बैतूल जिले के पवार समाज के कक्षा दसवीं एवं 12वीं के 75% एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को 30 जून 2019 को पवार समाज के मंगल भवन कालापाठा में सम्मानित किया जाएगा
जिसके लिए पवार समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे वर्ष 2018-19 मे 75% एवं अधिक अंक वाली अंकसूची 20 जून 2019 तक निचे गया फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते है !!!
जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल की वार्षिक आमसभा १० मार्च २०१९ को कालापाठा पवार समाज के मंगल भवन में सम्पन्न हुई जिसमें सभी की सर्व सहमति से अधिवक्ता श्री बाबूलाल जी कालभोर को अध्यक्ष श्री सुरेश पठाड़े को उपाध्यक्ष श्री अनिल खवसे को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं सभी उपस्थित समाजिक बंधुओं ने एकता का परिचय देते हुए रचनात्मक सकारात्मक सोच के साथ मिलकर समाज के विकास का तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्री किसनलाल बुआडे और श्री राजूगोहिते ने सभी का पुष्पहार से स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। चुनाव प्रक्रिया की वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अवध हजारे जी ने सम्पन्न कराई आम सभा का संचालन शंकर पवार पत्रकार ने किया ।
।। जय हिन्द जय भारत जय हो राजा भोज ।।
।। पवांर एकता जिंदाबाद ।।
क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here
बैतूल – पवांर मंगल भवन में समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रकिया को स्थगित करते हुए सर्वसम्मति से माननीय श्री बाबूलाल जी कालभोर को पवांर समाज जिला बैतूल का अध्यक्ष और सुरेश पठाडे को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। जय हो राजा भोज
क्षत्रिय पवांर समाज के पूर्वज महापराक्रमी राजा भोज की प्रतिमा अभिनन्दन सरोवर के पास दोपहर 3:30 बजे स्थापित की गई है जिसका ” अनावरण ” समयानुसार बाद में तय किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोग उपस्थित थे।
क्षत्रिय पवार समाज का जिलाअध्यक्ष बनने पर ब्लाक घोडाडोंगरी की ओर से ढेरसारी शुभकामनाए
]>
sukhwada jan -सुखवाड़ा जन.2019
क्षत्रिय पवार समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :Register Here
भोपाल। अपने विकासशील समाज में ई पत्रिका प्रकाशित कर उसके देश- विदेश में एक सम्मानजनक पाठक वर्ग तैयार कर लेना “सुखवाड़ा” के लिए बेहद सुखद और संतोषप्रद अनुभव रहा है। सुखवाड़ा के रिश्तों पर केंद्रित अंक और विशेषांक जैसे माँ ,पिता ,भाई ,बहन ,पत्नी ,बेटा ,बेटी , विवाह,कृषि ,पवारी मुहावरें ,पवारी लोकोक्ति ,पवारी पहेलियाँ ,विवाह गीत ,बोली भाषा , पवारी परंपरा और संस्कृति आदि इतने लोकप्रिय और संग्रहणीय बन पड़े हैं कि समाज सदस्यों से ज्यादा उन्हें अन्य समाज सदस्यों और विकसित समाजों द्वारा सराहा गया और उसकी विषय वस्तु और सामग्री को जस का तस प्रकाशित कर सुखवाड़ा का मान बढ़ाया गया । इसके अंकों से शोधार्थियों को शोध सामग्री संजोने में सुविधा हुई और जो अपने घर परिवार से दूर रह रहे थे उन्हें समाज और संस्कृति की सीधी जानकारी मिलती रही। इसके विवाह विशेषांकों से कई जोड़े विवाह सूत्र में बंधे और कई जोड़ों को वैवाहिक जीवन जीने का सम्बल मिला। जो जोड़े तलाक की कगार पर खड़े थे वे इसकी पोस्ट से प्रभावित होकर पुनः वैवाहिक जीवन जीने हेतु तैयार होते देखे गए।
20 सालों के इस सफर में “सुखवाड़ा” सदैव सुख बाँटता रहा, निःशुल्क पाठकों तक पहुँचता रहा ,पर अब निःशुल्क प्रकाशन कर पाना और प्रकाशन का व्यय भार उठा पाना संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है अतः इसे जनवरी 2019 से सशुल्क किया जा रहा है। इसका वार्षिक शुल्क मात्र 100 रूपये किया जा रहा है। आशा है ,सुखवाड़ा को अपने पाठकों का प्रेम पूर्ववत प्राप्त होता रहेगा और इसकी सदस्यता ग्रहण कर इसे आगे बढ़ाने और जारी रखने में वृहत पाठक वर्ग रूचि लेकर इसे निर्बाध रूप से जारी रखने में अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा।
अब जनवरी 2019 से इसे सुखवाड़ा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों के साथ ही साझा किया जायेगा। वृहत पाठक वर्ग को इससे होने वाली असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। कृपया सहयोग और स्नेह बनाये रखने का अनुरोध है। सादर।
आपका “सुखवाड़ा”
]>समृद्धि के पथ पर बढ़ते समाज में हमारे व्यापारी बंधुओ का विकास अन्य समाजो की तरह तेजी से नहीं हो पा रहा है न ही हम पवार समाज व्यापार के क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान स्थापित कर पाए है.. कही न कही हमारी समाज का व्यापारी वर्ग आकार में विशालकाय होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है और जिसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा उन्नत बनाना होगा.. क्योकि हम सभी के परिवारों से कोई न कोई तो अवश्य ही व्यापार से जुड़ा हुआ है .. तो हम सब को आगे आना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा और समाज के व्याप्परी वर्ग को समृद्ध और विकासशील बनाना होगा !!
www.bhojvyapaar.com एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत व्यवसायी बंधू चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी अपनी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी चाहे वो कोई सेवा / वस्तु (product / service) हो क्षेत्रवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन अस्तित्व में ला सकते है.. जिससे उनके बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कही से भी जानकारी देखकर उनसे संपर्क कर सकता है और दी जाने सर्विस का उपयोग कर सकता है इस तरह व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार को सुदृढ़ बनाने में सकारत्मक सहयोग और समृद्धि मिलेगी !
www.bhojvyapaar.com इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको सम्बंधित व्यक्ति जो आपसे सर्विस लेना चाहे आपकी सर्विस और क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से किसी भी समय किसी भी क्षेत्र से ढूंढ सकता है और आपके दिए गए सम्पर्क जानकारी : मोबाइल/ फ़ोन / ईमेल/ व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर सकता है ! इस प्रकार आपकी जानकारी और आपके बिज़नेस का दायरा किसी एक क्षेत्र में सिमित न रहकर बढ़ता जायेगा !
सभी सामाजिक व्यक्ति अपने समाज के व्यापारी वर्ग की कैसे सहायता कर सकते है : एक सामाजिक व्यक्ति होने के दायित्व के साथ हम सिर्फ इतना करे की जब भी हमें किसी भी प्रकार की service / product लेना हो तो एक बार जरूर देखे की अपने क्षेत्र में हमारा कोई व्यक्ति यह service / product का बिज़नेस कर रहा हो तो उससे जरूर संपर्क करे .. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल जो आमतौर हम सभी उपयोग करते है www .bhojvyapaar .com पर जाये ..
1 . अपनी सर्विस चुने
2 . अपने क्षेत्र चुने
3 . सर्च करे
और सम्बंधित व्यक्ति से service / product की जानकरी प्राप्त करले !!
समस्या : समाज के व्याप्परी वर्ग के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्यों ???.. क्योंकि हमे अपने आसपास के अपने समाज के लोगो की ही पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती की कोईयन सा व्यक्ति किस प्रकार का व्यवसाय करता है .. या पता हो भी तो उनसे किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पता है .. इस स्थिति में हम सभी न चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते है और अपने किसी समाजिक व्यापारी भाई का नुक्सान करा देते है .. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की समस्त जानकारी क्षेत्रवार होगी जिससे सभी को लाभ होगा और आपसी सामजस्य समाज में लेनदेन और सहयोग की भावना को बल मिलगा !
हमारा उद्देश्य : समाज के विभिन्न क्षेत्रो के समाजिक व्यक्ति और समाज के व्यवसायी बंधुओ के आपसी लेनदेन बढे हम सब मिलकर प्रयास करे की समाज के बीच service / product लेने का प्रयास करे जिससे हमारे व्यापारी वर्ग भी सुदृढ़ हो उनका परिवार भी समृद्ध हो और समाज के बीच service / product लेने सामाजिक सरोकार भी बढ़े.. सबका विकास होगा तभी समृद्ध समाज होगा !
हमारे वर्तमान कार्यक्षेत्र और सेवाएं :
Areas : BHOPAL, MANDIDEEP,BUDHNI,HOSANGABAD,SARNI,BETUL,MULTAI,CHHINDWARA,NAGPUR,BALAGHAT,JABALPUR,INDORE etc..!
Services/product : किसी भी प्रकार की service / product / business को ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जा जायेगा ! (ex : Photographer, DJ, Tent, Catering, Repair Shop, Car service, Life insurance, Motor Insurance, Builders, Constructors, Tutor, School, College, Doctor- Clinik, Hospital, Shop, Carpenter, Electrician, Plumber, Cleaner, Driver, Helper, Mechanics, Medical shop, workers, Beauty Parlors, yoga, Brokers, Finance, Decorators, Lighting, Printing , sales and support etc..)
Register and become BHOJ Vyapaari
Please contact for Registration : Mahendra Digarse -8880842536 & Chandan Pawar – 8880842536
Jai raja BHOJ
]>आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति मे10:00 मंदिर में आरतीकर स्नेह पर्वस्थल पर माॅ वाग्देवीजी एवं उनके वरदपुत्र एवं क्षत्रिय पवार परमार समाज के कुलभूषण श्रीमंत राजाभोजजी के समक्ष दीपपर्ज्जवलीत कर पूजन वंदन कर अतिथिसत्कार से कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।
संक्षिप्त कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम के साथ आमंत्रित अतिथियों के उद्बोधन व प्रोत्साहन पुरुस्कारो का वितरण आदि शामिल हैं।समय 2:30 से स्नेह भोजन प्रारंभ किया जावेगा ।
अतः अतिथिगण एवं अन्य सामाजिक भाई बहनों से अनुरोध हैं कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर धार्मिक एवं अपने सामाजिक कार्यक्रम का आनन्द उठाये। “बलराम डाहरे संरक्षक क्षत्रिय पवार वैभव संगठन मंडीदीप”
]>
पुनर्विवाह में समस्या : समाज में अब तक कोई भी एक एकीकृत प्रणाली विकसित नहीं है जहा पुनर्विवाह सम्बन्धी युवक युवतियो की जानकारी मिल सके..इसके अलावा क्षेत्रवाद की समस्या भी जिससे जानकारी का आदान प्रदान नहीं हो पाता और रिश्ते नहीं बन पाते..समाज के ऐसे परिवारजन या व्यक्ति (युवक -युवतिया) जिनके जीवनसाथी की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी और वजह से अपने जीवनसाथी से भिन्न एकल जीवन यापन करने पर विवश है..कभी कभी परिवार या व्यक्ति पुनर्विवाह करने चाहते है किन्तु कुछ सामाजिक परिस्थितियों की वजह से खुलकर अपनी बात कह नहीं पाते ऐसे में हमारे परिवार की बहन बेटीया या युवक युवतिया जिनका जीवन सुधर सकता है वो जानकारी के आभाव में अपना जीवन न चाहते हुए भी इसी तरह बिताने पर विवश हो जाते है !!
समाधान : पवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निवासरत परिवारों में ऐसे भाई बहिन जो अपने जीवन की नयी शुरुवात करना चाहते है उन्हें पवारमट्रीमोनिअल एक सामूहिक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है जिससे पुर्नविवाह समबन्धित सदस्य अपनी जानकारी हमें दे सकते है और हम ऐसे सभी सदस्यों जो विभिन्न क्षेत्रो से होंगे उन्हें अपना जीवनसाथी तलाशने में सहायक भूमिका अदा कर पुर्नविवाह समबन्धित सदस्यों की जानकारी साझा की जाएगी!!
नोट : जो व्यक्ति अपनी किसी निजी कारणों से सामूहिक मंच पर जानकारी साझा नहीं करना चाहते..वो अपने बच्चो या अपनी जानकारी सीधे हमसे संपर्क करके विचार विमर्श कर सकते ..आपका पूरा सहयोग किया जायेगा !!
पुनर्विवाह सबंधित सामाजिक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जानकारी दिए गए लिंक पर जाकर प्रदान करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/
नोट : सभी सामाजिक बंधुओ से विनम्र निवेदन है की.. हो सकता है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण ना हो किन्तु अपने समाज में, या अपने रिस्तेदारो या फिर किसी परिचित के घर परिवार भाई बहन या बच्चो के लिए जो अपनों के जीवन को फिर नयी शुरुवात देना चाहते हो उनके लिए जानकारी अत्यंत उपयोगी हो सकती है.. कृपया समाजहित में सहयोग करे.. अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये शेयर करे!!
]>एक तरफ अपना समाज तरक्की कर रहा है एक नयी उचाईयों तक पहुंच रहा है अपने “राजा भोज के वंशज” होने पे बड़ा फक्र होता है लेकिन दूसरी और समाज के कुछ कड़वे सच भी है जिन्हे हम देखना नहीं चाहते | उनसे आँखें मिलाता हूँ तो परेशान हो जाता हूँ | वैसे हमारा सीधे लेना देना नहीं है हम ही इस बारे में क्यों सोचें हमारी ज़िन्दगी तो ठीक ठाक चल रही है हमें क्या फर्क पड़ता है – लेकिन फर्क पड़ता है | हम भी तो इसी समाज का एक हिस्सा हूँ | हर बात के हमसे आपसे होकर ही तो गुजरती है … आज अगर राजा भोज ज़िंदा होते तो हम उन्हें क्या जवाब देते |||
समाज में विधवाओं की दशा आधुनिक काल में भी बड़ी शोचनीय है । अतः विधवा पुनर्विवाह की समस्या किसी न किसी रूप में अब भी उपस्थित है अपने समाज में जिसे मिलकर दूर करने का मिलकर प्रयास करना है |
पुनर्विवाह इच्छुक समाज का व्यक्ति इस लिंक पर जा के अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे : http://www.pawarmatrimonial.com/register/
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन अवं प्रोफाइल डिटेल्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हमारे द्वारा भेज दी जाएगी |
आपको पावरमैट्रीमोनिअल के व्हाट्सअप्पग्रूप में जोड़ लिया जाएगा जिसमे वैवाहिक जानकारी शेयर की जाती है |
]>कि वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के जिन भी बंधुओं ने एवं बहनों ने फॉर्म जमा किए हैं एवं 3 के उनके प्रशिक्षण हेतु संगठन तक नाम की जानकारी देवें ताकि आप सभी को 1 नवंबर से शाम 6:30 से 7:30 प्रशिक्षण दिया जा सके जिन भी शिक्षक शिक्षिकाओं के संपर्क में हमारे स्वजाती भाई बंधु एवं अन्य सभी लोग भी हैं
उनके नाम संगठन तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि उन्हें समाज की ओर से प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके आप सभी से मेरा निवेदन कि जहां भी आपको जानकारी हो जिन लोगों ने भी फॉर्म भरे हैं वह संगठन तक उनके नाम पहुंचाने का कष्ट करें धन्यवाद आपका अपना बाबूराव ढोले अध्यक्ष प्रशिक्षण हेतु जो भी शिक्षक बंधु भाई बहन समय दान करने के इच्छुक है
अपना नाम संगठन तक देवें। समयदानी शिक्षक श्री मनोज परिहार,सी.कडवे,राजू खवसे ,अजय हजारे के वी आज 1.11.2018 को भव्य शुभांरभ किया गया आप सभी सादर आमंत्रित है दुसरा दिन 2.11.2018 ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवें व सुझाव भी प्रदान करे
]>Click here to Download Sukhwada Sept-2018