मंडीदीप में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए आर्थिक सहयोग करने हेतु अनुरोध
———————-
समाज के सहयोग से मंडीदीप में निर्मित हुआ 65 फीट ऊंचा श्री राम जानकी मंदिर
——————
भोपाल। मंदिर समिति द्वारा मंदिर के आसपास धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगी परीक्षा देने हेतु आने वाले समाज सदस्यों और समाज के श्रद्धालुओं के रुकने हेतु धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है।
समाज की शक्ति क्या होती है और समाज के सहयोग से कैसा सृजनात्मक काम होता है इसका जीता जागता उदाहरण है श्री राम जानकी मंदिर मंडीदीप।
“सुखवाड़ा” द्वारा जारी अपील पर समाज सदस्यों द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहयोग से लगभग 2500 स्केयर फीट पर 65 फीट ऊंचा श्री राम जानकी मंदिर मंडीदीप में निर्मित किया गया है। बाद में जारी अपील पर समाज सदस्यों द्वारा प्रदत आर्थिक सहयोग से लंदन म्यूजियम में रखी गई राजा भोज वाग्देवी की प्रतिमा की तर्ज पर निर्मित राजा भोज और वाग्देवी की मूर्ति स्थापित की गई है।
अब मंदिर समिति द्वारा मंदिर के आसपास धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगी परीक्षा देने हेतु आने वाले समाज सदस्यों और समाज के श्रद्धालुओं के रुकने हेतु धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य के लिए आप सभी सुधिजनों से यथायोग्य सहायता करने का अनुरोध है ताकि यह कार्य भी आपके सहयोग से पूरा किया जा सके और इसका पुण्य लाभ भी आपको मिल सके।
आपकी सुविधा के लिए सहयोग राशि भेजने हेतु विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है-
खाता धारी सदस्य का नाम-घनश्याम पवार
खाता क्रमांक- 10687135793
आईएफएससी कोड-
SBIN0006190
बैंक का नाम-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
शाखा का नाम-मंडीदीप
मोबाइल नंबर-9009408298,7974582207
आशा है ,आप अपना स्नेह सहयोग और विश्वास “सुखवाड़ा” के प्रति पूर्ववत बनाए रखेंगे।
सहयोग की अपेक्षा में-
आपका “सुखवाड़ा” ई- दैनिक और मासिक।