Blog

raja-bhoj

22 जन 2018 राजा भोज जयंती पर विशेष –

वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


राजा भोज के चित्र को ध्यान से देखें। माँ वाग्देवी की आराधना में वे लीन हैं। उनके बगल में तलवार लटकी हुई है। कद काठी मजबूत है। शरीर बलिष्ठ है। उनका पूरा व्यक्तित्व ही शिक्षाप्रद है। माँ वाग्देवी की पूजा करना इस बात का प्रतीक है कि हमारी बहन बेटी बहू माँ वाग्देवी स्वरूपा हैं। उनके मान सम्मान की रक्षा करना ही उनकी सच्ची आराधना है। हमारे समाज में पिता बेटी के और भाई बहन के चरण स्पर्श करता है। हमारे घर में लक्ष्मी स्वरूपा लाई जाने वाली बहू के भी ससुर चरण स्पर्श करते हैं। माँ बहन बेटी बहू सरस्वती लक्ष्मी पार्वती स्वरूपा होती हैं। भोज का व्यक्तित्व हमें यही सीख देता है कि जीवन में नारी का सम्मान करने से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है।


राजा भोज के हाथ में जो तलवार है वह कर्म का प्रतीक है।तलवार तत्परता और स्फूर्ति का प्रतीक मानी जाती है। कर्म करके ही जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है। 17 बार सोमनाथ को लूटने वाला गजनवी जब बेशर्मी की सारे हदें पार कर जाता है तब राजा भोज को अपनी तलवार निकालना पड़ता है। बहन बेटियों की आबरू की रक्षा के लिए राजा भोज को तलवार उठानी पड़ती है। मुँह ताकना और हाथ पे हाथ धरे बैठना क्षत्रियों को शोभा नहीं देता। भोज यही सीख देते है कि जरुरत पड़ने पर प्राणों की बाजी लगाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।


राजा भोज कर्म प्रधान विश्व करि राखा के प्रबल समर्थक और सटीक उदाहरण थे। उन्होंने 55 वर्ष की आयु में 84 किताबें और 120 काव्य लिखकर तलवार के साथ कलम को भी साध रखा था। राजा होने के कारण उनपर लक्ष्मी की कृपा तो थी ही सरस्वती और दुर्गा की भी उनपर असीम कृपा थी। वे दूसरों की सहायता करते तो लगता मानो लक्ष्मी ही धन की वर्षा कर रही हो,जब वे लिखते तो लगता मानो सरस्वती ही उनकी कलम में उतर आई हों और जब वे युद्ध के मैदान में होते तो लगता मानो दुर्गा ही उनकी तलवार में उतर आई हों।


उनका स्वस्थ और सुन्दर शरीर यही सन्देश देता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन पाया जाता है। मन को मंदिर की संज्ञा दी गई है। स्वस्थ मन होने पर ही स्वस्थ निर्णय लिए जा सकते हैं। जीवन में उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मान दिया और अपने दरबार में उनको सदैव ही उच्च स्थान प्रदान किया। उनके दरबार में सदैव उच्च कोटि के विद्वानों की परिचर्चाएं आयोजित हुआ करती थीं। दक्षिण से 400 विद्वानों को अपने दरबार में स्थान देकर उन्होंने यही बताने की कोशिश की कि प्रतिभाओं के सम्मान और उनके सानिध्य में ही जीवन का सच्चा विकास संभव है।

राजा भोज द्वारा 1000 वर्ष पूर्व विज्ञान, तकनीकी,यांत्रिकी, ज्योतिष आदि का इतना विकास कर लिया गया था कि आज का जीवन भी उनके जीवनकाल के समय से काफी पीछे का प्रतीत होता है। उनका विकसित जीवन हमें जीवन में नवीन ज्ञान तकनीकी को यथोचित स्थान देने की सीख देता है।समय के साथ चलने के लिए हमें लीक से हटकर अपने जीवन में आवश्यक सुधार लाने और अपनाने की सीख देता है।

हमें चाहिए कि रूढ़िवादिता, अन्धविश्वास,कुरीति,मृत्युभोज,दहेज़,बलि प्रथा,चुट्टी आदि आदिम काल से चली आ रही कुरीतियों और परम्पराओं को त्यागकर नवीन को धारण कर अपने स्वस्थ सुखी और सुविकसित जीवन की नींव रखें। राजा भोज जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम आडम्बर से बचकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास करेंगें। केवल राजा भोज के चित्र पर माला और पुष्प चढ़ाकर,जय राजा भोज के नारे लगाकर,फेसबुक पर जय राजा भोज लिखकर या एक दिन आयोजन में भीड़ का हिस्सा बनकर भोज जयंती मनाना महज औपचारिकता होगी।

-वल्लभ डोंगरे,सुखवाड़ा, सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।

raja

rajabhoj jayanti sarni-compressed

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधुओं  दिनांक २२.१.२०१८ दिन सोमवार को परमप्रतापी राजा भोज जंयती बंसत पंचमी के पावन अवसर पर प्रातः८.३० मंगल भवन बगडोना में अपने अपने वार्ड प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर राजा भोज की जंयती मनाने हेतु उपस्थित होकर विशाल शोभायात्रा जिला मुख्यालय बैतूल चलो बैतूल चलो..

जिसमें आप सभी मित्रों एवं सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैतूल शोभायात्रा में शामिल होने में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर संगठन की एकता का परिचय देवें आपका अपना बाबुराव ढोले अध्यक्ष क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता..!!!

sarni_news1

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रतिनिधियों को बड़े हर्ष के साथ बंधुओं को सूचित किया जाता है कि  दिनांक ५.१.२०१८,११.१.२०१८ में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय में निर्माणाधीन पवार समाज मंगल भवन के लोकार्पण के अवसर पर श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा एवं परमप्रतापी राजा भोज जंयती युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह,का आयोजन किया जाना है बंसत पंचमी के अवसर पर  जनवरी माह में राजा भोज जंयती एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन १८ मार्च से २५ मार्च तक श्रीमद्भागवत पुराण कथा प्रारम्भ, सामूहिक विवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बगडोना में नवनिर्मित मंगल भवन के परिसर में आयोजित कार्यकृम की जानकारी प्रदान की जावेगी  आप सभी से निवेदन है कि तन,मन,धन से सहयोग प्रदान कर मार्गदर्शन देवें जिसमें आप सभी मित्रों एवं सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि अपने अपने वार्ड प्रतिनिधियों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम का प्रचार करने में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर मार्गदर्शन देवें आपका अपना बाबुराव ढोले अध्यक्ष क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता |
bhagwat-sarni

Pawar Matrimonial sarni

आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी समय में राजा भोज जंयती युवक-युवती परिचय सम्मेलन वार्षिक स्नेह सम्मेलन सामूहिक विवाह, धार्मिक आयोजन के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में  दिनांक २९.१२.२०१७ दिन शुक्रवार को शाम ६बजे से निमार्णाधीन पवार समाज मंगल भवन हवाई पट्टी बगडोना में आवश्यक बैठक रखी गई है साथ ही मंगल भवन के कार्य को गति देने के लिए नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य की गति को तीव्र करने के लिए ज्ञापन सौंपना इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा होना है आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में अपने अपने वार्ड प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर मार्गदर्शन देवें समय का विशेष ध्यान रखें २२जनवरी को राजा भोज जंयती है आपका अपना अमुल्य समय निकाल कर सहयोग प्रदान करने का प्रयास करें आपका अपना बाबुराव ढोले अध्यक्ष क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी एवं समस्त पदाधिकारीगण |

Pawar Matrimonial sarni news

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधुओं श्री रमेश चौधरी एवं सुरेश चौधरी ने अपनी माता जी के श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में मृत्यु भोज न कराकर संगठन को १०००० गरीब कन्या के विवाह हेतु संगठन को प्रदान किया अनुकरणीय पहल के लिए समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक पदाधिकारीगण सभी मित्रों की ओर से साधूवाद सभी समाज संगठन के लिए प्रेरित करने वाला कार्य |

26000938_157514445022418_7931741869547936212_n

raja bhoj pawar

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधुओं आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी समय में राजा भोज जंयती युवक-युवती परिचय सम्मेलन वार्षिक स्नेह सम्मेलन सामूहिक विवाह, धार्मिक आयोजन के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में  दिनांक २९.१२.२०१७ दिन शुक्रवार को शाम ६बजे से निमार्णाधीन पवार समाज मंगल भवन हवाई पट्टी बगडोना में आवश्यक बैठक रखी गई है |

साथ ही मंगल भवन के कार्य को गति देने के लिए नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य की गति को तीव्र करने के लिए ज्ञापन सौंपना इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा होना है आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में अपने अपने वार्ड प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर मार्गदर्शन देवें समय का विशेष ध्यान रखें २२जनवरी को राजा भोज जंयती है आपका अपना अमुल्य समय निकाल कर सहयोग प्रदान करने का प्रयास करें आपका अपना बाबुराव ढोले अध्यक्ष क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी एवं समस्त पदाधिकारीगण|

WE ARE AN ENTREPRENEUR OF "I-DIGIT SOFTWARE" OUR VISION IS TO HELP PAWAR MEMBERS TO FIND THEIR LIFE PARTNER...

786 satta king