आज (19-dec-2017) यह न्यूज प्राप्त हुई है इसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा धार में राजा भोज की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति रतलाम इसके लिए विगत 10 वर्षों से प्रयास कर रही थी ।
धार में स्थापित होने वाली इस प्रतिमा को लेकर हमने संस्था की ओर से कई उपयोगी सुझाव दिए है लेकिन लगता है कि अभी भी कुछ खामिया/कमियाँ रहने वाली, जिस पर हमारी प्रमुख आपत्ति यह है कि- प्रतिमा खड़ी की बजाय सिंहासन पर बैठी हुई होना चाहिए ताकि लगे कि एक चक्रवर्ती सम्राट की प्रतिमा है।
महाराजा भोज सम्पूर्ण परमार/पँवार वंशजों के लिए आस्था और श्रृद्धा के केन्द्र है इसलिए इनकी गरिमा और गौरव बना रहना चाहिए । संस्था की ओर से हमने सबसे प्रमुख मांग यही रखी थी लेकिन शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए आपके सुझाव आमंत्रित है।-
निवेदक-
नरेन्द्रसिंह पँवार
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति रतलाम।
मोबाइल 92291 95731
मुझे