राजा भोज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह | छिंदवाड़ा | 22-01-2018

sammelan-chindwada
  • February 22, 2018 10:00 am
  • वृन्दावन लॉन, झमटा (बिछुआ) छिंदवाड़ा
Facebook Page

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
🏹 पंवार युवा संगठन बालाघाट 🏹
के तत्वाधान में दिनांक
22 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले भव्य
⛳⛳ ⛳ राजा भोज जयंती ⛳⛳⛳
कार्यक्रम को संगठित व सुव्यवस्थित रूप से संचालन के लिए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पूरे जिले में आमन्त्रण व सहयोग की अपेक्षा हेतु विगत कई दिनों से भ्रमण करते हुए आज दिनांक 28 दिसम्बर को उकवा, बैहर, मोहगांव, मलाजखंड, बिरसा, सोनवानी (बंजारी) के स्वजातीय बन्धुओं व स्थानीय संघठनों के आदरणीय पदाधिकारियों जिसमें
👉 उकवा क्षेत्र से
यशवंत शरणागत, दिनेश बोपचे, विजय पटले, नंदलाल पटले, प्रमोद चौधरी, गुलाब चौधरी, सुरेन्द्र गौतम, वीरेंद्र रिनायत, धर्मेन्द्र ठाकरे, डा.चिंतामन बिसेन, रतन लाल रिनायत, प्रेमलाल राणा, सूरजलाल कटरे, छैयालाल पटले, कांती चौहान, परमानंद पारधी, अनिल गौतम, ताराचंद कटरे, दामोदर ठाकरे,
👉 बैहर क्षेत्र से
ढलक राम पटले, जितेंद्र अमुले, मृदुल बिसेन, राजा चौधरी, रामेश्वर कटरे, जानकी प्रसाद बिसेन, डा. बी. एल. पटले, मुकेश कुमार भगत,
👉 मोहगाँव, पौनी, मलाजखंड, बिरसा क्षेत्र से
पुष्पराज पारधी, उमेश देशमुख, प्रहलाद पटले, उमाशंकर बघेल, त्रिलोक तुरकर, खिलेंद्र टेंभरे, हेमेन्द्र क्षिरसागर, मनोज पारधी, योगेश ठाकरे आदि
से संपर्क कर बैठक लेकर उपरोक्त सम्बन्ध में विस्तार से परिचर्चा की और निमन्त्रण पत्र देकर आमंत्रित किया, तथा भारी संख्या में पहुचने का निवेदन किया।
आज संगठन के पदाधिकारी
श्री दिलीप राहंगडाले जी,
श्री मनोज भैरम जी,
श्री राज हरिनखेड़े जी
श्री शीतल प्रसाद बोपचे
भ्रमण संपर्क के लिये साथ थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय राजा भोज

balaghat_22_1

balaghat_22

a

Share it on

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king