अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कु शिवानी पवार –
कु शिवानी पवार विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चयनित
———————————————————————-
भोपाल । स्लोवाकिया ,यूरोप में आयोजित होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चयनित छिंदवाडा जिले के परासिया ब्लाक के उमरेठ की कु शिवानी पंवार दुनिया में अपने देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने जा रही है| उमरेठ की कु शिवानी पवार आगामी 17 से 23 सितंबर 2018 तक स्लोवाकिया यूरोप में होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम से सहभागिता करेंगी । कु शिवानी पवार मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान है जो विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल होने जा रही है |
उल्लेखनीय है कु शिवानी पवार कृषक नंदलाल पवार उमरेठ (परासिया,छिंदवाड़ा) की बेटी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में चार बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। शिवानी को जब तीसरी बाद विदेश में आयोजित स्पर्धा में शामिल होने का पहला अवसर मिला तो उसने रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था । यह पांचवा अवसर है जब स्लोवाकिया (यूरोप) में आयोजित विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी शामिल हो रही है |
उल्लेखनीय है 50 कि ग्रा वर्ग में भारतीय कुश्ती संघ द्वारा कु शिवानी पवार का चयन कर लिया गया है । कु शिवानी पवार ने हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कुमारी सोनिया, कुमारी अंजू और कुमारी मनीषा को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। कु शिवानी पवार मध्यप्रदेश के लिए अब तक एक स्वर्ण, दो रजत एवं 5 कांस्य पदक जीत चुकी है।