क्षत्रिय पवार समाज बैतुल संगठन (10 मार्च 2019) : आदरणीय श्री बाबूलाल कालभोर जी को क्षत्रिय पवार समाज बैतुल संगठन के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुरेश पठारे जी एवं युवा अध्यक्ष अनिल खवसे जी को सर्वसम्मति से चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाये. #जय राजा भोज
जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल की वार्षिक आमसभा १० मार्च २०१९ को कालापाठा पवार समाज के मंगल भवन में सम्पन्न हुई जिसमें सभी की सर्व सहमति से अधिवक्ता श्री बाबूलाल जी कालभोर को अध्यक्ष श्री सुरेश पठाड़े को उपाध्यक्ष श्री अनिल खवसे को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं सभी उपस्थित समाजिक बंधुओं ने एकता का परिचय देते हुए रचनात्मक सकारात्मक सोच के साथ मिलकर समाज के विकास का तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्री किसनलाल बुआडे और श्री राजूगोहिते ने सभी का पुष्पहार से स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। चुनाव प्रक्रिया की वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अवध हजारे जी ने सम्पन्न कराई आम सभा का संचालन शंकर पवार पत्रकार ने किया ।
।। जय हिन्द जय भारत जय हो राजा भोज ।।
।। पवांर एकता जिंदाबाद ।।
क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here
बैतूल – पवांर मंगल भवन में समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रकिया को स्थगित करते हुए सर्वसम्मति से माननीय श्री बाबूलाल जी कालभोर को पवांर समाज जिला बैतूल का अध्यक्ष और सुरेश पठाडे को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। जय हो राजा भोज
क्षत्रिय पवांर समाज के पूर्वज महापराक्रमी राजा भोज की प्रतिमा अभिनन्दन सरोवर के पास दोपहर 3:30 बजे स्थापित की गई है जिसका ” अनावरण ” समयानुसार बाद में तय किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोग उपस्थित थे।
क्षत्रिय पवार समाज का जिलाअध्यक्ष बनने पर ब्लाक घोडाडोंगरी की ओर से ढेरसारी शुभकामनाए