श्री बलराम डहारे : उपलब्धियों भरा जीवन
———————————————-
मंडीदीप में श्रीराम जानकी पवार मंदिर के निर्माण से लेकर मंडीदीप समाज संगठन को पूरे समाज में सबसे सक्रिय और सार्थक काम कर दिखाने वाले संगठन के रूप में स्थापित करने वाले और पथ प्रदर्शक रायसेन जिला क्षत्रिय पवार समाज के संरक्षक श्री बलरामजी डाहरे दिनांक 31.7.17 को नगरपालिका से मुख्य लेखाधिकारी के पद सेवा निवृत्त सेवानिवृत्ति के बाद 67 फ़ीट ऊँचा और 35 फ़ीट चौड़ा और 60 फ़ीट लम्बा श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण किया!
श्री बलराम डहारे जी ने अपने कार्यकाल में मंडीदीप में राजा भोज की तर्ज पर 67 फ़ीट ऊँचा और 35 फ़ीट चौड़ा और 60 फ़ीट लम्बा श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण कर राजा भोज के कार्य को आगे बढ़ाया है और समाज संगठन को सम्मानजनक मुकाम पर पहुंचाकर मंडीदीप के समाज सदस्यों का मनोबल बढ़ाया है। मंडीदीप में हर वर्ष गरिमामय आयोजन होते हैं जिसकी गूंज पूरे समाज में दूर दूर तक गूंजती है। अभी हाल ही में सरस्वती जी की आराधना करते राजा भोज की प्रतिमा निर्माण का कार्य किया है। उसकी स्थापना होते ही मंडीदीप समाज का पहला संगठन हो गया जिसमें सरस्वती जी की आराधना करते राजा भोज की प्रतिमा स्थापित हुई। उल्लेखनीय है अभी तक अन्य समाज संगठनों द्वारा राजा भोज की प्रतिमा ही स्थापित की गई हैं। श्री डहारेजी के सेवाकाल में ही मंडीदीप समाज संगठन का विधिवत रजिस्ट्रेशन भी हो चूका है। श्री डहारेजी सेवानिवृत्ति के बाद और अधिक समय समाज सेवा को देकर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है । भगवान् से प्रार्थना है वे श्री डहारेजी को स्वस्थ सुखी व् संपन्न जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करें।
सौजन्य : वल्लभ डोंगरे, सुखवाड़ा ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान,भोपाल
www.pawarmatrimonial.com – महेंद्र डिगरसे । चन्दन पवार