाधिकारियों को
सेवा हेतु
बिना मान सम्मान की लालसा,फूल हार, स्वागत, की परंपरा को तोड़ सादगी पूर्ण आयोजन को बढ़ावा  देना चाहिए।

इस आयोजन में भी सिर्फ  बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

आयोजको को तो निःस्वार्थ भाव से ही कार्य करना चाहिए न कि
किसी अपेक्षा,के
समाजसेवा हेतु उन्होंने
समय,
सोच,
समर्पण
,संसाधन व
स्वास्थ्य।
के पांच स  को जरूरी बताया।
राष्ट्रीय आयोजन की  गरिमानुरूप
इस आयोजन में भी सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को ही मंच दिया गया।
बाकी पूरे जिले से समाजबंधु व अन्य जिलों से पधारे संगठन पदाधिकारी आदर्श श्रोताओं के रूप में नजर आए।
जो इस कर्यक्रम की गरिमा के अनुकूल था।
ऐसे सादगीपूर्ण आयोजन के लिए कुलपति महोदय ने आयोजको को  निरन्तर  ऐसे ही आयोजन करने का संदेश दिया।
आगे
उन्होंने कहा कि समाज अब
मंगल भवनों के बजाय होस्टल बनाये,  युवाओं को upsc psc की तैयारी कराए व अधिकारी बनाये, न कि नेतागिरी सिखाये।

प्रतिभा मंच पर अतिथियों के रूप में सामाजिक प्रतिभाओं को ही होना  चाहिए नेताओं को नहीं ।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि
प्रतिभाओ को देख प्रतिभा बनने की प्रेरणा मिलेगी
व नेताओं को देख नेता बनने की
इसलिए बच्चो को प्रतिभाओ के सानिध्य में रखे।

समाज के अंदर प्रतिभाओं की खान है,जरूरत अब उन्हें

ऐसे प्रासंगिक मंच की है जो प्रतिभा रूपी हीरे मोतियों को खोदकर निकाल सके।

जिला व ब्लाक स्तरीय संगठनों की सीमा से परे यह कार्य राष्ट्रीय भर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति द्वारा किये जाने व समय समय पर कार्यक्रम आयोजन में समिति को मिल रहे
मेजबान रूपी जिला व ब्लॉक संगठनों के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की उन्होंने तारीफ की।

द्वितीय प्रतिभा पर्व में प्रतिभाओं की खोज, पुरस्कार हेतु चयन व सम्पूर्ण संचालन व पुरस्कार ,मेडल प्रशस्ति पत्र सम्मान राशि  की व्यवस्था राष्ट्रीय समिति द्वारा व
आयोजन व्यवस्था जिला संगठन छिंदवाड़ा द्वारा की गई,इस कार्य हेतु 30 से ज्यादा लोगों  द्वारा स्वैच्छिक
आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।। जिला संगठन द्वारा कार्यकारी सहयोग व प्रचार प्रसार सम्बन्धी कार्यों के साथ ही समाज भवन
राष्ट्रीय समिति को समाज सेवा के उद्देश्य से निःशुल्क उपलब्ध कराया गया

👉 संगठन पदाधिकारियों को अब जरूरत स्वयं के मान सम्मान की परवाह किये बगैर सकल समाज के मान सम्मान को बढ़ाने वाली प्रतिभाओं  को उचित मार्गदर्शन देकर पोषित करने की है,न कि स्वयं फूल हार की अपेक्षा कर मंचो पर आसीन होने की आशा रखने की।

जागो 52 लाख पवार

जय राजा भोज

द्वितीय राष्ट्रीय भृर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार

पांढुर्णा के बाद छिंदवाड़ा के सहयोग और समर्थन से आयोजित हुआ द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह

हमें प्रशंसा या आलोचना से परे होकर निरंतर कार्य करना होगा अन्यथा हमारा रिमोट हमेशा दूसरों के हाथ में होगा और हम कार्य करने की जगह केवल प्रशंसा और आलोचना के भंवर में ही भटकते रहेंगे।

तृतीय आयोजन 2021 में फरवरी के द्वितीय रविवार को बैतूल में
छिंदवाड़ा। 7 जुलाई वर्ष 2019 को पांढुर्णा से प्रारंभ हुआ पुरस्कार समिति का सफर 2 फरवरी 2020 को छिंदवाड़ा तक जा पहुंचा। पांढुर्णा और छिंदवाड़ा के सभी भाई बहनों के प्रति कृतज्ञता और आगंतुकों के प्रति श्रद्धाभाव जिनके सहयोग और समर्थन से अब तक का सफर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हमारा उद्देश्य पवित्र है, हमारा कार्य पवित्र है ,भले ही हम कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर की ऊंचाई दे पाने में अभी पूर्णतः सफल नहीं हो पाए हैं, फिर भी हम कुछ बेहतर करने और समाज को बेहतर देने की ओर अग्रसर है,
यह हमारे लिए खुशी की बात है। 2 वर्ष के बच्चे में हर स्तर की परिपक्वता देखना थोड़ा जल्दी बाजी ही होगा। पुरस्कार समिति यह स्वीकार करती है कि अभी और  कुटने ,अभी और पीटने, अभी और  तपने अभी और निखरने की जरूरत है।

छिंदवाड़ा जिले के दो आयोजन पुरस्कार समिति को परिपक्वता प्रदान करने के लिए प्रदत्त तन मन धन रुपी सहयोग ही कहलायेगा जो पुरस्कार समिति के भविष्य को तय करने के लिए पर्याप्त है।
पुरस्कार समिति के उद्देश्य और कार्य के प्रति छिंदवाड़ा जिले के भाई बहनों द्वारा जो विश्वास जताया गया वह उनके सामाजिक सरोकार और समाज प्रेम का जीता जागता उदाहरण है। बैतूल जिले के भाई बहनों द्वारा तीसरे कार्यक्रम के आयोजन का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेकर पुरस्कार समिति के प्रति जो विश्वास जताया गया है उस पर पुरस्कार समिति खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।
आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भाई बहनों और आयोजन में पधारे सभी भाई बहनों के प्रति पुरस्कार समिति कृतज्ञता व्यक्त करती है। आशा है आप सभी आगंतुक अपने-अपने घर सकुशल पहुंच गए होंगे।

पुरस्कार समिति के सभी सम्मानीय सदस्यों को प्रशंसा या आलोचना से परे होकर निरंतर कार्य करना होगा अन्यथा हमारा रिमोट हमेशा दूसरों के हाथ में होगा और हम कार्य करने की जगह केवल प्रशंसा और आलोचना के भंवर में ही भटकते रहेंगे। हमें तीसरे आयोजन को और अधिक समृद्ध और सफल बनाने के लिए अभी से ही जुट जाना होगा।
बैतूल के भाई बहनों द्वारा पुरस्कार समिति के आयोजन को अपना कार्यक्रम मानकर पुरस्कार समिति को जो मान दिया गया है वह  पांढुरना और छिंदवाड़ा के भाई बहनों की तरह ही पुरस्कार समिति को गौरवान्वित करने वाला है।
पवार समाज संगठन पांढुर्णा, जिला पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा, नगर इकाई छिंदवाड़ा, महिला संगठन छिंदवाड़ा और समस्त विकासखंड के संगठन के प्रति पुरस्कार समिति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आप सभी के स्वस्थ सुखी संपन्न जीवन की कामना करती हैं।
राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार समिति भारत।

Screenshot 2019-02-11 at 12.13.54 PM

जय हो
महान चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की आदमकद प्रति यहमा का छिंदवाड़ा में अनावरण हुआ।
छिंदवाड़ा समिति के सम्मानीय श्री जगदीश घागरे जी, श्री बलवंत कड़वे जी, श्री कृष्णा चोपड़े जी, श्रीमती ज्योति चोपड़े, एवं सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
भोपाल से पधारे हमारे समाज के माननीय श्री वल्लभ जी डोंगरे द्वारा समाज के आराध्य सम्राट राजा भोज और हमारी समाज की परंपराओं का जो बखान और गुणगान किया उससे हमें हमारी परंपरा और समाज पर गर्व है।
हमारी समाज में बहू बेटी और माताओं के सम्मान , दहेज प्रथा का समाज में नहीं होना आदि विषयों।
बाहर से आए सभी सम्मानीय अतिथि और छिंदवाड़ा के भाइयों से मिलकर समाज की एकता और अखंडता का जो कुंभ रूपी एक रैली के रूप में हम एकत्रित हुए समाज विकास और एकता के लिए सभी के प्रयास सराहनीय है।
ऐसे आयोजन का साक्षी रहा और मुझे सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ अपने आप में धन्य समझता हूं।
सफल आयोजन के लिए छिंदवाड़ा संगठन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
जय मां वाग्देवी🙏🙏
नन्दलाल बारंगे , सचिव सतपुड़ांचल पवार समाज, जबलपुर।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

Screenshot 2019-02-11 at 12.18.13 PM

www.bhojvyapaar.com-min

एक कदम एक प्रयास समृद्ध बनाये समाज : पवार समाज के समस्त व्यापारी बंधुओ के लिए एक हमारे पूज्य राजा भोज के नाम के साथ समाज के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम – बिज़नेस डायरेक्टरी (www.bhojvyapaar.com) का निर्माण किया गया है जिससे समाज के समस्त व्यापारी गण अपने बिज़नेस की समस्त जानकारी ऑनलाइन कर सकते है और सभी सामाजिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है !

समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!

www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !

www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !

सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..

1 . अपनी सर्विस चुने

2 . अपने क्षेत्र चुने

3 . सर्च करे

और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!

समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !

हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !

हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :

Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!

Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)

bhoj-vyapaar-min
Register and become BHOJ Vyapaari 😊

Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536

🙏Jai raja BHOJ🙏

2raja-bhoj

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बसंत पंचमी जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अवसर पर 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह आयोजन जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं नगरनिगम के सहयोग से होगा। मंगलवार को शिकारपुर में जिला जिला क्षत्रिय पवार संगठन के प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान श्री नाथ ने राजा भोज जयंती और अनावरण समारोह को प्रशासनिक के सहयोग से आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने समारोह के लिए कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को निर्देशित भी किया।

क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here

राजा भोज प्रतिमा स्थापना समिति के संरक्षक यशवंत पवार ने बताया कि जिला मुख्यालय में परासिया रोड पर समाज जनों के सहयोग से परमप्रतापी राजा भोज की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी पर प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया गया। श्री नाथ ने प्रतिमा अनावरण व राजा भोज जयंती को भव्य स्वरूप में बनाने की सहमति दी। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से प्रतिमा स्थल के आसपास आवश्यक विकास व अन्य मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को संगठन का सहयोग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पवार समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। संगठन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया। इस अवसर पर जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अध्यक्ष एनआर डोंगरे, उपाध्यक्ष गिरजेश पवार, सचिव महेश डोंगरे, रामचंद्र पवार, रामकृष्ण माटे, रवि पवार, राजा भोज प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष हेमराज पवार, पवार समाज नगर इकाई अध्यक्ष हेमंत पवार, सचिव बलवंत कड़वे, महिला अध्यक्ष पर्णा पवार, रेखा पवार, किरण खापरे सहित समाज संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

1raja-bhoj

पुनर्विवाह

पुनर्विवाह : पवार समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है…और अपने दायित्वों का निर्वाह हेतु जीवन में नयी शुरुवात करना चाहते है.. ऐसे समाजिक व्यक्तियों के जीवन सुधार हेतु एक सकारत्मक सामाजिक पहल  “पुनर्विवाह ” – पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!! जिससे “पुर्नविवाह” में सहायता हो और किसी व्यक्ति के जीवन को नयी शुरुवात एवं समाज को  एक नया खुशहाल परिवार मिल सके…!!
पुनर्विवाह पर विशेष ध्यान – समाज को एक व्यक्ति के जीवन को सुधारने में पूर्णतः समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन व् प्रक्रिया – अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे : (महेंद्र डिगरसे :8880842536 / चन्दन पवार:8880686073 )

एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है  हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |

#PawarMatrimonialhelps you to find right partner for #SecondMarriage 1

पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |

आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |

maa gadhkalika temple

मां गढकालिका के साथ विराजेंगे कालभैरव पवार भवन परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह १३ से –

छिंदवाड़ा। जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन द्वारा पवार समाज भवन में मां गढकालिका का भव्य मंदिर बनाया गया है। यहां जयपुर से तैयार होकर आई मां गढकालिका की प्रतिमा के साथ भगवान कालभैरव की स्थापना भी की जाएगी। परिसर में पवनपुत्र हनुमान और गौरीपुत्र गणेश भी विराजमान होंगे। प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह १३ अक्टूबर से प्रारंभ होगा।
संगठन के सचिव महेश डोंगरे ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन १३ अक्टूबर शनिवार को पंचांग एवं कलश स्थापना, देव मंडलों का आहवान जप प्रारंभ, १४ अक्टूबर रविवार को प्रतिमाओं का जल, अन्न, पुष्प व फलादिवास के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। १५ अक्टूबर हवन पूजन प्रतिष्ठा आरती वंदन, प्रसाद वितरण और भोजन महाप्रसाद कार्यक्रम होगा।

पं. धनेश दुबे की अगुवाई में पांच आचार्य प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा के लिए विधान संपन्न कराएंगे। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए स्वजातीय यजमान पवार भवन में आयोजन समिति के पास पंजीयन करा सकते हैं। जो लोग इस आयोजन के लिए अन्न, धन सहित अन्य सामग्री भेंट करना चाहते हैं वे पवार भवन में सामग्री पहुंचा सकते हैं।
प्रतिदिन होंगे आयोजन पवार समाज महिला संगठन की जिला सचिव ज्योति चोपड़े ने बताया कि परिसर में मंदिर निर्माण होने के बाद से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। भवन में ११ अक्टूबर से भजन कीर्तन व गरबा उत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होंगे।

पवार समाज भवन चँदनगाँव मेँ माँगढकालिका जी की प्राणप्रतिष्ठा समारोह मेँ 13..14..एवँ. 15 अक्टुँबर को पुजन मेँ बैठने वाले यजमान निम्न सामग्री साथ लावेँ…
पुजा की थाली..लोटा
फुल
माला
फल
बेलपाती
मिठाई
गमछा
चुनरी
दो आसन

पुरुष यजमान धोती./पायजामा..कुर्ता .

पुजन समय

सुबह 10.से 12.30
शाम   4  से.7  बजे तक..!!

chandangaon chindwara

क्षत्रिय पवार समाज जिला सँगठन के मार्गदर्शन मेँ पवार समाज युवा नगर  सँगठन द्वारा पवार समाज भवन चँदनगाँव मेँ प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का सुभारँभ जिलाध्यक्ष माननीय एन.आर.डोँगरे.जिलासचिव
माननीय महेश जी डोँगरे .यशवँत जी पवार.जगदीश जी घागरे.मधुकर जी धारपुरे  हेमन्त जी कडवे. सुरेश जी बुवाडे.धनराज जी कोरडे.अर्जुन जी पवार .रामदास पवार महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति परणा जी चौधरी महिला जिला सचिव श्रीमति ज्योती जी चोपडे..युवा  नगर अध्यक्ष हरीश जी घागरे.आदि पवार नितेश जी डोगरे सचिन जी डिगरसे स्नेहदीप पवार.युगल कडवे .दिपक गाडरे अर्जुन जी फरकारे एवँ और भी सामाजिक बँधु शिविर मेँ उपस्थित हुए.शिविर मेँ युवा वर्ग का योगदान सराहनीय रहा ..रक्त दान महा दान !!!

 

युवा पवार समाज छिन्दवाड़ा -चँदनगाँव के युवाओं ने किया मानव हित में पुनीत कार्य..रक्त दान महा दान

shivani

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कु शिवानी पवार –
कु शिवानी पवार विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चयनित
———————————————————————-
भोपाल । स्लोवाकिया ,यूरोप में आयोजित होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चयनित छिंदवाडा जिले के परासिया ब्लाक के उमरेठ की कु शिवानी पंवार दुनिया में अपने देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने जा रही है| उमरेठ की कु शिवानी पवार आगामी 17 से 23 सितंबर 2018 तक स्लोवाकिया यूरोप में होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम से सहभागिता करेंगी । कु शिवानी पवार मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान है जो विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल होने जा रही है |

उल्लेखनीय है कु शिवानी पवार कृषक नंदलाल पवार उमरेठ (परासिया,छिंदवाड़ा) की बेटी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में चार बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। शिवानी को जब तीसरी बाद विदेश में आयोजित स्पर्धा में शामिल होने का पहला अवसर मिला तो उसने रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था । यह पांचवा अवसर है जब स्लोवाकिया (यूरोप) में आयोजित विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी शामिल हो रही है |

उल्लेखनीय है 50 कि ग्रा वर्ग में भारतीय कुश्ती संघ द्वारा कु शिवानी पवार का चयन कर लिया गया है । कु शिवानी पवार ने हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कुमारी सोनिया, कुमारी अंजू और कुमारी मनीषा को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। कु शिवानी पवार मध्यप्रदेश के लिए अब तक एक स्वर्ण, दो रजत एवं 5 कांस्य पदक जीत चुकी है।

chhindwara samuhik vivah

अभी भी कुछ लोग बाक़ी हैं जो राह मोड़ देते हैं –
———————————————————–
अक्षय तृतीया पर छिंदवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्पन्न –
————————————————————–
पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा द्वारा पहली बार ही सामूहिक विवाह में 5 जोड़े शामिल कर और अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह का सफलतापूर्वक आयोजन कर समाज में एक स्वस्थ और सकारात्मक सन्देश प्रसारित प्रचारित किया है जिससे आने वाले दिनों में और भी लोग इस तरह की पहल करने का साहस कर पायेंगे। समाज का पैसा समाज में ही रखकर समाज को समृद्ध बनाने की यह पहल सामाजिक रीति रिवाजों के मामले में एक नई सोच विकसित कर समाज विकास की एक नई इबारत गढ़ सकती है। छिंदवाड़ा संगठन के पदाधिकारियों की इस शानदार पहल पर इतना ही कहा जा सकता है –
सलीक़े से हवाओं में जो ख़ुशबू घोल देते हैं!!
अभी भी कुछलोग बाक़ी हैंजो राह मोड़ देते हैं*!!
समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मलेन अवसर पर छिन्दवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह जी, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी जी , योगेश सदारंग जी ,पार्षदद्वय विजय पांडे जी, जगेंद्र अल्ड्कजी, द्वारा नव विवाहित नवदम्पत्ति को आशीर्वाद दिया गया साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सेवाराम ख़ौसीजी, डॉ विजय पराडकर जी डॉ किरण बिसेन डी एफ ओ ,एवम सभी विकासखंडों से पधारे वरिष्ठ समाजजनो ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर युवाओं ने स्वेच्छा से सभी व्यवस्थाएं संभाली। आयोजन की खास बात यह रही कि वर वधू को शासन की ओर से सामूहिक विवाह के सभी लाभ मिलेंगे।
आयोजन में जिला संगठन,सभी ब्लॉक संगठन ,ग्राम इकाईयों, नगर इकाई छिन्दवाड़ा, नगर महिला प्रकोष्ठ, जिला युवा व् महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों का मिला भरपूर सहयोग मिला।आगन्तुको ने की आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर मन में थोड़ा अस्थिरता का भाव आना स्वाभाविक था पर –
वो बोलते रहे ,हम सुनते रहे ,
जवाब आँखों में था
वो लफ्जों में ढूंढते रहे।

कार्यक्रम की ख़ास बातें –
————————-
5 बेटियों के परिवारजन व् जिला संगठन ने किया बारात का स्वागत ।
सभी दूल्हे व् बाराती आये पुरे उत्साह से ।
एक साथ 5 मंडप में पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुई विवाह की रस्में।
अग्नि के फेरे लेकर समस्त समाज के समक्ष एक दूसरे को दिए 7 वचन ।
जीवन भर साथ निभाने का किया वादा ।

विशेष सहयोग
——————
रामदास पवार जी (भवन प्रबंधक),अनुराग पवार जी (टेंट संचालक),जगदीश पवार जी ( कार्यक्रम संयोजक)
श्री एन आर डोंगरे जी जिला अध्यक्ष, श्री महेश डोंगरेजी जिला सचिव जिला संगठन ,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ पूर्ण टीम
युवा दल-देवीलाल पवार जी,हरीश घाघरे जी,युगल कड़वे जी,नितेश डोंगरे जी,स्नेहदीप पवार जी एवं टीम
प्रिंट सहयोग-पवार प्रिंटर्स गुलाबरा
आभार
———-
हेमंत कड़वे (अध्यक्ष),बलवन्त कड़वे (सचिव),यशवंत राव खापरे ( कोषाध्यक्ष)एवम समस्त पदाधिकारी नगर इकाई
क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिन्दवाड़ा

छिंदवाड़ा संगठन लगन से रौशनी की सर्जना कर रहा है उसे बधाई ,क्योकि

आँधियाँ रचती रहीं, आतंक की उद्भावना। कर रहा है छिंदवाड़ा लगन से रौशनी की सर्जना।

सामग्री संयोजन व तस्वीर उपलब्धता-
—————————————–
सौजन्य :श्री बलवंत कडवेकर व् श्री सूर्यकान्त नागरे

सुखवाड़ा ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king