Blog

राजा भोज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह | छिंदवाड़ा | 22-01-2018

sammelan-chindwada

जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा के तत्वावधान में बिछुआ नगर में प्रतिवर्ष होने वाले राजा भोज जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन 22 जनवरी को पवार समाज संगठन बिछुआ….पवार समाज के सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा बड़े जोर शोर से की जा रही राजा भोज जयंती के आयोजन की तैयारी…..!!!

उमरानाला:- जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा के तत्वावधान में बिछुआ नगर में प्रतिवर्ष होने वाले राजा भोज जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन 22 जनवरी को पवार समाज संगठन बिछुआ के सानिध्य में होने जा रहा है जिसके आयोजन को लेकर जिला छिंदवाड़ा सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों के सामाजिक बंधुओं द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारी बड़े ही जोर शोर से की जा रही है शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक गांव में कार्यक्रम के आयोजन के फ्लेक्स के लगाए गए हैं एवं घर-घर जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं एवं सभी पवार समाज के सामाजिक बंधुओं से विशेष आग्रह किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होवे तथा विशाल रैली में भी इन्हें शामिल होने हेतु जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन ने विशेष आग्रह किया है

balaghat_22_1

वहीं करीब 500 गांव से पवार समाज के सामाजिक बंधुओं की दो पहिया वाहन एवं चौपहिया वाहनों से रैली जैसे कि छिंदवाड़ा ,परासिया, जुन्नारदेव ,दमुआ मोहखेड़ , रजाड़।, उमरेठ, मोर डोंगरी,सारोठ ,सौसर, पांढुर्णा सहित ग्रामीण अंचलों से विशाल रैली में सामाजिक बंधु गण शामिल होंगे यह रैली विभिन्न ग्रामीण अंचलों से होते हुए 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे उमरानाला पहुंचेगी यहां पर स्वल्पाहार करने के पश्चात 10:00 बजे उमरानाला से यहां विशाल रैली का जन समुदाय उमरानाला से एकत्रित होकर अडवार ,तुर्की खापा, गोहजर, सारंग बिहरी, मार्ग से होते हुए बिछुआ रैली पहुंचेगी

बिछुआ नगर में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राजा भोज जयंती कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में दोपहर 11:00 बजे यह विशाल रैली पहुंचेगी इस रैली में सभी साम��

balaghat_22

बिछुआ नगर में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राजा भोज जयंती कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में दोपहर 11:00 बजे यह विशाल रैली पहुंचेगी इस रैली में सभी सामाजिक बंधुओं  द्वारा जय राजा भोज के नारे लगाए जाएंगे एवं राजा भोज की झांकी रथ के साथ सवार होकर उमरानाला से निकलेगी जो कि बिछुआ डीजे गाजे बाजे के साथ पहुंचेगी

महिलाएं- युवतियां भी होगी इस रैली में शामिल:-

बिछुआ नगर में 22 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित होने वाले राजा भोज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली विशाल दुपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन से रैली विभिन्न ग्रामों शहरों से निकाली जा रही है जिसमें पवार समाज की युवतियों एवं महिलाओं को भी इस रैली में इस बार विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा जिसमें दुपहिया वाहन स्कूटी एवं चौपहिया वाहनों से महिलाएं इस रैली में शामिल हो सकेगी एवं इन्हें इस कार्यक्रम में इस बार विशेष तौर पर मौका दिया जा रहा है जहां भारी संख्या में युवतियां एवं महिलाएं विशाल रैली में शामिल होंगी।

22 जनवरी को लेंगे सभी शासकीय कर्मचारी छुट्टी एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

बिछुआ नगर में 22  जनवरी दिन सोमवार को आयोजित होने वाले राजा भोज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम को लेकर पवार समाज के सभी शासकीय कर्मचारी छुट्टियां लेकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिष्ठान भी बंद रख कर इस कार्यक्रम में सभी व्यवसायीगण भी शामिल होंगे

a

Share it on

Leave a Comment

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king