Blog

bhagwat sarni bagdona

चैत्र नवरात्र अवं हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वधान पवार समाज संगठन मंगल भवन बगडोना में श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया था ! कथा का सुभरम्भ कलश यात्रा के साथ आकर्षक राजा भोज की झांकी निकाली गयी, इस कथा का लाभ लेने व् सुनने के लिए सैकड़ो सामाजिक भक्तो ने हिस्सा लिया और ७ दिनों तक इस कथा का वचन किया जायेगा … इसके साथ ही कथा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्क्रम भी आयोजित किये जायेंगे!

पवार के अध्यक्ष श्री बाबूराव जी ढोले के मार्गदर्शन अवं संगठन के सहयोग से इतना बड़ा सार्थक आयोजन किया जा रहा है और सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचे और भगवत कथा का लाभ उठाये !!

 

digarse ji jabalpur

पवार समाज के अनमोल  रत्न. – डॉ.श्री पन्नालाल डिगरसे 

डॉ.श्री पन्नालाल डिगरसे  सन् १९३६ में ,ग्राम रोंढा, बैतूल मे जन्म. महतगॉव (बैतूल)के पटेल श्री मनीराम डिगरसे के जेष्ट पुत्र है.
आपने जबलपुर कृषि वि.वि.से M.Sc,तथा P.HD. (बैतूल जिले के प्रथम). अमेरिकन सोयाबीन कं.के डायरेकटर होकर देश मे सर्वप्रथम म प्र.के सिवनी,बालाघाट पवार बाहुल्य जिलो मे सोयाबीन का उत्पादन,प्रसार बडाया.    तत्पश्चात कृषि वि.वि.मे वरिष्ठ वैग्यानिक के पद पर रहे.
आप १९९९ मे सेवानिवृत हुये. आपके पुत्र संदीप डिगरसे अमेरिका मे मल्टीनेशनल कं.मे है. पुत्री डॉ संदीपा कालभोर भोपाल मे महाविघालय मे प्रो.है.

**70 लाख का दान**

डॉ. पी.डिगरसे जी, बैतूल
द्वारा 5.5 एकड़ जमीन ( शास.70लाख )
Mkt value more than  1cr की

समाज को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

समाज के दानवीर को शत शत नमन व समाज के अन्य सदस्यों से भी ऐसी ही अपेक्षित आशा है

सतपुड़ांचल पवार समाज स.क.स., जबलपुर को दान स्वरुप दी गई है।
🙏संगठन आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है🙏
सचिव,
नन्दलाल बारंगे, जबलपुर

**संपूर्ण पवार परिवार एवं पवार समाज आपके द्वारा किये गए इस अति विशिष्ट योगदान के लिए आपका सदैव आभारी रहेगा और आप पुरे पवार समाज के लिए एक आदर्श स्वरुप है आपके द्वारा समाजहित में किये गए इस इतिहासिक कार्य को समाज की प्रगति एक एकता बनाये रखने के लिए स्वर्णिम स्तम्भ माना जायेगा …. संपूर्ण  पवार समाज आपका आभारी है !!!** – Mahendra Digarse & chandan pawar (Founders – www.pawarmatrimonial.com)

womens day

बेटी है तो कल है.. बेटी है तो जीवन है.. महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.. महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार होती हैं… नारी हर घर की शान होती हैं..

स्त्री यदि बहन है तो प्यार का दर्पण है, स्त्री यदि पत्नी है तो खुद का समर्पण है ||
स्त्री अगर भाभी है तो भावना का भंडार है, मामी मौसी बुआ है तो स्नेह का सत्कार है ||
स्त्री यदि काकी है तो कर्तव्य की साधना है, स्त्री अगर साथी है तो सुख की शतत संभावना है ||
और अंतिम पंक्ति…स्त्री यदि “माँ” है तो साक्षात “परमात्मा” है..!!!

“बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है”

नारी ईश्वर का चमत्कार

नारी सरस्वती का रूप हो तुम
नारी लक्ष्मी का स्वरुप हो तुम
बढ़ जाये जब अत्याचारी
नारी दुर्गा-काली का रूप हो तुम।

नारी खुशियों का संसार हो तुम
नारी प्रेम का आगार हो तुम
जो घर आँगन को रोशन करती
नारी सूरज की सुनहरी किरण हो तुम।

नारी ममता का सम्मान हो तुम
नारी संस्कारों की जान हो तुम
स्नेह, प्यार और त्याग की
नारी इकलौती पहचान हो तुम।

नारी कभी कोमल फूल गुलाब हो तुम
नारी कभी शक्ति के अवतार हो तुम
तेरे रूप अनेक
नारी ईश्वर का चमत्कार हो तुम।

rajabhoj

🔴क्या सिर्फ माफीनामे से आप संतुष्ट है

दैनिक भास्कर द्वारा कल के अखबार में हमारे पूज्यनीय आराध्यदेव राजाभोज की प्रतिमा में दर्शाई गई तस्वीर का प्रदेश व अन्य प्रदेशों के संगठनों के प्रमुखों के साथ सामाजिक बंधुओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका परिणाम आज के अख़बार मे उनके द्वारा क्षमानामी माँगी गई।

Screen Shot 2018-03-01 at 7.03.38 AM

rajabhoj

rajabhoj dainik bhaskar

दैनिक भास्कर भोपाल ने राजाभोज के साथ किया बेहूदा और भद्दा मजाक आपत्तिजनक…. हम पुरे पवार समाज के साथ इसकी घोर निंदा करते हुए आपत्ति व्यक्त्त करते है….

समाज के सभी संगठनो अवं पदाधिकारियों से निवेदन है की इसका पुरजोर विरोध किया जाये और और राजा भोज के अपमान को किसी भी प्रकार से स्वीकारा नहीं जाना चाहिए  .आप भी अपनी प्रतिक्रिया दे और समाज के महान राजा (राजभोज के प्रति सम्मान और गौरव को बनाये रखे … इस प्रकार की अपमान जनक घटना का पूरी तरह से विरोध किया जाना चाहिए ताकि भविया में ऐसे दोबारा कभी भी न हो।

***जय भोज भोज **

जय श्री राम                        जय राजा भोज
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
स्वजातीय बंधुओं अत्यंन्त दुखद है की आज भोपाल से प्रकाशित अखबार दैनिक भास्कर में स्वछता अभियान से सम्बंधित खबर में
पंवार कुल श्रेष्ठ राजा भोज
की हाथ में झाड़ू लेकर प्रकाशित की गई है।
आप सब अपने आप को राजा भोज की सन्तान कहलाने पर गर्व की अनुभूति करते हैं।
क्या राजा भोज एक सड़कों पर झाड़ू लगाने वाले के कुल से थे।
क्या आप सबको लेश मात्र भी शर्म महशूस नही हो रही है।
क्या हमारी सामजिक व धार्मिक भावनाएं आहत नही हुई हैं।

सम्पूर्ण भारत भर के पंवारी संघठनों से आव्हान है की इस प्रकार के अपमान व ग्लानि सहन करने अच्छा है इसका हम वृहत स्तर विरोध प्रदर्शन क्यों न किया जाए ओर अपने जिलों में ज्ञापन सौंपकर अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी आपत्ति दर्ज कर दंड दिलवाया जाए।
आज से सब स्वजातीय बन्धु दैनिक भास्कर खरीदना बन्द करें।

चम्पा के फूल नही खिलते,
कभी मरघट की माटी में।
राजा भोज नहीं मिलते,
कभी कायर परिपाटी में।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
जय राजा भोज

 

shaadi image

माय तोन शादी कर दी गाँव म
एत्ति पढ़ा लिखा ख माय तोन शादी कर दी गाँव म
रोज सबेरे उठनू पड़य सबका आघ गाँव म।
जेठ जिठानी ताना मारय खूब रबावय काम म
साँझ सबेरे फुर्सत नी मख चूल्हा फुकू मु गाँव म।
सासू ससरा अनदेखी करय रब्ता देख मख काम म
जेठ जिठानी का आघ वी मुंढा नी खोलत गाँव म।
दुबली पतली काया मरी पेन पकड्या मन हाथ म
दातरा कुदारी फावड़ा बिना काम नी चलत गाँव म।
गोबर पानी सराय पोताय सब मरा जुम्मा म
कलेवा म देर हो जाय ते सब भोबाय गाँव म।
कपडा लत्ता धोनो धानो लकड़ी फाटा गाँव म
साँझ सबेरे चौका बर्तन म फसी जिनगी गाँव म।
ई ते एत्ता भोरा है कि दिखात नी इनका डोरा म
जेठ जिठानी लोंदा तोड़य मू एख्ली रबू गाँव म।
मरी जिनगी ख़राब कर दी दे ख माय तोन गांव म
पढ़नो लिखनो अकारत गयो आ ख ऐना गाँव म।
आब नान्ही को बिहा करहे ते झांक ख नी देखनु गाँव म
शहर को गरीब ख देनु पर अमीर ख नी देनु गाँव म।

रचित-वल्लभ डोंगरे, भोपाल




pawar rasm riwaj

अपनी संस्कृति,अपनी विरासत- पंगत में आनंद -शादी मे (buffet system) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में
आता था जैसे…. पहले जगह रोकना..
—-+++–+++++++—+++++
पंगत में आनंद

👉 पहले जगह रोकना !
👉 बिना फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!
👉 उतारे हुयें चप्पल जूतें पर आधा ध्यान रखना…!
👉 फिर पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!
👉 नमक रखने वाले को जगह बताना, यहां रख नमक!
👉 सब्जी देने वाले को गाइड करना, हिला के दे,या तरी तरी देना!
👉 उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन,बर्फी लेना!
👉 पूडी छाँट छाँट के और गरम गरम लेना !.
👉 पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया !
👉 अपने इधर और क्या बाकी है।, जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना
👉 पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी 🍪 रखवाना !
👉 रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।
👉 पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी। उसके हिसाब से बैठने की पोजीसन बनाना।
👉 और आखिर में पानी वाले को खोजना।

please share with all pawar families!!

Credit : सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल

sukhwada march ank
सुखवाड़ा, March-2018

“सुखवाड़ा” मासिक ई पत्रिका आपके ई मेल पर प्रेषित –
————————————————————-
सुखवाड़ा मार्च 2018 का अंक आपके ई मेल पर प्रेषित कर दिया गया है। कृपया अंक पर अपनी सार्थक प्रतिक्रिया से हमें अवगत करा सकें तो हमें सुखवाड़ा को और अधिक पठनीय और संग्रहणीय बनाने में मदद मिलेगी। सादर।
सुखवाड़ा टीम ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।

 

Click here to Download Sukhwada March-2018

betul shivratri

बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनुराग टेंट सप्लायर्स के तत्वावधान एवं क्षत्रीय पंवार समाज संगठन बैतूल के सहयोग से महाशिवरात्री के पावन पर्व पर चक्कर रोड में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत अमरनाथ शिव भक्त सेवा समिति के प्रमुख गुलाब बारस्कर एवं पंवार समाज के जिलाध्यक्ष राजू अनुराग पंवार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं भगवान शिव की महाआरती के पश्चात की गई।

भंडारे के आयोजन को लेकर पंवार समाज के जिलाध्यक्ष एवं भंडारा आयोजन समिति के राजू अनुराग पंवार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोनाघाटी स्थित भगवान शिव के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। महारात्रि शिवरात्री के एक दिन पूर्व भंडारे का विधिवत शुभारंभ होता है जो 24 घंटे निरंतर लगता है। समिति पिछले तीन वर्षो से यह भंडारा आयोजित कर रही है।

भंडारे के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से गनी भाई, मां भवानी डीजे संचालक सचिन कोडले, भूपेंन्द्र बंझारे, सारेन्द्र, सिराज खान, इरफान, दीपक, राम पंवार, राजू प्रसादी पुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

sukhwada bhopal

सुखवाड़ा प्रतिमाह अब ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध – सतपुड़ा संस्कृति संस्थान द्वारा करीब १९ वर्षो से निरंतर प्रकाशित होने वाली हिंदी मासिक पत्रिका सुखवाड़ा अब से ऑनलाइन समाज के हर व्यक्ति के लिए निशुल्क उप्लब्श कराई जा रही है!!- ( http://www.pawarmatrimonial.com/sukhwada-सुखवाड़ा )

समाज में होने वाली प्रमुख गतिविधियों जैसे : पवार समाज के बारे में लेख, पावरी भाषा के लेख, काव्य, मुहावरे, कहावते, हमारे रीती रिवाज, तीज त्योहारों का महत्व, ग्रामीण जीवन शैली, विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी संग्रह, **सामाजिक कुरीतियों को दूर करने समबन्धी विशिष्ट लेख**, समाज से जुड़े रोचक तथ्य, साहित्य की रचना, राजा भोज से जुडी रोचक बाते, समाज की उभरती प्रतिभाओ की जानकारी, समाज के द्वारा किये जाने वाले प्रेरक कार्यो जी जानकारी अवं बहोत ही रोचक व् महत्वपूर्ण सूचनाओं का संग्रह कर समाज तक पहुंचाया जाता है, ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ ले सके समाज हित में निशुल्क प्रकाशित व् वितरित किया जाता है!

समाज हित में सारी जानकारियों को विभिन्न छेत्रो से समय समय पर एकत्र करना व् समाज के हर व्यक्ति तक इसे पहुंचाने का प्रयास सुखवाड़ा (वल्लभ डोंगरे) द्वारा निरंतर किया जा रहा है आपका प्रयास बहोत ही सराहनीय अवं समाज के प्रति आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.. आपके प्रयास में हम आपका पूरा सहयोग करते है एवं आपके द्वारा प्रकाशित सुखवाड़ा को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराना आपके लिए व् समाज के लिए हमारी ओर से छोटी सी भेट!!

सुखवाड़ा का संपादन, प्रकाशन एवं लेखन सतपुड़ा संस्कृति संस्थान – (वल्लभ डोंगरे) – द्वारा किया जाता है जिसमे विभिन्न प्रकार की विशिष्ठ जानकारीयो को समाहित किया जाता है, आप समाज के चुनिंदा साहित्यकारों में से एक है और आपके साहित्य व् रचनाओं से इसका आभास होता है सुखवाड़ा में प्रकाशित सभी रचनाये व् लेख अत्यंत सहज, सरल, ज्ञानवर्धक साथ ही उच्च कोटि की होती और हम इस बात की पुष्टि कर सकते है क्योकि हम भी करीब ८ से १० वर्षो से प्रत्रिका के नियमित पाठक है

समाज हित में किये जाने वाले आपके निस्वार्थ व् प्रेरणादायी कार्य में हम आपके सहयोग करते है, और आपके लक्ष्य -जैसे समाज में जागरूकता लाना, सामाजिक प्रतिभाओ को उभरना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, समाज से जुडी सभी प्रेरणा दायी जानकारियों को समाज के सभी छेत्रो, आयुवर्ग के बंधुओ तक पहुंचाने में हम अपने स्तर पर पूरा प्रयास व् आपका पूरा सहयोग करेंगे!!
सुखवाड़ा के नियमित पाठक एवं (Founders – http://www.pawarmatrimonial.com/)

महेंद्र डिगरसे

बैंगलोर-(बैतूल – रोंढ़ा)

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king