सुखवाड़ा प्रतिमाह अब ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध – सतपुड़ा संस्कृति संस्थान द्वारा करीब १९ वर्षो से निरंतर प्रकाशित होने वाली हिंदी मासिक पत्रिका सुखवाड़ा अब से ऑनलाइन समाज के हर व्यक्ति के लिए निशुल्क उप्लब्श कराई जा रही है!!- ( http://www.pawarmatrimonial.com/sukhwada-सुखवाड़ा )
समाज में होने वाली प्रमुख गतिविधियों जैसे : पवार समाज के बारे में लेख, पावरी भाषा के लेख, काव्य, मुहावरे, कहावते, हमारे रीती रिवाज, तीज त्योहारों का महत्व, ग्रामीण जीवन शैली, विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी संग्रह, **सामाजिक कुरीतियों को दूर करने समबन्धी विशिष्ट लेख**, समाज से जुड़े रोचक तथ्य, साहित्य की रचना, राजा भोज से जुडी रोचक बाते, समाज की उभरती प्रतिभाओ की जानकारी, समाज के द्वारा किये जाने वाले प्रेरक कार्यो जी जानकारी अवं बहोत ही रोचक व् महत्वपूर्ण सूचनाओं का संग्रह कर समाज तक पहुंचाया जाता है, ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ ले सके समाज हित में निशुल्क प्रकाशित व् वितरित किया जाता है!
समाज हित में सारी जानकारियों को विभिन्न छेत्रो से समय समय पर एकत्र करना व् समाज के हर व्यक्ति तक इसे पहुंचाने का प्रयास सुखवाड़ा (वल्लभ डोंगरे) द्वारा निरंतर किया जा रहा है आपका प्रयास बहोत ही सराहनीय अवं समाज के प्रति आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.. आपके प्रयास में हम आपका पूरा सहयोग करते है एवं आपके द्वारा प्रकाशित सुखवाड़ा को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराना आपके लिए व् समाज के लिए हमारी ओर से छोटी सी भेट!!
सुखवाड़ा का संपादन, प्रकाशन एवं लेखन सतपुड़ा संस्कृति संस्थान – (वल्लभ डोंगरे) – द्वारा किया जाता है जिसमे विभिन्न प्रकार की विशिष्ठ जानकारीयो को समाहित किया जाता है, आप समाज के चुनिंदा साहित्यकारों में से एक है और आपके साहित्य व् रचनाओं से इसका आभास होता है सुखवाड़ा में प्रकाशित सभी रचनाये व् लेख अत्यंत सहज, सरल, ज्ञानवर्धक साथ ही उच्च कोटि की होती और हम इस बात की पुष्टि कर सकते है क्योकि हम भी करीब ८ से १० वर्षो से प्रत्रिका के नियमित पाठक है
समाज हित में किये जाने वाले आपके निस्वार्थ व् प्रेरणादायी कार्य में हम आपके सहयोग करते है, और आपके लक्ष्य -जैसे समाज में जागरूकता लाना, सामाजिक प्रतिभाओ को उभरना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, समाज से जुडी सभी प्रेरणा दायी जानकारियों को समाज के सभी छेत्रो, आयुवर्ग के बंधुओ तक पहुंचाने में हम अपने स्तर पर पूरा प्रयास व् आपका पूरा सहयोग करेंगे!!
सुखवाड़ा के नियमित पाठक एवं (Founders – http://www.pawarmatrimonial.com/)
महेंद्र डिगरसे
बैंगलोर-(बैतूल – रोंढ़ा)