🎪 क्षत्रिय पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर🎪
जिला बालाघाट
पंजि क्र. बी आर-01दि.4/12/1978
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
बालाघाट
~~~~~~~~
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंवार राम मंदिर ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
**************
उमेश देशमुख (अध्यक्ष-पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर) के नेतृत्व में ट्रस्टी सदस्यों व सैकड़ों सामाजिक पंवार बन्धुओं की उपस्थिति में मान. शिवराज सिंह चौहान (मु.मं. मध्य.प्रदेश शासन) के बालाघाट प्रवास के दौरान पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उमेश देशमुख ने बताया की वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र बैहर में नेतृत्व की विफलताओं के कारण अनेकों समस्याएं मुँह बाएं खड़ी हैं जिनका अतिशीघ्र निराकरण किया जाना आवश्यक है। साथ ही ओ बी सी पंवार समाज को उचित नेतृत्व दिया जाना चाहिए। हमने निम्न मांगों
1) पंवार समाज को प्रदेश स्तर पर निगम मंडलों आदि में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
2) ऐतिहासिक पंवार राम मंदिर सिंहद्वार बैहर के जीर्णोद्धार हेतु राशि प्रदान की जाए।
3) अन्य पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के आधार पर पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका में शीर्ष पदों पर प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।
4) बैहर को जिला बनाया किया जाए।
5) उकवा क्षेत्र में महाविद्यालय बनाने की घोषणा की जाए।
के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने विचार कर पूरी करने की बात कही।
🕺🏼 लगते रहे नारे
ज्ञापन सौपने के दौरान उपस्थित बन्धुओं द्वारा राजा भोज की जय, गौरी भाऊ जिंदाबाद, उमेश देशमुख जिंदाबाद, उमेश देशमुख संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे जोर शोर से लगते रहे।
🕴🏻 समाजजन सैकड़ों की संख्या में रहे उपस्थित
सर्किट हाउस के सामने मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपने के अवसर पर , मुख्य रूप से शंकरलाल राहंगडाले (उपध्यक्ष- राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), डॉ. बी एल पटले (सहसचिव-राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), अशोक बिसेन (सहसचिव- राम मंदिर ट्रस्ट बैहर), ट्रस्टी सदस्य नंदलाल पटले, सुरेन्द्र गौतम, खिलेंद्र यदुनंदनसिंह टेंभरे, शंकरलाल बघेले, रमेश एड़े, कुलदीप कटरे, पुष्पराज पारधी आदि व यशवन्त शरणागत (अध्यक्ष- सर्किल कमेटी पोंड़ी), टोपराम राहंगडाले (अध्यक्ष- सर्कल जत्ता), दिनेश चौधरी, मनोज बिसेन, ज्ञानचंद राहंगड़ाले, तुलसीराम बघेले (सचिव- सर्कल लिंगा), कांति चौहान, दिलीप राहंगडाले (अध्यक्ष- राजा भोज युवा संगठन बालाघाट), मनोज भैरम (उपाध्यक्ष- राजा भोज युवा संगठन बालाघाट) , छैयालाल पटले (सचिव- पोंड़ी), शीतल प्रसाद बोपचे (मीडिया प्रभारी, ट्रस्टी बैहर) आदि उपस्थित रहे।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
3 Comments
DILEEP RAHANGDALE / March 12, 2018
जी हां मांग आवश्यक है क्योंकि हमारी जनसंख्या बहुत अधिक है वहां।
शीतल प्रसाद बोपचे / March 12, 2018
बहुत बहुत आभार आदरणीय
जो आपने पंवार समाज बैहर (पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर) की वैचारिक क्रांति के आगाज को अपने ब्लॉग पोस्ट मे स्थान देकर सर्वसामान्य तक पहुंचाकर सम्बल प्रदान किया।
सादर आभार
Pawar Matrimonial / March 13, 2018
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।